विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 दिसंबर)

मुख्यमंत्री श्री चैहान आज विदिशा आयेगें

  • गुलाबगंज, अहमदपुर के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगें
  • जिला मुख्यालय पर विकास कार्यो की समीक्षा करेगें

vidisha map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 दिसम्बर बुधवार को विदिशा जिलें में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगें। मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रमानुसार 18 दिसम्बर प्रातः 10ः30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा गुलाबगंज के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10ः55 बजे गुलाबगंज आयेगें और यहां कन्या हाई स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री श्री चैहान गुलाबगंज से दोपहर पौने एक बजे प्रस्थान कर 1ः00 बजे ग्राम अहमदपुर पहुचेगें और अहमदपुर उपमंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ग्राम अहमदपुर से दोपहर 2ः30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर विदिशा आयेगें और यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शामिल होगें। उक्त बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अन्टोनी जे0सी0डिसा सहित नगरीय प्रशासन, एम0 पी0 आर0 डी0 सी0, स्वास्थय, खेलकूद, उद्योग, संस्कृति, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थय यांत्रिकी, ऊर्जा विभाग, खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा समेत अन्य विभागों के पीएस भी बैठक में मौजूद रहेगें।

व्यवस्थाओं का जायजा

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पूलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मंगलवार को गुलाबगंज और अहमदपुर में पहॅंुचकर मुख्यमंत्री जिन कार्यक्रमों में शामिल होगें की व्यवस्थाओं का सयुक्त रूप से जायजा लिया।कलेक्टर श्री ओझा ने मंच व्यवस्था एवं हेलीपेड, पार्किग हेतु चिन्हित स्थल को देखा और वहां व्यवस्थाओं के मददेनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, ग्यारसपुर एस0डी0एम0 श्री एस0सी0शर्मा समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद थे।  

अधिकाशं आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर श्री एम. बी. ओझा द्वारा आज आहुत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में उनके द्वारा अधिकांश आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। कलेक्टर न्यायलय कक्ष में इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री के. डी. त्रिपाठी, जनसुनवाई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मौजुद थे। जनसुनवाई क्रार्यक्रम में 84 आवेदकों ने समस्या और मांगयुक्त आवेदन प्रस्तुत किये। निशक्तः रवि कुमार ने ट्राय साईकिल की मांग की जिसकी पुर्ति कराने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को दिये इसी प्रकार श्रीमति हरिबाई को राष्ट्रीय परिवार कल्याण सहायता के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: