अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ
सुशासन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। कलेक्टेªट परिसर में जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
सुशासन का उद्धेश्य आमजनोें के कार्य समय पर हो
जिला मुख्यालय पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया था मुख्य समारोह शासकीय उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विधालय में आयोजित किया गया था। जिसमें काॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री बाबूलाल ताम्रकार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और अपर कलेक्टर विकास श्री शशिभूषण सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद था। कार्यक्रम का शुभांरभ पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विकास श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि सुशासन का सही मायने यही है कि आमजनों के कार्य समय सीमा में करना है। ताकि वे किसी भी प्रकार के भटकाव से बचें। इस और अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा सुशासन के क्रियान्वयन हेतु विशेष पहल की गई है जिसके लिए बकायदा अधिनियम बनायें गए है। इन सबके पीछे शासन की मंशा है कि समयावधि में कार्य पूरा नही करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को दंडित किया जायें। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को समझाईंश दी कि वे शासन की मंशा के अनुरूप आमजनों के कार्याे का सम्पादन करना सुनिश्चित करंें। कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा
आज दिनांक 24.12.2013 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा की गई। समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचंायत समस्त एवं समस्त ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित हुए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के शेष 3 माह में लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देषित किया गया। रोजगार गारंटी योजनांतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को रोजगार दिलाये जाने हेतु श्रम मूलक अधिक से अधिक कार्य पंचायतों में खोले जाने एवं प्रत्येक माह 5 लाख रू. प्रत्येक पंचायत को व्यय हेतु निर्देषित किया गया साथ ही पूर्व में स्वीकृत कार्यो की शत प्रतिषत पूर्ण कराकर पूर्णता प्रमाणपत्र मनरेगा पोर्टल पर अपलोड करने हेतु निर्देषित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचंायत द्वारा नवीन उपयोजनाओं आंगन वाड़ी भवन, खेल मैदान एवं ग्रेबल सड़क के निर्देषों पर तत्काल कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जनपद पंचायत के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया गया। निर्मल भारत अभियान अंतर्गत प्रत्येक जनपद पंचायत को कम से कम 10 ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त करने एवं जनपद पंचायत विदिषा को पूर्णतः खुले में शौच से मुक्त करने हेतु निर्देषित किया गया साथ ही प्रत्येक जनपद पंचायत को प्रति माह 500 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह ने अधिकारियों को दृृृष्टिपत्र 2018 के प्रावधानों से अवगत कराया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे दृृष्टिपत्र 2018 के प्रावधानो के अनुसार ही कार्य सम्पूर्ण करायें। कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही ना करें। शासन की मंशा अनुरूप ईमानदारी एवं लगन से कार्यो को अंजाम दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें