विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

समस्याओं को निराकृत कराना हमारा नैतिक दायित्व-कलेक्टर श्री ओझा
  • मौके पर 101 आवेदनों का निराकरण 

आमजनों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण त्वरित हो यह हम सबका दायित्व है इसके अलावा सुपात्रों को अविलम्ब संबंधित योजनाओं से लाभ दिलाया जायें उक्त आशय के विचार कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने गुलाबगंज में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस प्रकार के शिविरों को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पूरा जिला प्रशासन गांव में मौजूद है जिसका आमजन अधिक से अधिक लाभ लेकर अपनी एवं सार्वजनिक समस्याओं का निदान करा सकते है एवं वे किसी भी प्रकार के भटकाव, गुमराह होने से बच सकते है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के नवीन संशोधित दायरे में जिन्हें शामिल किया गया है वे उसका लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने बताया कि संबंधितों से आवेदन 30 दिसम्बर तक लिए जायेंगे और इस नवीन योजना का लाभ एक मार्च से मिलने लगेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे और स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि खेती को लाभ का धंधा में बदलने के लिए सिन्चित रकवे में बढ़ोतरी हेतु संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने उन्नत खाद, बीज का उपयोग करते हुए वर्ष में तीन फसले लेने का आव्हान किया। कलेक्टर श्री ओझा ने युवाआंे से कहा कि वे गांव में ही स्व-रोजगार का संचालन करें इसके लिए वे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन जमा कराएं। उन्होंने राजस्व अमले से कहा कि वे अविवादित फौती, नामांतरण और बंटवारे के आवेदनो का निराकरण करने के उपरांत ही शिविर स्थल छोड़े। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी शासन की योजनाओं का मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाएं एवं कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से सीधे मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा रहा है। आमजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु कार्यालयों के चक्कर ना लगायें इसके लिए पूरा प्रशासन आपके गांव आया है। उन्होंने अधिकारियों द्वारा बतलाई गई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह संबंधितों से किया। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा जो सुविधाएं आमजनों के लिए उपलब्ध कराई गई है की जानकारी इस प्रकार के कार्यक्रमों से सुगमता से प्राप्त होती है। इसके पश्चात् हमारा भी दायित्व है कि हम बतलाई गई योजनाओं से लाभ उठाकर अपने जीवन में परिवर्तन लायें। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने इस अवसर पर कहा कि सामूहिक विकास की जो योजनाएं क्षेत्र में बनाई जा सकती है उन पर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है जिसका लाभ शीघ्र ग्रामवासियों को मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ऐसी-ऐसी योजनाएं क्रियान्वित कराई है जो सपने में भी नही सोची जा सकती हैं। इससे पहले विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की बिन्दुवार जानकारी शिविर में दी गई और योजनाओं से लाभ लेने का आग्रह किया गया। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमें चार सौ मरीजों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई वहीं सात निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र परीक्षण उपरांत प्रदाय किए गए। शिविर स्थल पर गुलाबगंज के 70 वर्षीय बैजनाथ ने इशारो से कलेक्टर को बताया कि कानो से सुनाई नही देता है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर ही चिकित्सकों से परीक्षण कराने के उपरांत श्री वैजनाथ को श्रवण यंत्र प्रदाय किया और पूछा कि बाबा कुछ सुनाई दे रहा है कि नही तुरन्त मुस्कुराते हुए श्री बैजनाथ ने कहा कि उम्दा सुनाई दे रओ है। शिविर स्थल पर बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने के दो हजार आवेदन प्राप्त हुए जिनका समय सीमा में परीक्षण कर पात्रतानुसार नाम जोड़े जाने के निर्देश कलेक्टर श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जनपद पंचायत से संबंधित 80 में से 75 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के 11 में से 8 का जबकि जिनमें शत प्रतिशत निराकरण किया गया उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सात, स्वास्थ्य विभाग के चार, ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग के दो इसके अलावा वन, आदिम जाति कल्याण विभाग, ग्रामीण सड़क और काॅपरेटिव बैंक का एक-एक आवेदन शामिल है। शिविर स्थल पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिको के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, ग्यारसपुर के एसडीएम श्री एस0सी0शर्मा, तहसीलदार गुलाबगंज एवं ग्यारसपुर समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।  

मुख्यमंत्री की घोषणाओं से लाभ मिला 
गुलाबगंज का वार्ड-20 अनुसूचित जाति बाहुल्य अम्बेड़कर नगरवासियों को अब पेयजल की उपलब्धता घर पर ही मिलने लगी है। इससे पहले डेढ से दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी भरकर लाते थे इस समस्या से निदान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा की गई घोषणाओं की पूर्ति से संभव हुआ है।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अम्बेड़कर वार्ड हेतु नलजल योजना की की गई घोषणा को त्वरित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले द्वारा पूर्ण कराया गया है। ज्ञातव्य हो कि आठ दिन के भीतर ही नलजल योजना का कार्य किया गया है। विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एम0के0मुदगल ने बताया कि गुलाबगंज की पेयजल समस्या के निदान हेतु एसडीओ श्री मेहता को विशेष जबावदेही सौंपी गई थी। वार्डवासियों के सहयोग से यह कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया गया हैै। नलजल योजना के लिए नलकूप का खनन कर उसमें सबमर्सिवल पम्प डालने की कार्यवाही के साथ-साथ वार्ड में छह सौ मीटर लंबी तीन इंची पाईप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। टेस्टिंग के आधार पर वार्डवासियों को स्टैण्डपोस्ट के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। वार्ड की श्रीमती सीमा ने नलजल योजना शुरू होने की अतिप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब महिलाओं को पानी लेने के लिए दूर नहीं जाना पडे़गा। 

काॅलेज के लिए भूमि मिली
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा 18 दिसम्बर को अपने प्रवास के दौरान गुलाबगंज में शासकीय काॅलेज खोले जाने की घोषणा के परिपालन में आज भूमि आवंटन की कार्यवाही शिविर के दौरान की गई। काॅलेज के लिए ग्राम संतापुर में आठ बीघा भूमि चिन्हित की गई है।

अहमदपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

vidisha news
ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों की कड़ी के तहत 28 दिसम्बर शनिवार को विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम अहमदपुर में ततसंबंधी शिविर प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। आमजनों को योजनाओं की जानकारियां मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जायेगी वहीं योजनाआंे और कार्यक्रमों पर आधारित पेम्पलेट, हेण्डबिल, ब्रोकर्स इत्यादि का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने समस्त विभागांे के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर स्थल पर मौजूद रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां आमजनों को दें और हितग्राहीमूलक योजनाओं से मौके पर संबंधितों को लाभांवित कराने के प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों को त्वरित निराकरण कराने की पहल करें। इसके अलावा शिविर स्थल पर उपचार केम्पों का भी आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण मौजूद रहकर मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां मुहैया करायेंगे इसी प्रकार की कार्यवाही पशु चिकित्सा सेवा विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जायेगी।

व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन संबंधी बैठक 30 को

श्री रामलीला मेला के आयोजन के परिपेक्ष्य में क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं संबंधी बैठक 30 दिसम्बर को आयोजित की गई है उक्त बैठक श्री रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में अयोध्या भवन श्री रामलीला मेला परिसर में सायं चार बजे से प्रारंभ होगी। 

आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में राशि जारी

कुरवाई अनुविभागीय अधिकारी सुश्री टीना यादव द्वारा आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में संबंधितों को आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम लायरा के श्री हल्कई सहरिया की मृृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृृतक के निकटतम परिजन रामचरण को पचास हजार की तथा ग्राम बीलाखेड़ी के मास्टर नवल की मृृत्यु डूबने से हो जाने के कारण मृृतक के पिता श्री नारायण को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता आरबीसी के प्रावधानो के तहत उपलब्ध कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: