मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा 18 को
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा विदिशा जिले में क्रियान्वित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक 18 दिसम्बर को आहूत की है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्य सचिव समेत 12 विभागों के पीएस भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया है कि बैठक में मुख्यतः सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति एवं भवनों के निर्माण कार्यो की समीक्षा की जायेगी। उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से आहूत की गई है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने तथा बैठक में समुचित तैयारियों सहित मौजूद रहने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यो में तेजी लायें-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को टी0एल0बैठक में कहा कि निर्माण कार्य को सम्पादित कराने वाले विभाग कार्यो में तेजी लायें। उन्होंने सड़कों, भवनों के निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करायें जाने पर जोर देते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराने और उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री ओझा ने आज लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, आरइएस, ग्रामीण सड़क विकास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से सम्पादित करायें जाने वाले निर्माण कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री ओझा ने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों से कहा कि वे विद्युत देयकों के प्रकरणों के निराकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में व्यक्त की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, अपर कलेक्टर (विकास) श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
केश शिल्पी के प्रकरणों में वित्त पोषण शीघ्र करें बैंकर्स
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को बैंकर्स प्रतिनिधियों की बैठक आहूत कर मुख्यमंत्री केश शिल्पी कल्याण योजना के हितग्राहियों को अधिक से अधिक वित्त पोषण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा केश शिल्पी पंचायत में की गई घोषणाओं के परिपे्रक्ष्य में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केश शिल्पियों को उनका स्व-रोजगार संचालन करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनातंर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता तथा ब्याज अनुदान की सुविधाएं दी गई है। बैंको को भेजे गए ततसंबंधी प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय कर उन्हें वित्त पोषण की कार्यवाही त्वरित करें ताकि वे स्वंय का स्व-रोजगार स्थापित कर सकें।
व्यवसाईयों के पंजीयन निरस्त
वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री जीवन रजक ने बताया है कि विभाग में पंजीयत 15 ऐसे व्यवसाई जिन्होंने अपने विवरण पत्र प्रस्तुत नही किए है उनके पंजीयन प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि त्रुटिकर्ता व्यवसाईयों के पंजीयन भी निरस्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित है। उन्होंने विवरण पत्र प्रस्तुत नही करने वाले व्यवसाईयों अपने विवरण पत्र तत्काल प्रस्तुत करने की समझाईंश दी एवं समय सीमा में विवरण प्रस्तुत नही करने वाले व्यवसाईयों के पंजीयन निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्य क्रियान्वयन हेतु समय सीमा तय
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री अशोक बर्णवाल द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत प्रस्तावित किए गए नवीन कार्यो के सम्पादन हेतु समय सीमा जारी कर दी है के आश्य की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने संबंधितों को समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य सम्पादित करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश, 2013 के फलस्वरूप प्रस्तावित नवीन व्यवस्था अंतर्गत चिन्हित पात्र परिवारों, सदस्यों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है की जानकारियां समस्त एसडीएम, जनपदो के सीईओ के साथ-साथ निकायों के अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के प्रस्तावित नवीन व्यवस्था के कार्यो के क्रियान्वयन हेतु जो समय सीमा निर्धारित की गई है तदानुसार पात्र परिवारों की सूची को स्थिर करने हेतु चार जनवरी 2014, पात्र परिवार, सदस्य की अनंतिम सूची का प्रकाशन एवं वेबसाईट पर बिना पासवर्ड के उपलब्ध कराने हेतु अंतिम तिथि छह जनवरी निर्धारित की गई है। इसी प्रकार पीडीएफ फाईल बनाकर खाद्य विभाग को उपलब्ध कराने के लिए समय सीमा 6 से 10 जनवरी तक तय की गई हैं। उपरोक्त कार्यो के लिए एनआईसी को अधिकृृत किया गया है। सूची का वाचन के लिए ग्रामसभा, वार्डो की विशेष बैठक में करने और दावे आपत्तियां की प्रक्रिया से संबंधितों को अवगत कराने का कार्य 20 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य सम्पादित किया जायेगा। संबंधितों से दावे आपत्तियां 20 से 30 जनवरी के मध्य प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावे आपत्तियां का निराकरण के लिए समय सीमा 21 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य की जायेगी। उक्त कार्य के लिए तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार को अधिकृृत किया गया है।प्राप्त दावे आपत्तियांे में संशोधन अनुसार समग्र पोर्टल पर प्रविष्टि कार्य 27 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य किया जायेगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 11 फरवरी 2014 को तथा अंतिम सूची का ग्रामसभा, वार्डो की बैठक में वाचन करने का कार्य 17 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य आयोजित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें