विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 दिसंबर)

सर्पदंश के प्रकरणों में साढे पांच लाख की आर्थिक मदद जारी

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने सर्पदंश के 11 प्रकरणों में कुल पांच लाख पचास हजार रूपए की राशि जारी कर दी है। तदानुसार प्रत्येक हितग्राही को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। सर्पदंश के जिन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें शमशाबाद तहसील के ग्राम बरखेड़ामाखू की मृृतिका श्रीमती फूलबाई की मृृत्यु हो जाने पर मृृतिका की पुत्री कल्लीबाई को, बासौदा तहसील के ग्राम उदयपुर के जवाहर की मृृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी पुनाबाई को, ग्राम दाउद के सौदान ंिसह की मृृत्यु होने पर उनकी पुत्री रागनी को, ग्राम गमाखर के हीरालाल की मृृत्यु होने पर मृृतक की पत्नी श्रीमती कलाबाई को, इसी प्रकार विदिशा तहसील के ग्राम गाजीखेड़ी के राकेश अहिरवार की मृृत्यु होेने पर मृृतक की पत्नी श्रीमती गिरिजाबाई को तथा ग्राम कोठीचारकलां के लाखन सिंह की मृृत्यु होने पर श्री तरवर सिंह को आर्थिक मदद जारी की गई है। कुरवाई तहसील के ग्राम विश्नपुर निवासी माधौ सिंह की मृृत्यु पर मृृतक की पत्नी श्रीमती सविता बाई को एवं नावरा निवासी श्री बिहारीलाल की मृृत्यु होने के उपरांत मृृतक की पत्नी श्रीमती पार्वती को तथा नटेरन तहसील के ग्राम खेजड़ाकाशीराम निवासी श्रीमती मोहरबाई की मृृत्यु होने पर मृृतिका के पुत्र श्री भारत सिंह को, सिरोंज तहसील के ग्राम गुवारी निवासी अशोक की मृृत्यु पर मृृतक के पुत्र श्री भैयालाल को तथा तहसील ग्यारसपुर के ग्राम कंजेला निवासी वीरेन्द्र की मृृत्यु उपरांत मृृतक के पिता श्री सनमान ंिसह को आर्थिक मदद जारी कर दी गई है।

तहसीलदारो को राशि आवंटित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्राकृृतिक आपदा के प्रकरणों में तात्कालिक सहायता पीडि़तों को मुहैया कराई जा सकें को ध्यानगत रखते हुए तहसीलदारो को 13 लाख 74 हजार नो सौ रूपए की राशि आवंटित कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि राशि का शीघ्र आहरण कर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें। तहसीलवार तहसीलदारो को आवंटित की गई राशि की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा को दो लाख 39 हजार चार सौ रूपए, बासौदा को 32 हजार सात सौ रूपए, नटेरन को नो हजार पांच सौ रूपए, शमशाबाद को 14 हजार सात सौ रूपए, ग्यारसपुर को दो लाख 48 हजार चार सौ रूपए, सिरोंज को छह लाख 80 हजार रूपए, गुलाबगंज को पन्द्रह सौ रूपए, कुरवाई को 48 हजार सात सौ रूपए तथा लटेरी तहसील को एक लाख रूपए की राशि आवंटित कर दी है। 

पंजीयन निलंबित

बासौदा के त्योंदा रोड़ पर स्थित फुटकर उर्वरक विक्रेता मैसर्स सोनू टेªडर्स का पंजीयन निलंबित करने की कार्यवाही अनुज्ञापन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एस0एम0बालपाण्डेय द्वारा की गई है। जारी आदेश में उल्लेख है कि मैसर्स सोनू टेªडर्स से डी0ए0पी0 उर्वरक का नमूना लिया गया था जो विश्लेषण उपरांत अमानक स्तर का पाए जाने पर कारण बताओं पत्र जारी किया गया था जिसका जबाव प्रस्तुत नही करने पर फुटकर उर्वरक पंजीयन निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

स्व-रोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्गो के उद्यमी से स्व-रोजगार स्थापन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में विस्तृृत जानकारी के लिए जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी से अथवा कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

फरार अपराधियों की जानकारी देने वाले को इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने गंजबासौदा थाना में दर्ज तीन प्रकरणों के फरार अपराधियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले को क्रमशः दो-दो हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। जिन फरार अपराधियों की सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा की गई है उनमें त्योंदा निवासी सुरेन्द्र पुत्र नारायण वाल्मीक, सिरोंज चैराहा के जित्तू उर्फ जितेन्द्र पुत्र मूलचंद कुशवाह और बासौदा के वार्ड नं0-तीन निवासी मनीष पुत्र मुन्नीलाल पुरोहित की जानकारी देने वाले को क्रमशः दो-दो हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की गई है। जानकारी देने वाला चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा।

15 करोड़ की लागत से नो बैराजों का निर्माण होगा 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मंे विदिशा जिले में सिंचाई क्षमता बढाने के लिए सेऊ, पौड़ी, नेवन तथा बेतवा नदी पर नौ बैराजो का निर्माण 15 करोड़ रूपए की लागत से किया जायेगा का अनुमोदन किया गया है। विदिशा तहसील में कुल आठ और ग्यारसपुर में एक बैराज का निर्माण किया जायेगा। इन बैराजो के बन जाने से लगभग 1299.80 हेक्टेयर भूमि में अतिरिक्त सिंचाई संभव हो सकेंगी। विदिशा तहसील में सेऊ नदी पर मोहाना बैराज, बेतवा नदी पर सुआखेड़ी, पड़रिया एवं सुरईघाट, ककरूआ में तथा नेवन नदी पर कुल चार बैराज बनाएं जायेंगे जिसमें कुंआखेड़ी, रोरा में, घाट खेड़ी में तथा ग्यारसपुर तहसील के ग्राम सुमेर में बैराज बनायें जायेंगे। इसी प्रकार ओडी नदी पर ग्राम सतियाखेड़ी पर तथा खेजड़ा पडरात मेें नाले पर बैराज बनाया जायेगा। 

विद्यालय अब आठ बजे से संचालित होंगे

जिले में शीत की स्थिति को दृृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्रथम पाली में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी कर दिए है। तदानुसार अब उपरोक्त विद्यालय प्रातः आठ बजे से संचालित होंगे। उक्त आदेश 31 जनवरी 2014 तक प्रभावशील होंगा।

सैनिक भर्ती रैली अब 27 एवं 28 को

सैनिक भर्ती रैली का आयोजन सीहोर जिले में किया गया है जिसमें 11 जिलों के उम्मीदवार शामिल हो सकते है। जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के माध्यम से आयोजित विशाल सैनिक भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड््यूटी, सैनिक क्लर्क, सैनिक टेªडमेन और सैनिक तकनीकी एवं सैनिक नर्सिग सहायक के पदो की पूर्ति की जायेगी। विदिशा जिले के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार युवकों के लिए उक्त रैली में शामिल होने के लिए पूर्व की जारी की गई तिथि में संशोधन किया गया है अब विदिशा जिले के युवक उक्त सैनिक भर्ती रैली में 27 एवं 28 दिसम्बर को शामिल हो सकेंगे। इसके लिए जिले के युवागणों हेतु सीहोर के पुलिस लाइन ग्राउण्ड सीहोर में प्रातः चार बजे से छह बजे तक सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाएं जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृृत्ति अब राष्ट्रीयकृृत कोर बैंकिंग सुविधायुक्त बैंक खातो से भुगतान की जायेगी जिसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड होना की अनिवार्यतः की गई है। जिले के विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड बनाएं जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन जारी है। ऐेसे विद्यार्थी जिनके पास आधार कार्ड नही है वे उन शिविरों में पहंुचकर स्वंय का आधार कार्ड बनवा सकते है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए भी उक्त सुविधाएं मुहैया कराई गई है। वर्तमान में नौ स्थलों पर विशेष शिविरों का आयोजन लगातार दो माह तक क्रियान्वित किया जायेगा। इन स्थलों पर प्रातः 11 बजे से सायं छह बजे तक आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही हर रोज क्रियान्वित की जायेगी। आधार कार्ड बनाने के लिए क्रमशः बामोरा, पौआनाला, वामनखेड़ा, बालाबरखेड़ा, पीपलखेड़ा, अहमदानगर, सुल्तनिया के अलावा विदिशा नगर में एसएटीआई और शासकीय कन्या महाविद्यालय में विशेष केम्प आयोजित किए जा रहे है। 

समाधान आॅन लाइन सात जनवरी को

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आयोजित समाधान आॅन लाइन कार्यक्रम का आयोजन सात जनवरी को सायं चार बजे से किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले के समस्त अधिकारियों को समाधान आॅन लाइन कार्यक्रम हेतु एनआईसी में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है।

कोई टिप्पणी नहीं: