उत्तराखंड की विस्तृत खबर (28 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (28 दिसंबर)

वन वे व्यवस्था पर शासन की लालबत्ती के बाद कप्तान कोपभवन में

uttrakhand map
देहरादून, 28 दिसम्बर । वन वे यातायात व्यवस्था पर जनपद के पुलिस कप्तान केवल खुराना को प्रदेश के मुख्य सचिव सुभाष कुमार द्वारा दिखाई गई लालबत्ती के बाद जनपद के पुलिस कप्तान तीन दिनों के कोपभवन पर चले गए हैं। बताया जा रहा है सोमवार तक केवल खुराना अवकाश पर चले गए हैं और उनकी नाराजगी शासन से खुलकर नजर आती दिख रही है। केवल खुराना ने अपना चार्ज जनपद के एसपी सिटी नवनीत भुल्लर को सौंप दिया है। वहीं वन वे व्यवस्था को लेकर चर्चाएं हैं कि कुछ शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए इस व्यवस्था को लागू किया गया था, लेकिन इसकी भनक शासन को लगते ही शासन ने वन वे व्यवस्था पर रोक लगा दी। बीते कई दिनों से घण्टाघर से मसूरी रोड़ की तरह वन वे व्यवस्था के ट्रायल को लेकर यातायात अभियान जारी था, जिसका देहरादून की जनता के साथ-साथ व्यापारियों ने भी खुलकर विरोध किया था। विरोध की आवाज शासन के कानों में पहुंची तो मुख्य सचिव ने जनपद के पुलिस कप्तान केवल खुराना को वने वे व्यवस्था समाप्त करने के निर्देश तत्काल प्रभाव से दिए, जबकि जनपद के पुलिस कप्तान वन वे व्यवस्था को लागू कर अपनी जिद पर अड़े थे, लेकिन कप्तान की जिद को शासन ने ठेंगा दिखाते हुए बैकफुट पर लौटा दिया। कप्तान के बैकफुट पर जाने के बाद शुक्रवार को वन वे व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गई और देहरादून का ट्रैफिक पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलना शुरू हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के पुलिस कप्तान को उत्तराखण्ड के एक राजनेता का संरक्षण पूरी तरह प्राप्त है और इसी संरक्षण के चलते जनपद के पुलिस कप्तान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू को भी नजरअंदाज करते नजर आते हैं। इसके साथ ही पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी एसएसपी से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके चलते माना जा रहा है जल्द ही एसएसपी केवल खुराना की विदाई हो सकती है। पूर्व में भी एसएसपी केवल खुराना की हटने की चर्चाएं पुलिस महकमें में तेजी से दौड़ी थी, लेकिन बाद में यह चर्चाएं भी तेजी से निकलकर सामने आई कि फिलहाल कप्तान पद पर बने रहने का आर्शिवाद एक बार फिर राजनेता ने केवल खुराना को दे दिया है, इसके पीछे हर महीने थानों से एकत्र होने वाला धन भी मुख्य कारण बताया गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि किन थानों से धन की वसूली हर महीने की जाती है, ऐसी चर्चाएं महकमें में तेजी से दौड़ रही है कि देहरादून जनपद का हर थाना पुलिस कप्तान को महीना पहुंचाता है और जिस थाने से महीना नहीं पहुंचता, वहां के थानेदार को हटाने का फरमान भी सुना दिया जाता है। केवल खुराना के कार्यकाल में दर्जनों पुलिस कर्मचारियों पर लाईन हाजिर की कार्यवाही की जा चुकी है, जिससे पुलिसकर्मी भी नाराज बताए जा रहे हैं, लेकिन शासन स्तर से जिस तरह वन वे व्यवस्था को लागू करने का फरमान सुनाया गया है, उसके बाद से ही जनपद के पुलिस कप्तान तीन दिन के अवकाश पर कोपभवन में चले गए हैं। 

तर गले के साथ नए साल का जश्न मनानें को भूल जाइए!  
  • पुराने शातिरों की हरकतों पर बढ़ी निगहबानी 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नए साल को जश्न के तौर पर मनाने वालों की यहां दून में लंबी कतार लगने वाली है। जश्न की आड़ में ढिंगामस्ती और उललुलूल हरकत अंजाम देने वालों के लिए पुलिस ने तानाबाना बुन लिया है। ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए अच्छी खासी तैयारी की गई है। पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां 31 तक के लिए बंद कर दी गई हैं। देहात व शहरी विभिन्न इलाकों में नए साल को सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त बल तैनात किए जा रहे हैं। ‘फोन घुमाओ और घर पर शराब हाजिर’ रोकने को तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जश्न के नाम पर गला तर करने वालों पर पुलिस ने विशेष तौर पर निगाह तरेरी हुई है। ड्रिंक ड्राइविंग रोकने के लिए 29 से ही तमाम नाको पर पुलिस जवान तैनात कर दिए जाएंगे। बीते कुछ सालों से जश्न के नाम पर शराब का चलन दून में बढ़ा है। अच्छा मुनाफा देखते हुए कुछ लोग तो विशेष तौर पर शराब तस्करी के ध्ंाधो को आजमाते आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो दून के अवैध शराब कारोबारियों ने चण्डीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के अपने सहयोगी कारोबारियों से शराब की अच्छी खासी खेप की बुकिंग करा ली है। बस यहां लाने के इंतजामों का तानाबाना बुना जा रहा है। शराब तस्करी को लेकर थाना पुलिस और आबकारी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। सूत्रों की माने तो शराब तस्करी में पकड़े गए शातिरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना कि नए साल का जश्न शराब की खुमारी के रूप में कतई नहीं मनाने दिया जाएगा। देर रात से लेकर तड़के तक विभिन्न नाको पर वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी। शहर में चेकिंग के लिए विभिन्न जगह कुल 13 नाके लगाए जा रहे हैं। वहीं देहात इलाकों में स्थित चौकियों के बाहर वाहनों की सघन चेकिंग के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। हालांकि पिछले दिनों से ही शराब तस्करी को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है, पर नए साल के आगमन पर शराब तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए 31 की दो दिन पहले से ही विशेष चौकसी बरती जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने हुड़दंगई मचाने की मंशा रखने वालों और ‘बिगड़ेलों’ को अपनी हद में रहते हुए जश्न मनाने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश और चण्डीगढ़ से मुख्यतया तस्करी कर शराब दून लाई जाती है। बाहरी नम्बरों के वाहनों की विशेष तौर पर तलाशी का तानाबाना दून पुलिस की ओर से बुना गया है। नवनीत भुल्लर, एसपी सिटी ने बताया कि ‘शहर में 13 नाके बनाए गए हैं, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नाको पर मुस्तैद तैनात किया जाएगा। दो दिन पहले से ही जवानों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। जश्न के नाम पर किसी भी सूरत में हुड़दंग या ड्रिंक ड्राइविंग नहीं करने दी जाएगी। शराब तस्करों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। 29 से ही नाको पर सघन चेकिंग शुरू कर दी जाएगी। आशारोड़ी बैरियर पर सख्त चेकिंग होगी।’ मणिकांत मिश्रा, एसपी देहात ने कहा कि ऋषिकेश के बाहरी नाको पर सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं कुल्हाल जैसे महत्वपूर्ण प्वाइंट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। देर रात से लेकर तड़के तक शराब तस्करी की संभावना अधिक होती है, इस समय अध्कि से अध्कि मुस्तैदी बरती जा रही है। देहात इलाकों की चौकियों के बैरियरों पर वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। बाहरी नम्बरों के वाहनों को विशेष तौर पर खंगाला जा रहा है। कुल मिलाकर शराब तस्करी रोकने को मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।’

हर्षोल्लास के साथ मना कंाग्रेस का स्थापना दिवस
  • वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए सम्मानित

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। कांग्रेस कमेटी के स्थापना दिवस को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने अखिल भारतीय हर्षोल्लास के साथ मनाया और इस दौरान आठ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यहां कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस वर्षों पुरानी पार्टी है और वह देश को चलाने में पूर्ण रूप से सक्षम है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि आज के परिवेश में संगठन को और अधिक मजबूत किये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को सजग होना होगा। उनका कहना है कि उनके द्वारा हाईकमान को प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया गया है और जिस प्रकार से आज परिवर्तन होना जरूरी है, और उनके स्थान पर किसी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि यदि उनसे किसी भी प्रकार की गलती हुई है तो वह क्षमा प्रार्थी है और सभी को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया गया है। इस दौरान लाला हरि किशन, नजमा खान, सुवर्षा पॉल, कंुवर सिंह यादव, बंसी लाल, श्रवण राजौरिया, इन्द्र मोहन नारंग आदि को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधयक डा. जीतराम, केदार सिंह रावत, विजय सारस्वत, लालचन्द शर्मा, सरोजनी कैंतुरा, सूर्यकांत धस्माना, शांति जुवांठा, नीनू सहगल, अशोक कोहली, अशोक वर्मा आदि मौजूद थे। दूसरी ओर स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में युवा ब्लड डोनरों को तैयार किया और इसके लिए उनका पूरा बायोडाटा लिया, जिससे किसी भी समय जरूरतमंद को रक्त की जरूरत हो तो यह युवा रक्तदान कर सकेंगे। उनका कहना है कि इस अभियान के चलते प्रदेश की परिस्थितियों के अनुसार युवाओं को तैयार किया जायेगा और उनका पूरा बायोडाटा लिया जायेगा, जिससे आवश्यकता पडने पर उन्हें रक्तदान के लिए आमंत्रित किया जायेगा और इससे जरूरतमंद को लाभ मिल सके। प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों व संसदीय क्षेत्रों में युवाओं को फीड बैक फार्म वितरित किये जायेंगे और उसमें युवा आने वाले चुनावों में युवाओं की समस्याओं व अन्य सुझावों को भेजेगा जिसे मैनीफेस्टों में शामिल किया जायेगा। इस दौरान भुवन कापडी, जसविन्दर गोगी, राजेन्द्र शाह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

नव वर्ष का बेसब्री लोगों को इन्तजार, दुकानों में हो रही जमकर खरीदारी

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। वर्ष 2013 की विदाई तथा 2014 के स्वागत के लिए दून में तैयारियां जोरो पर हैं। वर्ष 2013 को विदा करने के लिए जहां युवा उत्साहित हैं वहीं आने वाले साल का भी बेसब्री से इंतजार है। सब अपने-अपने तरीके से नये साल को मनाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए दुकानदारों ने भी कमर कस ली है। शहर भर में दुकाने सजने लगी है। नए साल के आगमन के मात्र तीन दिन बचे है। इन दिनों नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोगो में काफी उत्साह दिख रहा है। नये साल को लोग कैसे भी मनाये उसमें बाजार जरूर शामिल होता है। फिर चाहे बात उपहार देने की हो या नये साल से संबंधित ग्रीटिंग्स कार्ड्स की। नये साल के लिए बाजार भी तैयार है। गिफ्ट गैलरी हो या फिरकाडर््स की दुकानें, हर जगह नये साल के लिए खरीददारी करने वालों की भीड़ नजर आ जाती है। बाजार में तरह-तरह के नए साल के कोटेशन से छपे ग्रीटिंग्स कार्ड छाये हुए हैं। वहीं कई तरह के गिफ्ट आइटम भी बाजार में खूब बिक रहे हैं। इन गिफ्ट्स व ग्रीटिंग्स को अपने मन पसंदीदा कोटेशन के साथ मिलने पर इन दिनों बाजार में इनकी खरीददारी के लिए बड़ी भीड़ दिख रही है। हालांकि इंटरनेट और मोबाईल का समय है और सैकेण्ड्स में लोग अपने संदेश अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और उनसे ऑनलाईन बातें भी कर सकते हैं। इन सबके बाद ग्रीटिंग्स भेजने की गुंजाईश बहुत ही कम रह जाती है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो औपचारिकता के तौर पर या फिर एक स्मृति बनाये रखने के लिए आज के इस दौर में भी ग्रीटिंग्स भेजते हैं। वहीं युवाओं में भी फोन, मैसेज, नेट पर चैटिंग के साथ नये-नये कोटेशन के साथ अपनी यादें संजोने के लिए काडर््स एक बेहतर उपाय सिद्ध होते हैं।
वहीं स्कूली बच्चों में जरूर कार्ड्स का क्रेज है क्योंकि वे अपने दोस्तों को तो विश करते ही हैं साथ अपनी टीचर्स को भी हर त्यौहार में कुछ न कुछ गिफ्ट करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसे में ग्रीटिंग्स के लिए प्रसिद्ध गैलरिज में एक से एक ग्रीटिंग कार्ड आये हुए हैं और इनकी खरीददारी भी ठीक-ठाक हो रही है। गिफ्ट्स की खरीददारी में लोग काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। किसी भी मौके पर उपहार देना अब भारतीयों में एक ट्रेंड बन गया है तो फिर भला वे अपने प्रियजनों को यादगार तोहफा देेने में पीछे क्यों रहें। गिफ्ट शॉप और गैलरीज में इन दिनों जहां उपहारों की खरीददारी के लिए हर वर्ग उमड़ रहा है वहीं साफ्ट ट्वायज के प्रति युवाओं में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। म्यूजिकल डॉल, आकर्षक और बड़े आकार के टेडीबियर और कई तरह के सॉफ्ट ट्वायज की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है।

पति पर जानलेवा हमला, महिला की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। यहां नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत खुड़बुड़ा मौहल्ले में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित पक्षों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल हमलावर फरार बताए गए हैं, जिनकी की तलाश पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है। नगर कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में महिला का कहना कि पड़ोसी लाखन, विमला व गार्गी आदि ने बीती रोज उसके पति हरविन्दर सिंह से मारपीट की। आरोप कि ईंट व पत्थर आदि से हमला किया गया। जिसमें हरविन्दर को गम्भीर चोटें आने की बात कही गई है। पुलिस का कहना कि आरोप तो यह भी लगाए गए कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वहीं दूसरी ओर महंत इन्द्रेश अस्पताल के गार्ड सोमप्रकाश की ओर से एक व्यकित के खिलाफ जान लेने की नीयत से फायरिंग झोंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि पार्किंग विवाद को लेकर बीती दो रोज पहले गार्ड और स्थानीय एक निवासी के बीच बहस हो गई। बताया जाता है कि व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर तीन फायर झोंक दिए। गार्ड को छर्रे लगे, इसके बाद पहुंचे लोगों ने व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस का कहना कि जांच की जा रही है। यह भी सामने आया है कि घटना के बाद से ही फायरिंग में प्रयुक्त रिवाल्वर नहीं मिल सकी है। 

प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस सहित चार धरे 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नव वर्ष आगमन पर हर कोई उतावला दिखाई पड़ रहा है। जहां एक ओर सभ्य लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए विभिन्न तौर तरीकों का इंतजाम किया है तो वहीं नशेड़ियों की ओर से भी अपना इंतजाम किया गया है। क्षेत्र के नशेड़ियों के लिए नशे की खेप लेकर आ रहे चार शातिरों को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दारोगा देवेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि त्यूणी काण्डा निवासी सुरेश राणा पुत्र जयपाल सिंह, चकराता में रहने वाले प्रीतम सिंह, मंदरौला निवासी विक्रम सिंह व मसक त्यूणी निवासी विक्रम पुत्र किशन को जीवनगढ़ के समीप एक केजी 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्रतार किया गया। इन सभी पर पुलिस ने एनडीपीएसएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि पर्वतीय इलाकों से नशा लाकर वह क्षेत्र के युवाओं को बेचते रहे हैं। कल भी वह इसी उद्देश्य से यह नशा लेकर विकासनगर क्षेत्र पहुंच रहे थे। पुलिस के अनुसार जहां सुरेश से 250ग्राम तो वहीं प्रीतम से 250 ग्राम व विक्रम पुत्र किशन से 350ग्राम तो विक्रम से 300 ग्राम चरस बरामद की गई है। 

शादी के नाम पर गंवाए 60 हजार 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। सहारनपुर के एक युवक से धोखाधड़ी कर 60 हजार रूपए ठग लिए गए। विकासनगर क्षेत्रांतर्गत रहने वाले आरोपी जब रूपए लेकर निकलने के काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो पीड़ित की ओर से खेाजबीन की गई। बाद में मिले लोगों ने उसे टका सा जवाब देकर टहला दिया। तीन दिन से विकासनगर में इधर उधर धक्के खाने के बाद उसकी ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। आज पीड़ित अपने गांव वापस लौट गया। पुलिस का कहना कि धोखाधड़ी के आरोपितों की तलाश की जा रही है। विकासनगर पुलिस के अनुसार सहारनपुर निवासी विजेन्द्र का कहना कि वह गांव सन्तूर का रहने वाला है और खेतीबाड़ी करता है। पड़ोसी तीरथ सिंह का विवाह विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंबाड़ी गांव में हुआ था। विजेन्द्र चूंकि अविवाहित था और परिजन उसका विवाह जल्द करना चाहते थे। विजेन्द्र के अनुसार तीरथ से बात करने पर उसने कहा कि अंबाड़ी गांव में एक अच्छा परिवार है, जो कि अपनी बेटी का विवाह करना चाहता है। विजेन्द्र और तीरथ बीते दिनों अंबाड़ी गांव आए और तीरथ ने उसे एक परिवार से मिलाया। परिवार से बातचीत हुई, तो वह अपनी लड़की का विवाह उसी रोज क्षेत्र के ही एक मंदिर में कराने को तैयार हो गया। कार में बैठ सभी विवाह के लिए मंदिर की ओर निकलेे। विजेन्द्र के अनुसार इस बीच रास्ते में उन लोगों ने विवाह के सामान आदि की खरीद के लिए उससे साठ हजार रूपए मांगे। कार में अकेला छोड़ सभी सामान खरीदने की बात कहते हुए निकल गए। काफी इंतजार के बाद कोई वापस नहीं लौटा। घण्टों बाद चार बाइक सवार कुछ लड़कों ने उससे आकर कहा कि शादी भूल जाए और भला चाहता हो तो अपने घर निकल जाए। अंबाड़ी गांव लौटने पर जब काफी तलाशी के बाद तीरथ मिला और अपने को बेकसूर बताने लगा। विकासनगर पुलिस में तीरथ सिंह, संजय शर्मा, सुरेश उर्फ सूर्या, भगत सिंह व एक लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी व षड़यंत्र सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

महिला की ओर से दो लोगों पर दर्ज कराया गया मुकदमा 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। वसंत विहार थाने में मेरठ निवासी महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें में चुक्खूवाला निवासी दो युवकों पर अपनी भूमि क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दी तहरीर में मेरठ के पुरानी मोहनपुरी निवासी महिला का कहना कि चुक्खूवाला निवासी गजेन्रद सिंह गहलौत व अभिमन्यु आदि ने कांवली स्थित उसकी भूमि को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध जताने पर वह डरा धमका रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शामली निवासी गौरव की ओर से राजपुर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना कि वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मसूरी डायवर्जन के समीप से गुजर रहे उसके भाई को टक्कर मारकर चोटिल कर दिया। 

नहीं मिल सके महिला को ठगने वाले 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। चेकिंग का भय दिखाकर महिला से गहने और नगदी ठगने वालों का आज तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि डोइवाला पुलिस का कहना कि जांच तेजी पर है। पीड़िता के बताए हुलिए के आधार पर छानबीन की जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी छानबीन जारी है। बहरहाल महिला की तहरीर के आधार पर डोइवाला पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन रोज पहले यह घटना घटित हुई थी, जब उत्तरकाशी के जोशियाड़ा निवासी महिला से कार सवार तीन युवकों ने मंगलसूत्रा, कान की बाली, एटीएम और ढाई हजार रूपए की ठगी कर ली थी। दरअसल महिला यहां रिस्पना पुल के समीप खड़ी थी तो कार सवार तीन युवकोें ने उसे डोइवाला जाने के लिए कार में लिफ्ट दी। इस बीच डोइवाला क्षेत्र पहुंचने पर युवकों ने आगे चेकिंग चल रहे होने की बात कहते हुए गहने और नगदी अपने दिए लिफाफे में रखवा दी थी। कुछ दूरी पहुंचने पर महिला उतर गई, देखा तो लिफाफा वह नहीं था जिसमें उसने अपना सामान रखा था। ऐसे कुछ मामले पहले भी घटित हो चुके हैं। ताजा मामला कुछ ही माह पहले तब घटित हुआ था जब एक व्यक्ति से प्रेमनगर क्षेत्र में कार सवारों ने लिफ्ट देकर बेटे की फीस के रूपए ठग लिए थे। 

भाजपा विधायक ठुकराल के घर की कुर्की 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अक्टूबर 2011 में रूद्रपुर दंगो के मुख्य आरोपी भाजपा विधयक ठुकराल के घर पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। भाजपा की ओर से इसे कांग्रेस की चाल बताते हुए तीखे प्रहार किए गए। जबकि रूद्रपुर के स्थानीय बाजार में अराजकता बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। विधायक समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक के बीच कुर्की की कार्रवाई खबर लिखने तक चल रही थी। दो साल पहले अक्टूबर माह में रूद्रपुर में दंगे हुए थे। जिसमें भारी आगजनी के साथ ही तोड़फोड़ की घटना अंजाम दी गई थी। पुलिस के बाद सीबीसीआईडी ने जांच की। इस मामले में भाजपा विधायक ठुकराल को मुख्य आरोपी बताया गया था। लगातार दो माह से फरार चल रहे ठुकराल के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के लिए अदालत में फरियाद दाखिल की। बताया जा रहा कि तय समय से पहले ही कुर्की की कार्रवाई करने से विधायक समर्थकों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। स्थानीय बाजार आनन-फानन में बंद करा दिए गए। जबकि इस दौरान कुछ दुकानों में तोड़फोड़ होने की चर्चा भी रही। बताया जा रहा कि कुर्की की कार्रवाई अमल में लाने के लिए पुलिस को विधायक के बंद मकान का ताला तोड़ना पड़ा। खबर लिखने तक वहां माहौल तनावपूर्ण बताया गया था। 

बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कपकपी 

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। चकराता की पहाड़ियांे में हुई बर्फवारी ने यहां दून के लोगों में सिहरन बढ़ा दी है। वहीं मसूरी सहित राज्य के अनेकों स्थानों पर बीते दिनांे हुई हिमपात ने राज्य के न्यूनतम तापमान को गिराकर रख दिया है। कपकपाती हवाओं के चलने से लोगों को सिहरन वाली सरदी का अहसास बढ़ने लगा है। हालांकि शनिवार को मौसम खुला खुला रहा और सुबह खिली धूप असरदार रही। एक ओर तो आज मौसम खुलने से दून में गुनगुनी धूप का असर रहा। भले ही दोपहर ठीक गुजर रहा हो, मगर चल रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ गई है। कल शाम से लेकर रात तक लोगों में सरदी बढ़ने की चर्चा होती रही। हालांकि नगर निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था किए जाने की बात कही जा रही है, मगर ऐसा अभी तक देखा नहीं जा सका है। तड़के उठकर मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों ने समय में परिवर्तन ला दिया है। चिकित्सकों का भी कहना कि यह ठंड घातक साबित हो सकती है, यदि आवश्यक सावधानी नहीं बरती गई तो। उच्च रक्ताचाप से पीड़ित लोगों को उचित समय पर दवा लेने और ठंड से बचाव के हरसंभव तरीके अपनाने की सलाह चिकित्सकों की ओर से दी गई है। 

पेयजल योजना ध्वस्त, पानी के लिए परेशान छात्र
  • राइंका खरगेड़ में छह माह से ठप पड़ी पानी की सप्लाई

रुद्रप्रयाग/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। पश्चिमी भरदार क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज खरगेड़ भरदार में पिछले छह माह से छात्र-छात्राएं पानी के लिए जूझ रहे हैं। जिसके चलते मध्याहन भोजन योजना भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। निर्माणधीन धद्दी-खरगेड़-भ्यूंता मोटरमार्ग के मलबे से विद्यालय की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी, परंतु अभी तक योजना के मरम्मतीकरण को लेकर जिम्मेदार विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। वहीं अभिभावक संघ का आरोप है कि मोटरमार्ग का निर्माण कर रही पीएमजीएसवाई तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई मर्तबा सूचित किया जा चुका है, लेकिन घोर अनदेखी की जा रही है। डेढ़ सौ से भी अधिक छात्र-छात्राओं वाले राजकीय इण्टर कालेज खरगेड़ भरदार पेयजल सुविधा से वंचित पड़ा है। विद्यालय के लिए खरगेड़ गांव से पेयजल योजना संचालित हो रही थी, लेकिन पिछले छह माह पूर्व धद्दी-खरगेड़-भ्यूंता मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान मलबे की चपेट में आने से योजना जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। तब से विद्यालय में पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। छात्रों को दिन भर विद्यालय में प्यासा ही रहना पड़ रहा है, या फिर घर से छात्र खुद ही अपने साथ बोतलों में पानी लाने को मजबूर हैं। वहीं पानी की सप्लाई ठप होने से मध्यान्ह भोजन योजना भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। भोजन माता को पानी के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा है, जिससे समय से छात्र-छात्रों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। वहीं समस्या को लेकर अभिभावकों में खासा रोष व्याप्त है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन अभी तक न तो शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई की है और नहीं सड़क निर्माण कर रहे पीएमजीएसवाई ने। कहा कि पेयजल किल्लत के चलते छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है, दिन भर स्कूल में प्यासा रहना पड़ रहा है। कहा कि इससे मीड डे मील व्यवस्था भी चरमरा गई है। भोजना माता को कई किमी दूर से पानी ढोना पड़ रहा है, जिससे कई बार उसकी तबियत भी बिगड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि समस्या का जल्द निस्तारण नहीं किया जाता तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ईधर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिशंकर वर्मा का कहना है कि विद्यालय में पेयजल समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क के मलबे से पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई है, इसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्ता कर योजना को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाएगा, ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा।

छात्राओं ने निकाली चनचेतना रैली

रुद्रपुर/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाईयों के विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्राओं द्वारा जनचेतना रैली का आयोजन किया गया। जनचेतना रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी जहां छात्राओं ने पम्पलेटों और नारे के माध्यम से नशा उन्मूलन, कन्या भ्रूण हत्या, पॉलिथीन उन्मूलन, जैव विविधता, पर्यावरण सुरक्षा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने संजयनगर खेड़ा में नुक्कड़ नाटक व घर घर जाकर क्षेत्र वासियों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। खेड़ा के पार्षद नूर अहमद द्वारा स्वयंसेवियों का स्वागत कर क्षेत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सायंकालोनी बौद्धिक सत्र में डा. टीएस पांगती द्वारा सेल्पफ डिस्कवरी विषय पर पिफल्म का प्रदर्शन किया और इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक व राजनीतिज्ञ डा. डीकेपी चौधरी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रतियोगी परीक्षाओं बी व सी प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी। तीनों इकाईयों से सम्बद्ध कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीषा तिवारी, डा. कमला डी भारद्वाज, व डा. पूनम साह ने पर्यावरण, स्वास्थ्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी दी।

शराबी पिता के आतंक से परेशान पुत्री घर से हुई लापता

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। शराबी पिता के आतंक से परेशान 18 वर्षीय पुत्री के घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के उपरान्त उसकी मां ने घाट पुलिस चौकी में गुमशुदगी की तहरीर दी है। चन्द्रभागा निवासी लाली राजभर ने पुलिस मे दी तहरीर मे बताया कि उसकी  18 वर्षीय पुत्री घर से प्रातः निकली थी जो कि वापस नहीं लौटी है जिसके जाने का कारण लाली ने पिता का शराब पीकर परेशान किये जाना बताया है। जो कि उनकी पुत्री को बर्दाश्त नहीं था और वह इसी कारण परेशान थी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच प्रारम्भ कर दी है।

पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बसपा ने खोला मोर्चा

ऋषिकेश/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नगर क्षेत्र मे पब्लिक स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बसपा ने  शांति नगर स्थित परशुराम चौक पर धरना शुरू कर दिया । उन्होने आठ सूत्रीय मांगो पर प्रशासन और शिक्षा विभाग के स्तर से ठोस कार्यवाही होने तक चरण बद्ध आंदोलन का ऐलान किया हैे। जोनल को आर्डिनेटर रवि कुमार जैन ने कहा कि पब्लिक स्कूल आरटीई विभिन्न प्रकार की शुल्क वृद्धि स्लेबस और यूनिफार्म की खरीद आदि की एवज मे अभिभावको का आर्थिक शेाषण कर रहे है। आरोप है कि अभिभावक स्कूल प्रबंधन की नीतियो के कारण पिस रहे हैे। मगर मामले मे प्रशासन और विभाग लगातार अनदेखी किए हुए हैे। इस अवसर पर विधान सभा क्षेत्र  कोआर्डिनेटर लल्लन राजभर, प्रवेश कुमार, महावीर सिंह हल्दायानी, नगर अध्यक्ष अरविंद शाह, राजेश शाह, परमेश्वर राजभर, वरिष्ठ नेत्री मुकेश चौधरी, अजय शर्मा, अशोक थे।

भुडडी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के विधानसभा समन्वयक बने 

गदरपुर/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। भाजपा के जिलाधयक्ष खिलेन्द्र चौधरी द्वारा भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश भुड्डी को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का विधानसभा समन्वयक बनाया गया है। आवास विकास कालोनी स्थित उनके आवास पर आयोजित बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि गुजरात में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर उंची प्रतिमा के निर्माण हेतु प्रत्येक ग्रामसभा से आधा किलो मिटटी एवं लौह अयस्क को एकत्र किया जाना है। उन्होनें भुडडी से जनजागरण चलाने पर जोर दिया। इस दौरान भुड्डी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम एवं वार्ड स्तर पर समन्वयक नियुक्त किये जायेगें और विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में जानकारी हो सके। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अंजू भुडडी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, गुलशन भुसरी, दीपक कोचर, हरीश रल्हन, रोहित सुदामा, अशोक बठला, सोमनाथ गाबा, अनिल छाबडा, पूनम ग्रोवर, सुदेश रानी, बबली शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

एनएसएस की छात्राओं ने आदिवासियों को दी शिक्षा की जानकारी

गदरपुर/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राष्ट्रीय सेवा योजना राजरानी कन्या इंटर कालेज एनएसएस की छात्राओं ने ग्राम आर्यनगर में चल रहे शिविर के पांचवे दिन छात्राओं ने प्रातः योगा अभ्यास किया। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पौधे की सफाई-नराई पौधो को पानी और गाजर घास की सफाई आदि की। इस दौरान छात्राओं ने निकटवर्ती वन क्षेत्र के गुज्जर जाति आदिवासी के ग्राम में जाकर वहां के निवासियों के परिवारों के सदस्यों व उनके बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य संबंधी जल संरक्षण, पर्यावरण, दहेज प्रथा, बाल विवाह, मध्यापन, भ्रष्टाचार एवं समाज में फैले अंधविश्वास आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं ने वनों में रहने वाले गुज्जर परिवार समाज के लोगो का जीवन उनकी दिनचर्या को जानने और देखने का नजदीक से मौका पाया। इसके बाद छात्राओं द्वारा महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुये एक नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी केवल अरोरा ने ग्रामीणों को साथ मिलजुल कर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को स्वंय और समुदाय की ज्ञान वृद्धि करना, समस्याओं को हल करने में स्वयं की प्रतिभा का व्यावहारिक उपयोग करना रोजगार के संसाधनों का विकास करने के साथ-साथ निर्बल वर्ग के उत्थान से जुड़े कई बिन्दुओं पर चर्चा की। इस मौके पर अध्यक्ष जयकिशन अरोरा, प्रधानाचार्या सरोज अरोरा, सहायक अध्यापिका अमरीन, संदीप चौहान, नेहा, निधी यादव, अनीता, एशरिया, विशाखा विश्वास, प्रियंका ठकराल, सुभाषनी, मंजू, मनीषा, गितिका आदि मौजूद थे।

दृष्टि हीन बच्चो की शिक्षा, आवास एवं उनकी भेाजन व्यवस्था का जायजा लिया

हल्द्वानी/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। गौलापार स्थित नेशनल एसोसिएशन फार दि ब्लाइन्ड (नैब) चिन्तन शिविर जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयाकी ने कुछ वक्त गुजार नैब में रह रहे दृष्टि हीन बच्चो की शिक्षा, आवास एवं उनकी भेाजन व्यवस्था का जायजा लिया । जिलाधिकारी द्वारा दृष्टिहीन बच्चो से मुलाकात की गयी तथा उन्होने उनसे वार्ता कर उनकी सकारात्मक सोच एवं चिन्तन की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चों को दृष्टिहीन लोग भले ही आंखो से दुनिया को ना देख सके हो लेकिन उनके अन्दर की आध्यात्मिक शक्ति दुनिया को देख सकती है। उन्होने कहा कि ऐसे लोगो को समाज व राष्ट्र की विकास धारा मे ंजोडने की जरूरत है। ऐसे लोगो की दृढता होती है और वह बडे से बडे कार्य करने की क्षमता रखते है। कार्यकुशलता के अलावा बौद्धिकता दृष्टिहीन लोगो को ईश्वर की देन होती जिसके सहारे वह अपना जीवन गुजारते है। ऐसे दृढ निश्चय लोगो को हमें आगे बढाने के लिए सहारा देने की जरूरत है। नैब के कार्याे की प्रशंसा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा  कि इस संस्था द्वारा किया जा रहा ये कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि वे संस्था को सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए तत्पर है। उन्होने नैब के लोगो से कहा कि वे संस्थान में सकारात्मक वातावरण रखे ताकि दृष्टिहीन बच्चो के भीतर सकारात्मक की भावना बलवती हो सके और बच्चे अपने को निराश एवं हताश महसूस ना कर सके।उन्होने बच्चो से कहा कि जीवन में समय मूल्यवान है । हमें समय के साथ आगे बढना चाहिये क्योकि समय किसी का इन्तजार नही करता। कार्यक्रम में मशहूर सिने कलाकार दलीप ताहिल अपर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र, उपजिलाधिकारी हरवीर सिह नैब के अध्यक्ष श्रीमती माधवी बल्यूटिया, महासचिव श्री श्याम, उपाध्यक्ष श्रीमती कान्ता विनायक,सविता लाहोटी, के अलावा पीएस पपोला, डीएस नेगी, राज भट्, प्रो0 पीएस भट्, जेसी दुर्गापाल, पीसी बेलवाल पूर्व प्रमुख संध्या डालाकोटी के अलावा अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे।

मीडिया सैन्टर भवन के लिए सरकारी भूखण्ड तलाशने के निर्देश

हल्द्वानी/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश के ड्रीम प्रोजक्टों में मीडिया सैन्टर भी शुमार है। वित्त मंत्री की पहल पर बीते समय हल्द्वानी आये मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कुमायंू के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हाईटैक एवं भव्य मीडिया सैन्टर बनाये जाने की घोषणा की। गौरतलब है कि वर्तमान में मीडिया सैन्टर तिकोनिया में किराये के भवन में संचालित है। वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी को नगर में सरकारी भूखण्ड तलाशने के निर्देश दिये ताकि उस पर मीडिया सैन्टर भवन बनाया जा सके। मुख्यमंत्री की घोषणा एवं वित्तमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी द्वारा सूचना विभाग द्वारा चिन्हित सिंचाई महकमें के जिलेदार कार्यालय के पीछे रिक्त भूमि का मौका मुआयना किया। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी हरवीर सिह तथा तहसील कर्मीयो ंने बताया कि ये भूखण्ड अन्य प्रोजेक्टों के लिऐ शासन को संर्न्दिर्भत किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से कहा कि हल्द्वानी में मीडिया सैन्टर स्थापित किया जाना मुख्यमंत्री की घोषणा मे शामिल है लिहाजा नगर क्षेत्र में सुविधाजनक भूखण्ड चिन्हित करें ताकि भूमि हस्तातरण के लिए शासन को उसका प्रस्ताव भेजा जा सके। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह विष्ट मौजूद थे।

केदारनाथ धाम को विकसित करने के लिए भरी हुंकार

रूद्रप्रयाग/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का अधिवेशन हरियाणा के कुरक्षेत्र मे आयोजित किया गया। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ के पुनिर्माण एवं धाम को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग को जोर शोर से उठाया। अधिवेशन मे तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम को विकसित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की रणनिती पर चर्चा की गई। तीर्थ पुरोेहित महासभा के अध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने कहा कि तीर्थ पुरोहित समाज केदारनाथ को एक विकसित धाम बनाने के लिए कृतसंकल्प है इस संबन्ध में पुरोहित समाज उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं प्रधानमंत्री डा, मनमोहन सिंह को लिखित एवं मोखिक रूप से अवगत कराएगा। कहा कि धाम को विकसित करने के लिए सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो आगामी फरवरी माह में तीर्थ पुरोहित समाज दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रर्दशन शुरू करेगें। केदारनाथ तीर्थ पुरोेहित के अध्यक्ष शंकर बागवाड़ी ने मांगो का ज्ञापन सौंपकर सभी तीर्थ पुरोहितों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार आपदा की इस घड़ी मे मोटरमार्ग का निमार्ण नहीं कर सकती है तो  आगामी भविष्य मे केदारनाथ धाम को पर्यटन के रूप मे विकसित धाम का दर्जा मिलना संभव नहीं है। कहा कि यदि धाम मोटरमार्ग जुड़ा होता तो आपदा मे इतनी जन-धन की हानि नहीं होती। पुरोहित सभा के महामंत्री नागर ने धाम को मोटरमार्ग से जोड़ने के लिए पुरोहित समाज को सरकार पर दबाब बनाने को कहा है। अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद हरियाणा डा, रामप्रकाश थे। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री हरमिंदर सिंह चड्ढा साउथ रिर्टनल राजस्व मंत्री कुलदीप शर्मा पूर्व विधायक कुरूक्षेत्र पवन शर्मा कोषाध्यक्ष विष्णुकांत कुर्माचली, दर्शनलाल कुर्माचली, किशन अवस्थी, चन्द्रशेखर शर्मा, भगवती तिवाड़ी, जयप्रकाश शुक्ला, संजय तिवाड़ी, सुनील सेमवाल, आदि मौजूद थे। 

प्रदेश सरकार की जन विरोधी निर्णयों का होगा विरोध: ऐरी

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड क्रांति दल ऐरी गुट के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी निर्णयों का पुरजोर विरोध किया जायेगा। यहां दल के केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सचिवालय के साथ जोड दिये गये सैक्स एवं ब्लैकमेलिंग प्रकरण पर बिना किसी दवाब के अंतिम परिणिती तक पहंुचाया जाना चाहिए और सरकार को भी इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने की जरूरत है। उनका कहना है कि इस मामले में कुछ बिन्दुओं पर पुलिस की भूमिका संदेहास्पद लग रही है, संयुक्त सचिव सुमन सिंह वल्दिया के प्रकरण में पुलिस ने जो कहानी बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया है वह तथ्यों से परे है और राजनीतिक दवाब की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस प्रकरण पर बिना किसी दवाब के तथ्यों पर आधारित कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा पुलिस की भूमिका के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। पीसीएस जे की परीक्षा में उच्च न्यायालय ने आयु सीमा घटाकर 40 वर्ष से कम 35 वर्ष कर दी है और यह फैसला भी दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार की लचर और लापरवाह  पैरवी का नतीजा है। उनका कहना है कि आंदोलनकारियों को मिलने वाले क्षैतिक आरक्षण के मामले में सरकार की लापरवाही को लोग अभी भूले नहीं है सरकार को इस मामले में अविलम्ब रिवीजन पिटिशन दायर कर उक्त सहूलियत बहाल करवानी चाहिए, यह उत्तराखंड के बेरोजगारों के साथ अन्याय है, उक्रांद इन प्रकरणों पर भी सरकार के विरूद्ध जन आंदोलन करेगा। सहायक लेखाकारों की नियुक्ति हेतु ओ लेवल के कंप्यूटर प्रशिक्षण की जो शर्त रखी गई है और उसका कोई औचित्य नहीं है और इस शैक्षिक योग्यता को तत्काल हटाया जाना चाहिए। वार्ता में बी डी रतूडी, किशन सिंह मेहता, डी के पाल, एस एल सेमवाल, ओमी उनियाल, बहादुर सिंह रावत, पंकज व्यास, मनमोहन नेगी आदि मौजूद थे।

तम्बाकू से होने वाली बिमारियों की जानकारी दी

देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। एक गोष्ठी का आयोजन तम्बाकू के प्रति जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने व तम्बाकू नियंत्रण कानू को प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए किया गया, इस दौरान वक्ताओं ने इस पर व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। यहां चन्दरनगर स्थित पुराने स्वास्थ्य महानिदेशालय में संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को तंबाकू के उपयोग के कारणों, उसके प्रकार, तम्बाकू से होने वाली भयानक हानियों, जिसका दुष्प्रभाव न केवल शरीर अपितु मानस भी पडता है के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ ध्रुमपान छोडने के नुस्खे, छोडने के पफायदे, अभिभावकों को क्या जानकारी होनी चाहिए का ब्यौरा, समुदाय में परिवर्तन कैस लाये एवं काटपा 2003 के अंतर्गत क्या कार्यवाही होगी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत समस्त जन मानस एवं युवाओं द्वारा दृढता से ध््राूमपान व तम्बाकू का उपभोग न किये जाने और अपनी सामुदायिक जिम्मेवारी का निर्वहन इस दिशा में किये जाने की प्रतिज्ञा भी की गई, वक्ताओं ने कहा कि प्रतिदिन हजारों लोगों की मौत तम्बाकू के सेवन से होती है। वक्ताओं ने कहा कि निकोटीन, अमोनिया, कैडमियम, ब्यूटेन, स्टीइरिक हैक्जामीन, टॉलूइन, कार्बन मोनोक्साइड, मिथेन, पेन्ट, हाईड्रोजन साईनाईड सजा ए मौत के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली गैस के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस दौरान सीएमओ डा. गुरपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्साध्किारी डा. बी एस जंगपांगी, कार्यव्रफम अधिकारी राज्य सलाहकार आदित्य अग्निहोत्री, ए एस तोमर आदि मौजूद थे।

खनन समिति की बैठक आयोजित

हल्द्वानी/देहरादून, 28 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में खनन समिति की बैठक लेते हुये जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी ने कोसी नदी में दो नये गेट खेालने व कांटे लगाने के साथ ही विगत तीन वर्षो से अधिक समय से अनवीनीकृत खनन वाहनों के रजिस्टेªशन हेतु एक मौका और दिया जायेगा। खनन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इमली घाट गेट में स्थानीय काश्तकारों के 100 और वाहनो का पंजीकरण किया जायेगा तथा उपखनिज भण्डारण की संस्तुति कतई नही दी जायेगी। जिलाधिकारी ने वन निगम को निर्देश दिये कि वे खनन क्षेत्र में श्रमिकों हेतु पेयजल व्यवस्था सुनिश्चिित करने के साथ ही चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जाडे. का मौसम प्रारम्भ हो चुका है इसलिए श्रमिकों को कम्बल वितरण के साथ ही अलाव जलाने के निर्देश भी दिये गये। श्रमिको के बच्चो की शिक्षा  हेतु मुस्कान केन्द्र सुचारू करें तथा बच्चो को स्कूल ड्रेस आदि देने के निर्देश दिये। विगत तीन वर्षो से अधिक समय से अनवीनीकृत खनन वाहनों के रजिस्टेªशन हेतु 10 जनवरी 2014 तक रजिस्ट्रेशन का एक मौका और दिया जायेगा। समिति में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गेट पर कांटो में बैठने वाले प्रत्येक कर्मचारी को परिचय पत्र दिया जाए ताकि टास्क फोर्स के चैकिंग के दौरान कर्मचारियों की पहचान हो सके। जिलाधिकारी ने खनन क्षेत्र से लगे आवासीय क्षेत्रों में गुजर रहे सडको को मरम्मत कराने व खनन वाहनो से उड रहे धुूल से परेशान हो रहे क्षेत्रवासियो के शिकायत के मद्देनजर सडक पर पानी का छिडकाव अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधीशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिये कि वे अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग का शीघ्र मरम्मत करना सुनिश्चिित करें। जिस पर अधीशासी अभियन्ता ने बताया कि अमृतपुर-जमरानी की सडक मरम्मत हेतु 40 लाख का आगणन आपदा में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा मद से लोनिवि को उपरोक्त सडक हेतु 40 लाख स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होने अधीशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे तुरन्त टैन्डर कर कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चिित करें तथा पानी वाले क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु आरटीओ, एआरटीओ, खान अधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी के स्वचल दल नियमित भ्रमण करेंगे व सुचारू यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चिित करेगे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते,प्रभागी वनाधिकारी रामनगर राहुल अपर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र, उपजिलाधिकारी हरबीर सिह नैनीताल सीएस मर्तोलिया, रामनगर एसएस जगपांगी, डीएलएम  डीएस बिष्ट, एसडीओ एनसी पन्त, एआरटीओ गुरूजीत सिह, अधीशासी अभियन्ता लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एसडीओ बलवन्त सिह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: