कलेक्टर एवं एसपी ने गणना परिसर का जायजा लिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने आज संयुक्त रूप से मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज का जायजा लिया। गणना परिसर में बनने वाले मीडिया कक्ष में मुहैया कराई जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही विधानसभावार मतगणना कक्षो में किए गए प्रबंधो का भी उनके द्वारा अवलोकन किया।
सीसी/वीडियो केमरो से नजर
आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक मतगणना कक्ष में दो-दो सीसी केमरे लगाये गए है वहीं गैलरी में होने वाले आवागमन पर नजर रखने के लिए भी सीसी कैमरे लगाये गए है।
डाक मतपत्र
आठ दिसम्बर रविवार की प्रातः आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। विधानसभावार निर्धारित गणना कक्षो, हाल में सबसे पहले डाक मतपत्रो की गणना की जायेगी इसके आधे घंटा पश्चात् आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा के मतो की गणना कार्य क्रमशः 14-14 टेबिलों पर किया जायेगा। अंतिम राउण्ड की गणना कार्य डाक मतपत्रों की सम्पूर्ण गणना उपरांत ही प्रारंभ होगा।
प्रवेश
मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज में प्रवेश हेतु दो गेट निर्धारित किए गए है जिसमें काॅलेज के मुख्य गेट से अभ्यर्थिगण और उनके गणना अभिकर्ता वहीं दूसरा गेट पुलिस लाइन से पत्रकारगण और अधिकारी, कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे। दोनो प्रवेश द्वारो से संबंधितों को प्रातः साढे सात बजे के पश्चात् प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे समय सीमा का विशेष ध्यान रखें।
पार्किंग
मतगणना परिसर में आने वाले अभ्यर्थिगण और मतगणना अभिकर्ता के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था एसएसएल जैन स्कूल परिसर में की गई है। इसी प्रकार अधिकारी, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस परेड ग्राउण्ड में की गई है संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खडा करना सुनिश्चित करें।
गणना अभिकर्ताओं को विधानसभावार रंगयुक्त अभिज्ञान पत्र जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि संबंधित विधानसभाओ के रिटर्निंग आफीसरों द्वारा विधानसभा के अभ्यर्थी और उनके गणना अभिकर्ताओं के लिए प्रवेश हेतु निर्धारित मतगणना अभिज्ञान पत्र जारी कर दिए गए है इसके लिए विधानसभावार पृथक-पृथक रंगो के अभिज्ञान पत्र जारी किए गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं को लेमन कलर के अभिज्ञान पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओें को श्वेत रंग के तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के लिए नियुक्त गणना अभिकर्ताओं को पीले रंगयुक्त अभिज्ञान पत्र प्रदाय किए गए है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के लिए नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं के लिए गुलाबी रंग के अभिज्ञान पत्र और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद हेतु नियुक्त गणना अभिकर्ताओं के लिए आसमानी कलर के अभिज्ञान पत्र प्रदाय किए गए है।
मीडिया कक्ष तक मोबाईल की अनुमति
निर्वाचन आयोग द्वारा जिन मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना प्रवेश के प्राधिकार पत्र जारी किए गए है वे ही प्रवेश कर सकेंगे। गणना परिसर में बनाएं गए मीडिया कक्ष तक प्राधिकार पत्र धारी मीडियाकर्मी अपने मोबाइल सेट, केमरे ला सकेंगे। मतगणना कक्षो में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना परिसर में वर्जित
मतगणना परिसर में गुटका, पान, पाउच, बीडी, सिगरेट, माचिस, लाईटर के अलावा अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ केवल कोरे कागज, पेन, डायरी ही ला सकेंगे अन्य कोई सामान जैसे केलकुलेटर, बैंग, थैला, हेण्ड बैंग इत्यादि सामग्री नही ला सकेंगे।
आवंटित टेबिल पर ही बैठेगे मतगणना अभिकर्ता
मतगणना अभिकर्ता निर्धारित विधानसभा मतगणना कक्ष में आवंटित टेबिल पर ही बैठेगे। मतगणना कक्ष, परिसर की गेलरी इत्यादि में घूमना पूर्णतः वर्जित रहेगा। यदि कोई भी मतगणना अभिकर्ता घूमता हुआ पाया गया तो उसका अभिज्ञान पत्र जप्त कर उन्हें मतगणना स्थल से बाहर भेज दिया जायेगा और उसके खिलाफ आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी।
मतगणनाकर्मियों की समीक्षा बैठक आज
विधानसभा निर्वाचन 2013 के मतगणना कार्य सम्पादन हेतु नियुक्त किए गए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन के परिप्रेक्ष्य में समीक्षा बैठक सात दिसम्बर को आयोजित की गई है। उक्त बैठक मतगणना स्थल एसएसएल जैन काॅलेज परिसर में दोपहर चार बजे से प्रारंभ होगी इसके पश्चात् नियुक्त किए गए माइक्रो आब्जर्वर की बैठक पांच बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई उक्त बैठक में समस्त रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर (मतगणना पोस्टल बैलेट सीलिंग कार्य) ईव्हीएम इंचार्ज तथा ईव्हीएम कंट्रोल यूनिट इंचार्ज आफीसर, रो-आफीसर, पोस्टल बैलेट एवं मतगणना टेबिल पर नियुक्त किए जा रहे गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक मौजूद रहेंगे।
डाक मतपत्र गणना प्रक्रिया से अवगत हुए
डाक मतपत्र गणना के लिए नियुक्त किए गए संबंधितों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आज कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत किया गया था जिसमें आयोग के दिशा निर्देशानुसार डाक मतपत्र की गणना हेतु निर्धारित किए गए माप दण्डों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान बतलाया गया कि प्रत्येक विधानसभा के डाक मतपत्रों की गणना के लिए एक पृृथक से एआरओ नियुक्त किए जायेंगे। हर विधानसभा मंें एक-एक टेबिल डाक मतपत्र की गणना के लिए गणना कक्ष में रखी जायेगी जिस पर रिटर्निंग आफीसर, एआरओ, गणना पर्यवेक्षक और दो सहायक तथा एक माइक्रो आब्जर्वर की मौजूदगी में डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी। इस अवसर पर डाक मतपत्र गणना टेबिल हेतु अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त किए गए गणना अभिकर्ता भी मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेªनर्स श्री मणीमोहन मेहता और श्री एच0एन0नेमा ने डाक मतपत्रों की गणना के दौरान किन-किन बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखा जायें की बिन्दुवार जानकारी दी।
गणना अभिकर्ता प्रशिक्षित हुए
अभ्यर्थियों द्वारा मतगणना कार्य पर नजर रखने हेतु नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्धेश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय रिटर्निंग आफीसरों द्वारा आज आहूत किया गया था। जिला मुख्यालय पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त किए गए गणना अभिकर्ताओं के लिए ततसंबंधी प्रशिक्षण तहसील कार्यालय के ऊपर स्थित पटवारी प्रशिक्षण हाल में आयोजित किया गया था जिसमें विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण सिंह ने निर्वाचन आयोग के द्वारा मतगणना के परिप्रेक्ष्य में जारी किए गए नवीन दिशा निर्देशों की बिन्दुवार जानकारी दी इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री रविशंकर राय ने डाक मतपत्रों की तथा मास्टर टेªनर श्री एच0एन0नेमा ने ईव्हीएम के मतो की गणना प्रक्रिया से अवगत कराया।
डाक मतपत्रों की गणना हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने डाक मतपत्रों की गणना कार्य को सुचारू रूप से समय सीमा में संपादित करायें जाने के उद्धेश्य से विधानसभावार सहायक रिटर्निंग आफीसर व गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक और माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। डाक मतपत्र की सम्पूर्ण मतगणना कार्य हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है। विधानसभावार जिन अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है उनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय बासौदा के सहायक प्राध्यापक श्री मणीमोहन मेहता को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री एच0एन0नेमा को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी को तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा के सहायक प्राध्यापक श्री रामचरण सूत्रकार को इसी प्रकार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 हेतु शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0बासौदा के प्राचार्य श्री जी0पी0भार्गव को सहायक रिटर्निग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है वही किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एस0एम0बालपाण्डेय को रिजर्व में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें