मतगणना के लिए पुख्ता प्रबंध, प्रातः आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ
विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं की मतगणना कार्य रविवार की प्रातः आठ बजे से जिला मुख्यालय के एसएसएल जैन काॅलेज में प्रारंभ होगा। मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करायें जाने के उद्धेश्य से किए जाने वाले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह और आईजी श्री एस0के0झा ने शनिवार को मतगणना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पांचो विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षकगण और कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा तथा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रवेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने इस अवसर पर बतलाया कि मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु दो गेट निर्धारित किए गए है इन गेटो से प्रातः छह बजे से 7.30 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा। काॅलेज के मुख्य गेट से अभ्यर्थी, गणना अभिकर्ता और पुलिस लाइन गेट से मीडियाकर्मी, अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे।
डाक मतपत्रों की छंटाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ कर्मचारियों द्वारा अन्य विधानसभाओं की निर्धारित डाक मत पेटी में अपने डाक मतपत्र डाले गए है इनकी स्कूटनी कार्य रिटर्निंग आफीसरों की टेबिल पर प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर अभ्यर्थी अथवा उनके गणना अभिकर्ता भी मौजूद रहेगे। इस दौरान जानकारी दी गई कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा में डाक मतपत्रों की संख्या अधिक होने पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार उक्त दोनो विधानसभाओं के लिए निर्धारित दोनो कक्ष क्रमशः रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर के कक्ष मेें डाक मतपत्रों की गणना की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है शेष अन्य तीनों विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के डाक मतों की गणना रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें