पुरस्कार हेतु पंचायतों से प्रस्ताव आमंत्रित
अस्पृृश्यता निवारणार्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पंचायत को जिला स्तर पर एक लाख रूपए का नगद एवं प्रशंसा पत्र गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रदाय किया जायेगा। इस बावत्् जिले की ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से ततसंबंधी पुरस्कार हेतु प्रस्ताव पंचायतो से 15 दिवस के भीतर जमा कराने का आग्रह किया गया है। प्राप्त प्रस्तावों में से उत्कृृष्ट कार्य करने वाली पंचायत का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयन का आधार वर्ष 2013-14 में अस्पृृश्यता निवारणार्थ क्षेत्र में किए गए कार्यो के मापदण्ड पर किया जायेगा।
कर निर्धारण हेतु नोटिस जारी
वाणिज्यिक कर विभाग से संबंधित विदिशा जिले की 10 तहसील तथा रायसेन जिले की तीन तहसीलो के कुल 1261 व्यवसाईयो को कर निर्धारण के नोटिस जारी किए गए है। उक्त नोटिस वर्ष 2011-12 के कालावरोधित प्रकरणों के कर निर्धारण के परिप्रेक्ष्य में जारी किए गए है। जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री जीवन रजक ने बताया कि संबंधित व्यवसाईयों को प्रकरणों में कर निर्धारण की सूचना पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके है। व्यवसाईयों से अपील भी की गई कि वे अपने प्रकरण में नियत दिनांक पर कार्यालय से सम्पर्क कर प्रकरणों का कर निर्धारण अनिवार्यतः करवायें। अनुपस्थिति की दशा में अतिरिक्त करारोपण व शास्ति की कार्यवाही की जायेगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए भी वाणिज्यिक कर कार्यालय में कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।
पंजीयन आवश्यक
जिले के ऐसे व्यवसाई जो होटल (रहवासी) रेस्टोरेन्ट, मैरिज हाल, केटरर, विज्ञापन एवं ब्यूटी पार्लर व्यवसाय मे संलग्न है उन सभी को मध्यप्रदेश विलासिता, मनोरंजन, अमोद एवं विज्ञापन कर अधिनियम के अंतर्गत वाणिज्यिक कर विभाग में पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री जीवन रजक ने विदिशा वृृत्त के अंतर्गत पूर्व उल्लेखित व्यवसाय में संलग्न व्यवसाई से कहा कि कि कर दायित्व के अनुसार जिला वाणिज्यिक कर विभाग में अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। यदि कर दायित्व होने के बावजूद पंजीयन प्राप्त नही करने वाले व्यवसाईयों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उच्च शिक्षा ऋण शिविर 23 को
जिला स्तर पर उच्च शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन 23 दिसम्बर को किया गया है। उक्त शिविर एसएटीआई डिग्री काॅलेज विदिशा में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने उच्च शिक्षा ऋण शिविर में समस्त बैंको के शाखा प्रबंधकों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए गए है ताकि शिविर के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्ति में धन के अभाव में छात्र वंचित ना रह सकें और उन्हें सुगमता से उच्च शिक्षा ऋण बैंको के माध्यम से प्राप्त हो सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने एसएसएल जैन काॅलेज, कन्या महाविद्यालय और एसएटीआई के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ऋण शिविर की अधिक से अधिक जानकारी देने की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होंने संबंधित संस्थानों के प्राचार्यो से भी कहा है कि वे छात्रों को अवगत कराते हुए इच्छुक छात्र-छात्राओं को स्वंय शिविर में लेकर उपस्थित हों।
डीएड हेतु पंजीयन करायें
जिले की प्राथमिक शालाओं में पदस्थ सहायक अध्यापक जो डीएड नही है उनके लिए विशेष सर्टिफिकेट कोर्स दिसम्बर माह में संभावित है। इसके लिए संबंधितों के लिए निर्धारित पात्रता हेतु डाइट विदिशा में पंजीयन कार्य जारी है वे डाइट में सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2014 किया गया है। आयोजन हेतु अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश एवं कैलेण्डर जारी कर दिया गया है।ऐसे मतदाता जो एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष के हो रहे है उन्हें पहचान पत्र (इपिक कार्ड) वितरण करने की कार्यवाही आयोजनों स्थलांे पर की जायेगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार बेनर, पेम्पलेट, नुक्कड़ नाटक, मुनादी एवं अन्य संस्थानो के माध्यम से करने के निर्देश भी आयोग द्वारा जारी किए गए है।जिला स्तर पर मतदाता दिवस समारोह के दौरान निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी। वही वरीयता क्रम के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगिओं को क्रमशः 1000, 500 और 250 रूपए नगद तथा प्रशंस्ति पत्र प्रदाय किया जायेगा। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्कृृृष्ट कार्यो पर पुरस्कृृत किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें