जहीर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 दिसंबर 2013

जहीर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय


zaheer khan
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जहीर खान ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। जहीर इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के चौथे गेंदबाज हैं। जहीर से पहले कपिल देव ने ही एक तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट मैचों में 300 से अधिक विकेट लिए हैं। कपिल के नाम 434 विकेट दर्ज हैं। 35 साल के जहीर ने रविवार को वांडर्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को जैक्स कैलिस का विकेट हासिल करने के साथ इस मील के पत्थर को छुआ।

इसके साथ ही जहीर स्पिन गेंदबाज अनिल कुम्बले (619 विकेट), कपिल देव (434 विकेट) और हरभजन सिंह (413 विकेट) के क्लब में शामिल हो गए हैं। जहीर ने अपना 89वां टेस्ट खेलते हुए 300 विकेट हासिल किए। जहीर 300 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। इससे पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 414 और श्रीलंका के चमिंडा वास ने 355 विकेट हासिल किए थे।

जहीर 300 का आंकड़ा छूने वाले विश्व के 27वें गेंदबाज हैं। इस सूची में श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर है। मुरलीधरन के नाम 800 विकेट दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: