विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसंबर)

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गांवांे के विकास हेतु सहभागी बनें -कलेक्टर श्री ओझा
  • अहमदपुर के जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में 88 आवेदनों का निराकरण 
  • योजनाओं से अनेक हितग्राही मौके पर लाभांवित हुए

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा के अनुरूप गांवों के विकास हेतु कोई कोर कसर नही छोड़ी जायेंगी जिसकी पूर्ति के लिए ग्रामवासियों का सहयोग भी अतिआवश्यक है यह बात कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने शनिवार को ग्राम अहमदपुर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सब युवाओं को गांव में ही स्व-रोजगारी हो इसके लिए मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार के अधिक से अधिक प्रकरण तैयार किए जा रहे है इसी प्रकार सबकों निःशुल्क स्वास्थ्य शिक्षा मिले के भी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री जी के प्रवास के दौरान जो आवेदन प्राप्त हुए थे उन पर क्या कार्यवाही संबंधित विभागों के  अधिकारियों द्वारा की गई है से भी अवगत कराने के उद्धेश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का उद्धेश्य है कि ग्रामीणजन अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के निदान हेतु किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करें गांव में ही उनकी समस्याओं का निदान हों। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं से गांव की तस्वीर बदली जा सकती है इसके लिए संबंधित हितग्राहियों को अन्य उपयोजनाओं से लाभांवित कराया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरी दर अब शासन द्वारा 146 रूपए कर दी गई है। अहमदपुर की उप कृृषि उपज मंडी प्रागंण में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय लोक शिविर में विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर छोटे-छोटे शिविर प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर माह में आयोजित होने चाहिए ताकि पंचायत स्तर की समस्याएं वही हल हो सकें और ऐसी समस्याएं जो जनपद, जिला स्तर पर निराकृृत की जा सकती है वे वहां प्रेषित की जा सकें। इस अवसर पर श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि ग्रामीणजन शिविर की महत्वता को समझे पूरा जिला प्रशासन उनके गांव आया हुआ है इस सबके पीछे शासन, प्रशासन की मंशा है कि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटके ना। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत की कृृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, जनपद सदस्य श्री रमेश जैन ने भी सम्बोधित किया। 

लाभांवित हुए हितग्राही
शिविर स्थल पर 42 हितग्राहियों को आवासीय भूमि के अधिकार पत्र प्रदाय किए गए वही दो हितग्राही श्रीमती ओमवती और श्रीमती गुुड््डीबाई को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत बीस-बीस हजार रूपए तथा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत श्रीमती हरिबाई को साढे सात हजार रूपए के चेक प्रदाय किए गए वही श्रीमती गायत्री बाई आचार्य को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। शिविर स्थल पर ही स्वास्थ्य उपचार केम्प में 401 मरीजों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया और उन्हें रोगोपचार की दवाईयां निःशुल्क और 14 निःशक्तजनों को निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। शिविर स्थल पर पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा 132 किसानों को उनके 342 पशुओं के उपचार संबंधी दवाईयां भी प्रदाय की गई। शिविर स्थल पर कुल 1215 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित 1055 आवेदन शामिल है जिनका परीक्षण उपरांत पात्रताधारियों को लाभ दिलाया जायें की बात कही गई इसके अलावा राजस्व विभाग के 112 में से 57 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया वही शत प्रतिशत जिन विभागों के आवेदन निराकृृत हुए है उनमें ग्रामीण विकास विभाग के 19, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के पांच, सामाजिक न्याय विभाग के दो और महिला एवं बाल विकास विभाग, वन, लोक निर्माण विभाग, पुलिस और स्कूल शिक्षा विभाग के क्रमशः एक-एक आवेदन शामिल हैं। 

व्यय लेखा दाखिल कराने की अंतिम तिथि छह जनवरी

विधानसभा निर्वाचन 2013 का व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जनवरी 2014 निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है कि जानकारी देते हुए जिला स्तरीय व्यय प्रकोष्ठ के नोड््ल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री आर0के0सक्सेना ने बताया है कि अब तक सात अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल कराया गया है शेष अन्य से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि व्यय लेखा दाखिल करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक कार्यवाही की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया है कि व्यय लेखा दाखिल कराने हेतु स्वहस्ताक्षरित व्यय लेखा रजिस्टर, अनुलग्नक 15, स्वहस्ताक्षरित शपथ पत्र, स्वहस्ताक्षरित बिल एवं वाउचर्स, बैंक स्टेटमेन्ट की प्रति, रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी किए गए नोटिस एवं उसके जबाव, वाहन आदि की स्वीकृृतियांें की अनुमतियां संलग्न किया जाना आवश्यक है। 

तैयारियों संबंधी बैठक 30 को 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में 30 दिसम्बर को बैठक आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: