उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 दिसंबर)

कांग्रेस की दूर्भानापूर्ण नीति से खिन्न भाजपा विधायकों ने दिया सचिवालय पर धरना

ajay bhatt
देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। आपदा प्रभावित क्षेत्रों एवं भाजपा विधायकों की विधानसभा क्षेत्रों में सरकार द्वारा उपेक्षा किए जाने के विरोध में भाजपा विधायकों ने सचिवालय के गेट पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत एवं नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में भाजपा विधायक सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठे। जहां बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की कांग्रेस सरकार प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों की उपेक्षा के साथ-साथ भाजपा विधायकों की विधानसभा क्षेत्रों में भी उपेक्षित रवैया अपना रही है, जिस कारण क्षेत्र के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं और प्रदेश की आपदा में जो सीमांत क्षेत्र प्रभावित हैं, वहां भी राज्य सरकार राहत पहुंचाने में विफल साबित हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द ही उपेक्षित रवैया खत्म नहीं किया तो प्रदेश भाजपा प्रदेशभर में जल्द ही विरोध करते हुए चक्का जाम करेगी। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार की उपेक्षा के चलते आज भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे हैं और प्रदेश सरकार प्रभावित क्षेत्रों में जनता को कोई राहत नहीं पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि आज भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शवों को नहीं निकाला जा सका है और केदारघाटी में आज भी सैकड़ों शव कंकाल में तब्दील होकर दबे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सीमांत क्षेत्रों की उपेक्षा करती आ रही है और भाजपा विधायकों की विधानसभा क्षेत्रों के साथ दुर्भानापूर्ण व्यवहार कर रही है। उन्होंने रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ कांग्रेस सरकार के इशारे पर कार्यवाही किए जाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर रूद्रपुर विधायक के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। धरने में टिहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डा. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक हरबंस कपूर, विधायक गणेश जोशी, अजय टम्टा, प्रेमचंद अग्रवाल, मालचंद, विजया बड़थ्वाल, महावीर सिंह रांगड़, राजेश शुक्ला, पूरण सिंह फर्त्याल, पूर्व विधायक खजान दास, प्रकाश सुमन ध्यानी, मुन्ना सिंह चौहान, ज्योति प्रसाद गैरोला, धन सिंह रावत, नरेश बंसल, अनिल गोयल, विनय गोयल आदि सैकड़ों जनप्रतिनिधयों सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वहीं उत्तराखण्ड लोक पंचायत की केंद्रीय सचिव सीमा शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा सीमांत क्षेत्रों की उपेक्षा किए जाने पर भाजपा के धरने को अपना समर्थन दिया और कहा कि सरकार ने पिथौरागढ़ जनपद की समस्याओं को तत्काल दूर नहीं किया तो लोक पंचायत मुख्यमंत्री आवास पर धरना देगी। 

अब मझले और छोटे दुकानदारों को मिलेगा मुआवजा

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। कृषि मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्र प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है, इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री से भेंट कर आपदा के दौरान नुकसान उठाने वाले मंदाकिनी घाटी के व्यापारियों के लिए एक नीति बनाई गई है, इससे पहले प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में होटल एवं अन्य व्यवसायियों के लिए नीति बनाई थी, यह नीति भी उसी के अनुरूप बनाई गई है। सचिवालय में बैठक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने बताया कि लगभग 400 बडे दुकानदार और 2500 छोटो दुकानदारों के लिए आपदा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने नीति बना दी है, जिसका शासनादेश शीघ्र जारी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान होटल, लॉज और ढाबे व्यवसायियों के लिए राज्य सरकार ने उनके नुकसान की भरपाई के लिए योजना बनाई थी, जिसके तहत दो लाख तक के नुकसान की भरपाई पूर्ण रूप से की जा रही है, जबकि दो लाख से सात तक की भरपाई के लिए 30 प्रतिशत और सात लाख से उपर 40 फीसदी की दर से भरपाई की जा रही है। उन्होंने कहा इसी की तर्ज पर राज्य सरकार ने आज फैसला लिया है कि छोटे दुकानदार जो अपनी आजीविका किराए दुकानों पर कर रहे थे, उनके लिए कोई नीति नहीं बनी थी। आज राज्य सरकार ने उनके नुकसान के भरपाई के लिए नीति बना दी है, जो पूर्व की नीति के अनुसार ही होगी, इससे लगभग 400 बड़े दुकानदार और लगभग 2500 छोटे दुकानदारों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि आपदा राहत कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनको आपदा प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के लिए क्या कुछ और किया जा सकता है, उस पर जिलाधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के मामले से राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है, कानून अपना कार्य कर रहा है और इस मसले पर उन्हें कुछ नहीं कहना है। 

सरकारी सेवाओं में आयु सीमा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सचिवालय पर प्रदर्शन

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। सरकारी सेवाओं एवं राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में आने वाले पदों पर प्रदेश के युवाओं को आयु सीमा 35 वर्ष को बढ़ाकर 40 वर्ष किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखण्ड बेरोजगार शिक्षित संगठन ने सचिवालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रविन्द्र जुगरान के नेतृत्व में दर्जनों युवा नारेबाजी करते हुए सचिवालय के गेट पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए युवाओं के हितों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार सरकारी सेवाओं में आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष की गई थी, लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की आयु सीमा वृद्धि संशोधित नियमावली पर रोक लगा देने के कारण प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया और राज्य लोक सेवा आयोग एवं सरकारी सेवाओं से होने वाली परिक्षाओं में देरी के कारण राज्य का युवा अधिवयस्क होने के कारण परिक्षा में उपस्थित होने से वंचित रह गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों को देखते हुए लोक सेवा आयोग एवं अन्य सरकारी परिक्षाओं में आयु सीमा में छूट प्रदान करे, जिससे प्रदेश के युवाओं को सरकारी सेवाओ में नौकरी के लिए आयु की अर्हता बढ़ जाएं। उन्होंने कहा कि न्यायालय में मामला विचाराधीन होने तक प्रदेश में कोई भी नई विज्ञप्ति प्रकाशित न की जाए, यदि राज्य सरकार कोई भी नई विज्ञप्ति प्रकाशित करती है, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सीएम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए महिंद्रा गु्रप द्वारा प्रदान किये गये वाहनों को रवाना

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए महिंद्रा गु्रप द्वारा प्रदान किये गये वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री  बहुगुणा ने कहा प्रदेश में आयी दैवीय आपदा से निपटने में हमें देश-विदेश, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा कारपोरेट घरानों ने मदद की, जिसके लिए हम उनके आभारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए वचनबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता है कि पुनर्निर्माण कार्य पर्यावरण से समन्वय करते हुए किये जाय और बी.आर.ओ., लोक निर्माण विभाग तथा अन्य कार्यदायी संस्थाओं के सहयोग से सड़कों को आपदा से पूर्व की स्थिति में लाया जाय। मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि महिन्द्रा समूह द्वारा आपदा के समय भी राज्य को सहयोग दिया गया है और आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए वाहन प्रदान किये गये है, इसके लिए सरकार आभारी है। उन्होंने कहा कि सरकार पुनर्निर्माण कार्यों व अवस्थापना संरचना कार्यो को समय पर पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव दुबे ने मुख्यमंत्री बहुगुणा को वाहनों की चाबी भेंट की। दुबे ने बताया कि उनकी कंपनी आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों में सहयोग दे रही है। जिसके तहत महिन्द्रा फाउडेशन द्वारा 13 बोलेरो जीप वाहन (प्रत्येक जनपद के लिए एक बोलेरो), एक स्कारपियों वाहन, तीन 25 सीटर बसें, एक 25 टन एम.टी.बी.एल. ट्रक, एक महिन्द्रा पावरोल डी.जी.सेट 20 के.वी.ए. बोलेरो जीप प्रीफिटिड और साथ में ही महिन्द्रा कंपनी की सालेर इकाई में निर्मित 150 सोलर स्ट्रीट लाईटे एवं 300 सोलर लालटेन मुहैया करायी गई है। इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, महिन्द्रा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी विजय कालरा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मेनुफेक्चरिंग आपरेशन आटोमेटिव डिविजन एस.के.दुबे, प्लांट हेतु रूद्रपुर प्लांट मेनुफेक्चरिंग आपरेशन सुनील मिसरा आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश एम्स मे सभी मरीजों का शुरू हुआ उपचार, भारत मे दूसरा एम्स 

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। दिल्ली के बाद  उत्तराखण्ड के मुख्य द्वार ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स का विधिवत शुभारम्भ एम्सके निदेशक डा0 राजकुमार ने फीता काट कर किया जिसके बाद सभी प्रकार के रोगियों की चिकित्सा प्रारम्भ हो गई हेै। उक्त एम्स काउदघाटन करने के उपरान्त डा0 राजकुमार ने पत्रकारों को बताया कि 1956 में प्रारम्भ दिल्ली में एम्स के बाद दूसरे एम्स की स्थापना उत्तराखण्ड में की गई है जो कि सभी सुविधाओं से युक्त है इसएम्स में अभीफिलहाल 150 बेड का हास्पिटल प्रारम्भ कियाहै जिसमे सभी सामान्य बीमारियों काउपचार किया जायेगा। गंभीर रोगियों का इलाज भीशीघ्र प्रारम्भकर देगें। उन्होने कहा कि भारतवर्ष मे 6 एम्सों का निर्माण किया जारहा है लेकिन सबसे पहले ऋषिकेश काएम्स पूरीतरह तैयार हो चुका है जिसमे मरीजों का ईलाज भी शुरू हो गया है ।उन्होने कहाकि इसएम्समे 54 डाक्टरों के अतिरिक्त पूरा नर्सों के स्टाफ के साथ इसका शुभारम्भ कियागया है। जिसमें लगभग 14सौ नर्सों कीभर्ती की जायेगी जिसमेसे 750 काचयन कर लिया गया है बाकी नर्सों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ है एम्स में सीटी स्केन , एमआरआई, एक्सरे की सुविधा भी उपलब्धकरा दी गई हेै तथा अल्ट्रासाउन्ड की भीशीघ्र व्यवस्था की जा रही है आपरेशन थियेटरतैयार है जिसे एक पखवाडे के अन्दर शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि यह सभीकार्य स्थानीय नागरिकों व केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है ।

सभासद रणवीर की पेड़ से लटकी मिली लाश के बाद पुलिस ने की जांच प्रारम्भ
  • घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। गत रविवार को मिली नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के सभासद रणवीर सिंह की  पेड से लटकी मिली लाश के बाद मिले दो सुसाइड नोंटों ने रणवीर की मौत का पर्दाफाश कर दिया है। ज्ञात रहे कि पुलिस ने  रणवीर सिह नेगी ने मौेत से पहले देा सुसाइड नोट लिखे भी बरामद किये हैं जिसमें  पहला सुसाइड नोट 22 पन्नों का है जिसे पुलिस ने उनके घर से बरामद किया था। यह डायरी मे लिखा गया है। डायरी को सभासद ने बच्चों की किताबो के बीच मंे डाल दिया था। पुलिस के मुताबिक उसमे मृतक ने पार्टी के प्रति निष्ठा अपनी ईमानदारी और जनप्रतिनिधि के तौर पर कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया है। डायरी मे लिखे नोट मे परिजन दोस्तों और क्षेत्रवासियों के करीब 150 नाम है जिनके प्रति उन्होने आभार जताया है। पुलिस को दुसरा सुसाइड नोट घटना स्थल से सभासद की जेब से मिला है। पुलिस के मुताबिक दोनेा सुसाइड नोटों मे एक ही बात दोहराई गई है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेने के उपरान्त पोस्टमार्टम कराकर संस्कार हेतु उसेपरिजनों को सौंप दिया है यह यह भी बताते चलें कि रणवीर विगत शुक्रवार केा अपने दोस्त से मिलने उसके घर गया था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा था। उक्त घटना के बाद 
पूरे स्वर्गाश्रम क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी सभासद के पिता वीरेन्द्र सिंह नेगी ने लक्ष्मणझूला थाने मे  अपने पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता होने की रिपोर्ट शनिवार को  दर्जकरायी थी। पुलिस ने घटनास्थल से उसका मोबाइल स्कूटीकीचाबी जहर कीशीशी वकुछ कागज जोकिछोटे छोटे करके फेंके गये थे जिसमे खून के दाग भी थेभीबरामद किये जिसकेबाद पुलिस ने मामले कोगंभीरता से लेते हुए जांचप्रारम्भ कर दी है सुसाइड नोट मे रणवीर ने उनके द्वारा किये जा रहे सरकारीनिर्माण कार्यों के प्रति भी कुछ सवालिया निशान के साथ आरटीआईमे मांगी गई सूचनाकीजानकारी भी दी है। जिसेलेकर पुलिसगंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। उधर उक्त घटना केा लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाएं भी सुनी जा रही है। 

मासिक कैंसर शिविर के दौरान 111 रोगियों का किया गया परीक्षण ,52 मरीज मिले कैंसर ग्रसित

ऋषिकेश/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। गंगा प्रेम हास्पिस की ओर से आयोजित मासिक कैंेसर क्लीनिक मे 111 लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया। जिनमें 52 लोग कैंसर से पीडित पाए गए। नानकी देवी पंजाब सिंध क्षेत्र अस्पताल मे राजीव गांधी कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ डा0 एके दीवान, डा0 रूपाली दीवान, डा0 वृंदा और स्थानीय चिकित्सक जेपी राठी ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवा वितरित की।काउंसलर डा0 अदिति चतुर्वेदी ने कैंसर पीडित रोगियो को उपचार पद्धति के बारे मे बताया। बताया गया कि शिविर मे दस रोगी कैंसर की अंतिम अवस्था मंे और आठ मे आंशिक लक्षण पाए गए।अधिकांश मामले गला,मुंह, गुदाद्वार, पेट, हडडी,भोजन की नीली,आवाज का डिब्बा, मस्तिष्क कैंसर के मिले इस अवसर पर तोताराम आर्य मीनाक्षी, गीता कुकरेती, अक्षय, वनीता खुराना, सीमा सरीन, जतिन, दिव्य कटियार, योगेश्वर प्रसाद, सिसली सेबेस्टयन, थोमस पूजा डोगरा, जुमना हलदर, भगवती काला, सुनील दत्त ,विमला रावत, अनिल गुप्ता, विजय लक्ष्मी, अशोक, कुलविंदर आदि ने सहयोग किया। 

आपदा राषन नदी में फेंकने से भाकपा माले बेहद नाराज
  • पिथौरागढ़ और मुनस्यारी में कांग्रेसी विधायक का पुतला जलाया
  • हाईकोर्ट के रिटारयर जज के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाने की मांग

पिथौरागढ़/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। धारचूला के विधायक हरीष धामी के गांव मदकोट में आपदा के लिए आया राषन खराब हो जाने के बाद गोरी नदी में फेंके जाने की घटना के बाद भाकपा माले ने पिथौरागढ़ और मुनस्यारी में विधायक धामी का पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्षन किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में लाभ लेने के लिए इस राषन को कांग्रेसियों ने अपने कब्जे में रखा था। भाकपा माले ने इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीष के अध्यक्षता में कमेटी बनाकर करने की मांग की। कहा कि मुनस्यारी के उपजिलाधिकारी का तत्काल तबादला किया जाए। इनके रहते  मुनस्यारी में निश्पक्ष पंचायत चुनाव होना संभव नहीं है। माले के नगर इकाई के आहवान पर पार्टी कार्यकर्ता गांधी चौक में जमा हुए। कार्यकर्ताओं ने नगर सचिव सुषील खत्री के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांधी चौक में माले कार्यकर्ताओं ने गोरी नदी में आपदा के राषन को खराब होने के बाद फेंकने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की। इस मौके पर हुई सभा में पार्टी के जिला सचिव जगत मर्तोलिया ने कहा कि पंचायत चुनाव से पूर्व आपदा का राषन बांटकर राजनीतिक लाभ लेने की मंषा से कांग्रेसियों ने इस राषन को प्रषासन के साथ सांठ-गांठ करते हुए अपने कब्जे में रखा था। 29 दिसंबर को मदकोट में विधायक के मुख्य कर्ताधर्ता कांग्रेस नेताओं ने राषन बांटना षुरू किया तो पता चला कि राषन खराब हो चुका है। फिर राषन को मजदूर लगाकर गोरी नदी में फेंकने लगे। उन्होंने कहा कि विधायक के दबाव में मुनस्यारी के उपजिलाधिकारी ने राषन वितरण के लिए एक कमेटी बनाई थी। उस कमेटी के सदस्य जो मदकोट में रहते हैं और विधायक के नजदीकी है। उनकी ओर ईषारा करते हुए कहा कि इन्होने आपदा प्रभावितों के राषन को समय से बंटवाने की जगह राषन को मदकोट के एक गोदाम में रखा। रविवार को गोदाम से राषन बांटने के लिए मदकोट के लोंगो को बुलाया गया तो पता चला कि 90 प्रतिषन राषन खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में पटवारी से लेकर डीएम तक विधायक और कांग्रेस सरकार के दबाव में है। इसलिए हमें प्रषासनिक जांच पर कोई भरोसा नहीं है। इस घोटाल की जांच के लिए न्यायिक जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह तो मात्र एक घटना है। धारचूला और मुनस्यारी में कांग्रेसियों के घरों और गोदामों में अभी भी आपदा का राषन सड़ रहा है। भाकपा माले के नगर सचिव सुषील खत्री ने कहा कि आपदा के नाम पर आए राषन के घोटाले की उच्चस्तरीय जांच जरूरी है, तभी पता चलेगा कि इसमें किन-किन नेताओं ने हाथ धोए है। इस मौके पर भाकपा माले के जिला प्रवक्ता गोंविंद कफलिया, हीरा सिंह मेहता, भूपेंद्र बिश्ट, विरेंद्र बिश्ट, सुरेंद्र वर्ती, अभिशेक पुनेठा, रेखा उप्रेती, नीरू पाठक, बसंती सौन, रोहित बिश्ट, विनोद तिवारी, विनय भट्ट, मुकुल, मौजूद थे। इधर मुनस्यारी में भाकपा माले के ब्लाक सचिव सुरेंद्र बृजवाल के नेतृत्व में षास्त्री चौक पर विधायक का पुतला जलाया गया। इस मौके पर हुई सभा में माले नेता बृजवाल ने कहा कि आपदा के समय सीमांत के लोगों को 100 रूपये किलो चावल खाना पड़ा। विधायक के संरक्षण में हजारों कुंतल चावल और आटा कांग्रेसियों ने गोदामों में सड़ने दिया। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी के एसडीएम की प्रतिक्रिया विधायक की चमचागिरी को साबित करती है। गोरी नदी में राषन फंेकने वाले कांग्रेसी और क्षेत्रीय विधायक को सीमांत की आपदा के समय भूख से लड़ती जनता कभी भी माफ नहीं करेगी। इस मौके पर नारायण बृजवाल, प्रहलाद दरियाल, हरीष नितवाल, मन्नू पांगती, पंकज बृजवाल, दीपक सिंह, भुवनेष नितवाल, पवन बृजवाल, त्रिलोक बिश्ट, कुंदन कुमार मौजूद थे।   भाकपा माले गोरी नदी में आपदा का राषन फेंकने के मामले पर विधायक और कांग्रेसियों को बचने का कोई मौका नहीं देना चाहती। पार्टी ने कहा कि मंगलवार को जिलाधिकारी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेेगा। और डीएम कार्यालय के आगे प्रदर्षन होगा। डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर इस मामले की हाईकोर्ट के रिटायर मुख्यन्यायाधीष के नेतृत्व मे कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की जाएगी। पार्टी ने आषंका जताई कि जिले में करोंड़ों रूपये का राषन घोटाला हुआ है जो आपदा प्रभावितों के नाम पर आया था। इस कमेटी को मदकोट की ही नहीं पूरे जिले की जांच करनी होगी। तभी घोटाले बाज पकड़े जाएंगें।     

पूर्व सीएम कोश्यारी 1 जनवरी को बाजपुर में जनसभाओं को लेकर हुई बैठकें

बाजपुर/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा को लेकर अभी से सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारियों को कमर कस लें आने वाला समय चुनौतिपूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा पांचों सीटों पर परचम लहराने को तैयार है जिसकी नींव पीएम इन वेटिंग नरेंद्र भाई मोदी की उत्तराखंड  रैली ने रख दी है। राजेश कुमार विधानसभा क्षेत्र ग्राम महुआखेड़ा, सुल्तानपुर पट्टी, रामजीवनपुर में आगामी 1 जनवरी को पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के विधानसभा दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि देश की स्थिति और हालात किसी से छिपी नहीं है अब देश की जनता एक बार फिर से क्रांति चाहती है और इस बार यह क्रांति देश को कांग्रेस मुक्त बनाकर होगी। वहीं उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी की जनसभाओं में उमड़ रही भारी जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि देश की जनता ने मोदी जी को अभी से पीएम मान लिया है। इसके उपरांत उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कोश्यारी की जनसभा के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगत चौधरी, करतार सिंह, राजीव राजपूत, मनोज गिरी, जयदेव सिंह, रनजीत सिंह, सोहन सिंह, गुरमेल सिंह, गोविंद गुप्ता, अमरपाल सिंह, लईक अहमद, महेश, सतेंद्र सोनू, जग्गी सिंह, चंद्रभान सिंह, शैलेश शर्मा, सुखदेव सिंह, रोहित चौधरी, नीरज गुप्ता, रितेश शर्मा, अमित चौहान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। 
     
डकैती का खुलासा

काशीपुर/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। बीती 24 नंवबर को नगर के नगर के घासमण्डी स्थित प्रतिष्ठित फर्म काशीपुर ड्रग सप्लायर्स (केडीएस) के स्वामी हरिओम अग्रवाल पुत्र स्व. शांति प्रसाद अग्रवाल के यहां पड़ी शरेशाम डकैती का काशीपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डकैती का मुख्य सूत्राधर इस फर्म में ही काम करने वाला निकला। जिसके द्वारा लड़को का गैंग इकट्ठा कर डकैती जैसी संगीन घटना को अंजाम दिलवाया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन तमंचे, दो चाकू, कारतूस समेत लूटे गये माल में मोबाईल, आभूषण व नगदी बरामद की गई है, जबकि एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। बीते माह नगर के घांसमंडी स्थित मेडिकल दुकान की पर डकैतों ने धावा बोल दिया था। धरदार हथियारों के बल पर लाखों की नकदी समेत जेवरात भी ले गए थे। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई थी। घटना के बाद दुकान स्वामी समय से पहले ही अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करने पर मजबूर थे। पुलिस पर डकैती को खोलने का दवाब में लगातार बढ रहा था। सीओ प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि इस डकैती के बाद से ही प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजय पाल पुत्र स्व. र्ध्मपाल, नवदीप पुत्र ओमप्रकाश, गोविंदा पुत्र रूप सिंह निवासीगण ग्राम फत्तनपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद व अमित सिरोही पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना सिवालाकलां जिला बिजनौर एवं शेखर चौधरी पुत्र सोमवीर चौधरी निवासी ग्राम फसियापुरा, काशीपुर को एक अन्य डकैती की योजना बनाते हुए अलीगंज रोड से गिरफ्तार किया। उनके पास से काशीपुर ड्रग सप्लायर्स के यहां से लूटा गया मोबाईल, सोने की चैन, तीन अंगुठियां व 20 हजार रूपये की नगदी बरामद हुई। साथ ही तीन तमंचे, कारतूस व दो चाकू भी बरामद किये गये। डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त की गई एक डिस्कवर बिना नंम्बर की मोटरसाईकिल भी बरामद हुई। सीओ आर्य ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने पुलिस को बताया कि उक्त घटना का सूत्रधार शेखर चौधरी था, जो मेडिकल पर कार्य करता था। इसी के द्वारा सभी लड़कों को गैंग के रूप में इकट्ठा कर डकैती जैसी घटना को अंजाम दिलाया गया। पुलिस ने बताया कि उक्त लड़कों के अतिरिक्त रोहित कुमार पुत्र मंगू सिंह निवासी ग्राम बेरखेड़ा थाना स्यौहारा जिला बिजनौर भी शामिल था, जो फरार है। पुलिस टीम में कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल, एसएसआई धीरेन्द्र कुमार, योगेश दत्त, मदन विष्ट, पीडी जोशी, ब्रजभूषण गुरूरानी, खीम सिंह, नीरज पाल, जमशेद अली, संजय कुमार, उपेन्द्र राठी शामिल है।

नगर अतिक्रतण की जद में

काशीपुर/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अभियान के बाद भी नगर अतिक्रमण के जद में है। सोमवार को प्रशासन ने फिर से नगर में अतिक्रमण हटाया। हल्के-फुल्के विरोध के बाद लोग शांत दिखे तो वहीं बडे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई न करने की तोहमत भी मढी। चीमा चौराहा पर हटाए गए अतिक्रमण अभियान को देख अन्य दुकादर भी खुद ही अतिक्रमण हटाए दिखे। जिले में औद्योगिक नगरी की स्थापना के साथ ही आबादी में चौगुनी वृद्वि हुई। बडे वाहनों से सडकों पर दबाव पडा। तो बाजारों व अन्य जगहों पर चहल-पहल देख दुकान स्वामियों ने सामान सडकों पर फैलाना शुरू कर दिया। नालियां पर स्लैब डाल अवैध कब्जे की भी कोशिश की गई। जिससे सडक दिन प्रतिदिन सकुडती गई। जाम की समस्या उभरने लगी। आए दिन लंबी कतारें लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडा तो प्रशासन ने जाम से मुक्ति की कवायद शुरू कर दी। अभियान के दौरान व्यापारियों के विरोध के चलते उन्हें अल्टीमेटम दिया गया। समयावधि समाप्त होते ही नगर में जेसीबी धडधडाने शुरू हुई तो फिर व्यापार वर्ग के विरोध के सुर मुखर होने लगे। जिसे देख अभियान पर प्रशासन को ब्रेक लगाना पडा। प्रशासन की मुहिम दम तोडती दिखी। लेकिन अब फिर से नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू कर दिया गया है। चीमा चौराहा पर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान लोगों के विरोध कर बडे अतिक्रमण कारियों को छोड छोटों पर कार्रवाई किए जाने का आरोप भी लगाया। लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे वह नतमस्तक दिखे। स्लैबों व दुकानों के छज्जे भी तोडे गए। एसडीएम एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। नासूर बन चुके अतिक्रमण से लोगों को जल्द ही मुक्ती दिला दी जाएगी। उन्होंने लोगों से इस अभियान में सहयोग की अपील की है। इस दौरान कई लोग खुद ही किए गए अतिक्रमण को हटाते दिखे। इस मौके पर कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल भी मौजूद थे। 

हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस तैयार

काशीपुर/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। 31 दिसंबर की रात जश्न के माहौल में हुड़दंग और बवाल से निपटने के लिए काशीपुर पुलिस अभी से चौकस हो गई है। समारोहों के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य की गई है, वहीं आयोजनों में रात दस बजे बाद डीजे बजने पर भी कार्रवाई की जाएगी। जहां इस बावत सीओ प्रकाश चन्द्र आर्य ने काशीपुर पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए है। कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने बताया कि कि 31 दिसंबर की रात को नगर क्षेत्र में जहां पुलिस बल तैनात रहेगा, वहीं इस दौरान जमकर चैकिंग की जायेगी, उन्होंने बताया कि जश्न के नाम पर हुडदंग करने वालों एवं शराब पीकर हंगामा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा साथ ही तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र के रिजॉर्ट, होटल के स्वामियों समेत नववर्ष कार्यक्रम आयोजित करने वालों को सख्त हिदायत दी गई है कि रात दस बजे बाद कहीं भी डीजे और लाउडस्पीकर का शोर न हो। बिना अनुमति समारोह करने पर क्लब, होटल और अन्य आयोजकों पर सख्त कार्रवाई होगी। शराब की तस्करी रोकने के लिए क्षेत्र की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। नववर्ष आगमन को लेकर काशीपुर में विभिन्न होटल व रिसॉर्ट स्वामियों ने अपने यहां कार्यक्रम आयोजित किये हुए हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि प्रशासन व पुलिस इनको खुली छूट देकर अर्द्धरात्रि तक डीजे व लाउडस्पीकर चलाने की अनुमति देती है या फिर इनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही अमल में लायी जाती है। 

दून में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद दून में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के हौसले बुलन्द है। पूरे दून में नशा तस्करों का मजबूत नेटवर्क काम कर रहा है। जोकि छात्र-छात्राओं को भी नशे का सामान उपलब्ध कराकर उनका भविष्य चौपट करने का काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि शहर के सभी नामचीन शिक्षण संस्थानों में नशा तस्करों की पहंुच है। जिस नेटवर्क का सफाया करना दून पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। नशा तस्कर दून की युवाओं के भविष्य को अंधे कुंए में धकेलने का काम कर रहे है। देहरादून में नशे के कारोबारी खुलेआम युवा वर्ग को नशा परोस रहे हैं। ये लोग चरस, स्मैक के साथ ही प्रतिबंधित नशीली दवाईयां व इंजेक्शन छात्र-छात्राओं को धड़ल्ले से उपलब्ध करा रहे हैं। नशे के इस दलदल में दून का युवा वर्ग को धीरे-धीर धंसता जा रहा है। खास तौर पर कम उम्र के छात्र इनकी चपेट में आ रहे है। हालात यह हो गये हैं कि कई स्थानों पर तो खुले आम नशीले पदार्थो की बिक्री होती है। यहां तक कि मेडिकल स्टोरों में प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेधड़क बेची जा रही है। दून पुलिस ऐसे नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही तो करती है लेकिन यह कार्यवाही नाकाफी ही साबित होती है क्योंकि ये लोग पुलिस के चंगुल से आराम से बच निकलते हैं और फिर इनका नशीले पदार्थ बेचने का धंधा फिर से चालू हो जाता है। युवाओं में नशे की जो लत लग चुकी है उससे पीछा छुड़ा पाना उनके लिए मुश्किल है और वहीं नशे के सौदागर उन्हें नशे के चंगुल से निकलने ही नहीं देते हैं। ऐसे में पुलिस ही नहीं बल्कि इन लोगों के अभिभावकों की भूमिका भी उनके लिए महत्वपूर्ण होती है कि वे अपने बच्चों को नशे से मुक्त होने में सहयोग कैसे ़सकते हैं।

जंगल में मंगल मनाना पड़ सकता है भारी

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। वर्ष 2013 को विदाई व नववर्ष के स्वागत युवाओं का जंगल में मंगल करना आसान नही होगा। इस दिन  एक ओर चकराता व कालसी वन प्रभाग की टीमें सक्रिय हैं तो दूसरी ओर ऐसे तत्वों पर नजर रखने को पुलिस की टीमें गठित कर ली गई है। कालसी वन प्रभाग के डीएफओ रामगोपाल वर्मा के नेतृत्व में तिमली, लांघा व चौहड़पुर रेंज के जंगलों से सटे गांवों में गश्त की जा रही है, इसके अलावा जंगलों से सटे इलाकों के बागों में वन विभाग की टीम यह देख रही हैं कि कहीं शिकारियों ने वन्य जीवों को फंसाने के लिए फंदा तो नहीं लगा रखा है। वन विभाग द्वारा थर्टी फर्स्ट से पहले ही सक्रिय होने के पीछे मंशा यह है कि शिकारियों पर अंकुश लग सके, दूसरा टीम की सक्रियता देखकर कोई जश्न मानने के लिए जंगलों में न जा सके। इसके अलावा चकराता वन प्रभाग के डीएफओ डॉ. दिवाकर सिन्हा के नेतृत्व में मोल्टा, देवधार, बावर, कनासर, नाडा रिखनाड़ व रीवर रेंज के जंगलों में विशेष गश्त करायी जा रही है। शहरी व आबादी से सटे जंगलों में विशेष सावधानी बरती जा रही है। थर्टी फर्स्ट पर आने वाले हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने के लिए भी टीम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। वन विभाग के अलावा पुलिस भी थर्टी फर्स्ट को लेकर एहतियात बरत रही है। पार्काे, सुनसान स्थलों व पर्यटन स्थलों पर जश्न मनाने आने वाले युवाओं पर नजर रखने को पुलिस की टीमें बनायी जा रही हैं। सीओ एसके सिंह ने बताया कि थर्टी फर्स्ट की रात में पुलिस पूरी सक्रियता बरतेगी, शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

शिकायत के बावजूद तालाब से नहीं हटा दबंगों का कब्जा 

झबरेड़ा/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। ग्राम प्रधान द्वारा एसडीएम को शिकायत करने के बावजूद तालाब से दबंगों का कब्जा नहीं हट पाया है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को शिकायत की गई है। झबरेड़ा थाना क्षेत्रा के झबरेड़ी कला गांव के प्रधान ओमकार सिंह ने पांच जून 2013 को तहसीलदार रुड़की व एसडीएम को शिकायत करते हुए बताया था कि गांव के पश्चिम में खसरा नं. 160 में तालाब है जिस पर गांव निवासी मोहकम पुत्र फूल सिंह व जसवीर पुत्र बिसम्बर ने काफी समय से कब्जा कर रखा है। जिसके कारण ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग को काफी हानि का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के हित के लिए उक्त दबंग लोगों से तालाब को कब्जा मुक्त कराना बेहद जरूरी है ताकि इनका कब्जा हट जाने के बाद ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग को लाभ हो सके लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि छः माह बीत जाने के बाद भी सम्बन्धित लेखपाल आदि ने मौके पर जाना भी गंवारा नहीं समझा। शिकायतकर्ता ने कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी का दबंगों से तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराना चिंता का विषय है। उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि उक्त दबंग लोगों पर रोब गालिब करते हैं और कहते हैं कि जहां चाहो शिकायत कर लो उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। ग्राम प्रधान ओमकार सिंह व अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर तालाब को उक्त दबंगों के चंगुल से छुड़वाने की मांग की है।

सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करना विभागीय अधिकारियों का दायित्व: हयांकी

हल्द्वानी/देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। जीवन के आदर्शो एवं मुल्यांे की स्थापना एवं विकास के लिये छात्र जीवन में शिक्षा के साथ ही एनएसएस शिविरों का महत्वपूर्ण योगदान है। यह बात जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी ने कही है। उन्होने कहा है कि इस समय जिले भर में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयो मे राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जीवन के आदर्शो एवं मुल्यों के साथ ही उनके बौद्धिक शारीरिक व मानसिक विकास के लिये जानकारिया दी जा रही है। जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी ने कहा है कि सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करना विभागीय अधिकारियो ंका दायित्व है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक यदि अधिकारियो से छात्र-छात्राओ को विभागीय योजनाओ की जानकारी देने के लिये सम्पर्क करे तो अधिकारी अवश्य ही ऐसे शिविरों मेें प्रतिभाग कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दें तथा योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य भी उपलब्ध करायें। इसी श्रंखला में राजकीय इण्टर कालेज बनभूलपुरा हल्द्वानी के इण्टर मीडिएट अध्ययनरत छात्रों का राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर 31 दिसम्बर से 6 जनवरी 2014 के बीच सिंथिया सिनियर सैकन्डरी स्कूल में आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुये कार्यक्रम अधिकारी डा0 मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में छात्रों को शारीरिक विकास के साथ ही उनके बौद्धिक विकास के लिए विशेष विशेषज्ञो को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि शिविर के दौरान आयेाजित बौद्धिक सत्र में एमबी डिग्री कालेज की डा0 प्रभा पन्त, हास्य एवं व्यंगकार कवि व लेखक राजकुमार भण्डारी व्याख्यान देगें। समाज कल्याण की छात्र-छात्राओ के लिये लागू समाज कल्याण की कल्याण कारी योजना की जानकारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण खडकराम टम्टा तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ जैसे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा विकास में सूचना तन्त्र का महत्व विषय पर सहायक सूचना निदेशक योगेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी जायेगीं।

पत्रकार जगदीश चन्द्र के पिता के निधन पर शोक व्यक्त

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। जनपद उधमसिह नगर रूद्रपुर से प्रकाशित सांध्य दैनिक उत्तरांचल दर्पण के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चन्द्र के पिता स्व0 नन्दन राम का लम्बी बीमारी के बाद विगत दिवस निधन हो गया। उनकी इस मृत्यु से मीडिया जगत में शोक व्याप्त है। ज्ञातव्य है कि 65 वर्षीय स्व0 नन्दन राम छोई रामनगर के निवासी थे। स्व0 नन्दन राम के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश ने शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मीडिया सैन्टर हल्द्वानी में शोक सभा कर दिवंगत को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। शोक सभा में सहायक निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह, एमसी जोशी, भूवन चन्द्र अैार आनसिह मौजूद थे।

बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित सीएम आवास कूच करते हुए गिरफ्तार

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों व प्रशिक्षितों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। पुलिस ने प्रशिक्षितों को चुन-चुनकर वाहन में ठंूसकर सुद्धोवाला जेल भेजा। गिरफ्तारी के दौरान हुई नोंकझोंक में कुछ प्रशिक्षितों को चोट भी पहंुची। सोमवार को बीपीएड एम पीएडप्रशिक्षित बेरोजगार संगठन का मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। यहां से प्रशिक्षित बेराजगार रैली निकालकर सीएम आवास कूच करने के लिए जैसे ही निकलने का प्रयास किया पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिससे काफी देर तक पुलिस व प्रशिक्षितों में जमकर नोंकझोंक हुई। प्रशिक्षित सीएम आवास कूच के लिए जबर्दस्ती जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पकड-पकडकर वाहन में डाल दिया। कुछ युवकों ने वाहन के आगे और वाहन के नीचे लेट गये। पुलिस ने घसीटकर बेरोजगारों को वाहन में डाल डाला। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कुछ बेरोजगार युवक चोटिल भी हो गये। प्रशिक्षितों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगार 108 दिनों से धरना दे रहे है। लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही दिए जा रहे है। जिससे प्रशिक्षितों में रोष है। गिरफ्तार होने वालों में संरक्षक देवेंद्र कोरंगा, प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर धोनी, लोकेश नौटियाल, हरीश, योगेश वशिष्ठ, विक्रम चांदपुरी, राजीव सेमवाल, जीवन, उमेश रावत, रमेश पडियार, मनु, नरेश चंद्र कांडपाल, हरीश जोशी, विमल तोमर, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हिमांशु राजपूत, लक्की, पुष्पा, मीनाक्षी वर्मा, जगदीश गोस्वामी, दर्शन रावत, वंदना, विजयपाल सिंह, प्रकाश जोशी सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे।
  
नशे के सौदागर दबोचे

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। पुलिस को नशे का काम करने वाले तीन लोंगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने सिंघल मण्डी के पास से एक व्यक्ति को 50 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार करा पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम बिट्टू पासवान पुत्र हजारी पासवान निवासी मद्रासी कालोनी बताया। उधर ट्टषिकेश कोतवाली पुलिस ने भी बैराज रोड से एक व्यक्ति को 40 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू पुत्र जयराम निवासी त्रिवेणी घाट ट्टषिकेश बताया। तीसरी सफलता सहसपुर पुलिस को मिली जहां उन्होने बहादूरपुर खरी रोड से फिरोज उपर्फ छोटा निवासी जमनपुर को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया पुलिस द्वारा इन तीनों को जेेल भेज दिया गया है।

एन.एस.एस. का विषेश षिविर का आयोजित

देहरादून, 30 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। रा.बा.ई. कॉलेज, लक्खीबाग देहरादून द्वारा रा0बा0उ0मा0वि0 रायपुर देहरादून में दिनांक 24/12/2013 से दिनांक 30/12/2013 तक एन0एस0एस0 के विषेश षिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति असीमा बिस्वास के पर्यवेक्षण में किया गया। रायपुर ग्राम सभा की वॉर्ड मैंबर कुमारी प्रतिभा षर्मा एवम् रायपुर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमति रामप्यारी बडूनी के उपस्थिति में इसका षुभारंभ किया गया। इस बीच 28/12/2013 को राजभवन से श्रीमती हंसा बृजवासी, सहायक निदेषक (सूचना विभाग) एवम् राजभवन के ही डॉक्टर बिपुल बिस्वास, सिनियर मैडिकल ऑफिसर बतौर अतिथि कैंप में उपस्थित हुए। श्रीमति बृजवासी ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा, व्यक्तिगत स्वच्छता एवम् वेषभूशा के विशय में व डॉक्टर बिस्वास ने छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवम् सामूदायिक सेवा के विशय में जानकारी दी। दिनांक 30/12/2013 को विधिवत इस षिविर का समापन किया गया। समापन समारोह में रायपुर ग्राम सभा के प्रधान श्री महेष यादव, एस0जी0आर0आर0 के प्रो0 संजय पडालिया, रा0बा0ई0 कॉलेज, लक्खीबाग देहरादून की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम जोषी, रा0बा0उ0मा0वि0 रायपुर, देहरादून की प्रिंसिपल श्रीमती रामप्यारी बडूनी, श्रीमती चरिता पांडे एवम् श्रीमती बलवीर नौटियाल उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: