टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसंबर)

हर युवा को बेहतर रोजगार हमारी प्राथमिकता: कलेक्टर
  • युवतियों की उपस्थिति सुखद संयोग: एस.पी.
  • मेले में आई 4 कंपनियाँ, रोजगार मेला संपन्न

tikamgarh news
टीकमगढ़, 29 दिसंबर 2013। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जिले के हर युवा को उसकी योग्यतानुसार बेहतर रोजगार मिले यह हमारी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा जिले में रोजगार के अवसर उस अनुपात में नहीं हैं जिस अनुपात में युवा शक्ति है । आपने कहा यदि बेहतर भविष्य के लिए पलायन किया जाये तो उसे गलत नहीं माना जायेगा । उन्होंने कहा इसलिए मेले आई कंपनियों में युवा अपनी योग्यता एवं रूचि अनुसार रोजगार प्राप्त करें तथा प्रगति करें । डाॅ0 खाडे ने आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर ये विचार व्यक्त किये ।

युवा प्रशिक्षण प्राप्त करें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं है । उन्होंने कहा आज भी शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में प्रशिक्षित लोगों की कमी से अनेक स्थान रिक्त हैं इसलिए अधिक से अधिक युवा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त करें जिससे उन्हें बेहतर अवसर मिले सकें ।  

युवतियों की उपस्थिति सुखद संयोग: एस.पी.
इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह ने कहा कि रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवतियां भी आई हैं जो सुखद संयोग है । उन्होंने कहा युवतियां भी विकास की मुख्य धारा से बड़ी संख्या में जुड़ रही हैं जो बेहतर भविष्य का सूचक हैं ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला रोजगार अधिकारी श्री डी.के. ठाकुर ने रोजगार मेले के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया कि मेले में 4 प्रायवेट कंपनियों एस.ई.एल. मेन्युफक्चरिंग कं.लि. सीहोर, म.प्र., एल.एण्ड टी. कंस्ट्रक्सन अहमदाबाद, शिवशक्ति बाॅयोटेक सागर तथा तारा लाईवलीहुड, ओरछा द्वारा प्रशिक्षु, फील्डवर्कर, फार्मवर्क, कारपेंटर, बार बेण्डर, मेशन/कारीगर,  इलेक्ट्रिशियन पदों पर 200 महिला एवं 400 पुरूष आवेदकों की भर्ती साक्षात्कार लेकर की जा रही है । आपने बताया कि जिन युवाओं को अपनी रूचि का रोजगार नहीं मिल पायेगा वे अपना पंजीयन प्रशिक्षण हेतु करायें जिससे उन्हें भी बेहतर रोजगार मिल सके । उन्होंने बताया कि प्रारंभिक 2 घंटों में 326 युवाओं ने पंजीयन कराकर काउंसलिग प्राप्त कर रोजगार हेतु साक्षात्कार दिये हैं । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया । इस अवसर पर एल.बी.एम. श्री जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन.नीखरा, उप संचालन सामाजिक न्याय श्री आर.के. खरे तथा संबंधित अधिकारी एवं कंपनियों के अधिकारी तथा युवक एवं युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सेडमेप के श्री अरूण गुप्ता ने किया ।

टी.एल. की बैठक आज 

टीकमगढ़, 29 दिसंबर 2013। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता में 30 दिसंबर दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से टी.एल. की बैठक आयोजित की गई है । यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

निःशक्तों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित

tikamgarh news
टीकमगढ़, 29 दिसंबर 2013। सामाजिक न्याय विभाग के तत्वाधान में एडिप योजनान्तर्गत निःशक्तजनों के लिए कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण शनिवार को नगरपालिका प्रागंण टीकमगढ़ में शिविर आयोजित कर किया गया । भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय के सहयोग से मोबिलिटी एड संेटर द्वारा जिले में सामाजिक न्याय विभाग एवं नगर पालिका परिषद् द्वारा 70 निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग उपकरण मौके पर ही बना कर वितरित किए गए । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश गिरी गोस्वामी ने सभी निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग उपकरण एवं 22 व्हील चेयर, 40 वैसाखी तथा 15 कृत्रिम पैर और 20 श्रवण यंत्रों का वितरण किया । शिविर में आये निःशक्तों का डाॅ0 के.पी. नाग द्वारा परीक्षण किया गया तथा शिविर में उपस्थित हुए सौ निःशक्तों का पंजीयन किया गया । इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार खरे उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग, नगर पालिका सी.एम.ओ. श्री हरिहर गंदर्भ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

क्षेत्र के विकास हेतु सतत् प्रयास करूंगा: विधायक श्री जैन 
  • गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर विकास को नई ऊंचाईयां प्रदान करें: कलेक्टर 
  • गढ़कुण्डार महोत्सव प्रारंभ 

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनिल जैन ने कहा कि गढ़कुण्डार क्षेत्र के विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील रहँूगा। उन्होंने कहा मैं अपनी विधायक निधि से पांच लाख रूपये का प्रथम चैक इस क्षेत्र में विकास के लिए ही दूंगा । श्री जैन ने 27 दिसंबर को देर शाम गढ़कुण्डार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ये विचार व्यक्त किये । उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 27 से 29 दिसंबर तक महाराज खेत ंिसंह खंगार की जंयती के उपलक्ष्य में गढ़कुण्डार महोत्सव को आयोजित किया जाता है । 

गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर विकास को नई ऊँचाईयां प्रदान करें: कलेक्टर 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि हमारे युवा गढ़कुण्डार के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर विकास को नई ऊचाईयां प्रदान करें। उन्होंने कहा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास कर इसे प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे पूरे वर्ष यहां पर्यटक आ सकें। आपने कहा कि क्षेत्र के इतिहास और संस्कृति को संरक्षित कराया जायेगा जिससे लोगों को इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके । उन्होंने कहा जिला प्रशासन क्षेत्र के विकास में अपना पूरा सहयोग देगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह, जनप्रतिनिधि एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री उदय सिंह पिंडारी ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन श्री उदय सिंह पिंडारी ने किया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ गजानन माता एवं महाराज खेत सिंह खांगार के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर अतिथियों को साफा बांधकर एवं तलवार भेंटकर उनका सम्मान किया गया ।इस अवसर पर श्री फूल सिंह मांडेर एवं साथी भोपाल के दल द्वारा बंुदेली गायन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात श्री राजेन्द्र सिंह खजुराहो के दल द्वारा बंुदेली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।  

बैठक 31 को 

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। आदिम जाति कल्याण विभाग के संयोजक श्री आर.आर. शुक्ला ने बताया है कि अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 23 की उपधारा एक तथा भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 13.5.95 के अनुसार जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 31 दिसंबर 2013 को सांय 5 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता में होगी। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।

स्पेशल समरी रिवीजन 2014 की समीक्षा बैठक संपन्न 

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ श्री अमित श्रीवास्तव, सिस्टम एनालिस्ट द्वारा स्पेशल समरी रिवीजन 2014 (मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014) एवं स्वीप प्लान की समीक्षा बैठक आज प्रातः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई । बैठक में जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाईजर, बी.एल.ओ. एवं स्वीप पाटर्नर विभाग महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला एम.एस.एस., एन.सी.सी. स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण एवं जनसंपर्क विभाग शामिल हुये। बैठक में मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटि राहित एवं संशोधित करके महिला मतदाताओं, युवाओं एवं एक जनवरी 2014 को 18 पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही जिले में महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी तथा महिलाओं एवं युवाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान केंद्र बार शत-प्रतिशत मतदाता फोटो परिचय पत्र बनवाने, मतदान केंद्र स्तर पर बी.एल.ओ., आॅगनवाड़ी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पदस्थ कर्मचारियों की स्वीप कमेटी गठित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जिले में चल रहे स्वीप प्लान कार्यक्रम एवं समरी रिवीजन 2014 की विधानसभवार समीक्षा की गई । इस अवसर पर जिले की स्वीप गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली गई ।

शालायें प्रातः 8 बजे से खुलेंगी, कलेक्टर ने दिये निर्देश 

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशानुसार शालाओं के खुलने का समय बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि मौसम में आई अचानक शीतलहर को देखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय (प्राथमिक से लेकर उमावि तक) विद्यालयों के प्रथम पाली का खुलने का समय आगामी आदेश तक प्रातः 7 बजे के स्थान पर प्रातः 8 बजे से नियत किया गया है। द्वितीय पाली के विद्यालयों का समय यथावत रहेगा । 

भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार 

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। जिले के भूतपूर्व सैनिक को सूचित किया गया है कि जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत विद्युत विभाग में सुरक्षा गार्ड के लिए तौर अस्थाई रूप से कार्य करना चाहते है वह शीघ्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क करें । सेवा की शर्ते व वेतनमान डी.जी.आर. के द्वारा निर्धारित की गई राशि के तहत एवं अनुबंध शर्तो के अनुसार होगी । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिको को अपने सर्विस रिकाॅर्ड व आवेदन के साथ इसी माह कार्यालय में पेश होने हेतु सूचना दी है । सेवा की आयु सीमा विभाग द्वारा निर्धारित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टीकमगढ़ का दूरभाष क्र0 07683-240709 है । 

रोजगार मेला आज 

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। शासन की जाॅबफेयर योजनान्तर्गत जिला रोजगार कार्यालय टीकमगढ़ द्वारा 29 दिसंबर 2013 को जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट टीकमगढ़ में एक जाॅबफेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रायवेट कंपनियों (एस.ई.एल. मेन्युफक्चरिंग कं.लि. सीहोर, म.प्र., एल.एण्ड टी. कंस्ट्रक्सन अहमदाबाद, शिवशक्ति बाॅयोटेक सागर) द्वारा प्रशिक्षु, फील्डवर्कर, फार्मवर्क कारपेंटर, बार बेण्डर, मेशन/कारीगर,  इलेक्ट्रिसियन पदों पर 200 महिला एवं 400 पुरूष आवेदकों की भर्ती साक्षात्कार लेकर की जायेगी। जिले की समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के 5वीं, 10वीं, 12वीं, बी.ए. पास 18 से 35 वर्ष आयु के आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस रोजगार मेले में अपने अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई.डी., राशन कार्ड आदि लेकर उपस्थित होकर जाॅबफेयर का लाभ उठायें।

दावे-आपत्तियां आमंत्रित

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि आरसीएच एन.आर.एच.एम. अंतर्गत महिला पोषण प्रशिक्षण एक पद एवं संविदा लैब टैक्निीशियन 14 पद हेतु प्रोवीजनल दावे आपत्ती हेतु सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा नोटस बोर्ड पर चस्पा किया गया है । जारी दिनाॅक 26.12.2013 एवं दावे आपत्ती हेतु प्रस्तुती हेतु अंतिम दिनाॅक 06.01.2014 निर्धारित की गई है। आवेदन जमा करने हेतु स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़, संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन, टीकमगढ़ है ।

बैठक 2 जनवरी को 

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि 19 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है । अतः अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु 2 जनवरी 2014 को जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जा रहा है । सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 28 दिसंबर 2013। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: