- सकल जैन समाजत्न 15वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 को
उदयपुर में महावीर युवा मंच संस्थान व सामूहिक विवाह समारोह समिति की ओर से सकल जैन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 जनवरी को भूपालपुरा ग्राउंड में होगा। पुष्करवाणी गु्रप ने जानकारी लेते हुए बताया कि इसमें 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। नव दंपतियों को आठवां फेरा बेटी बचाने के नाम कराते हुए भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प कराया जाएगा।
ये जानकारी मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि सुबह 9.30 बजे टाउनहॉल से बारात निकलेगी, जो बापू बाजार, देहलीगेट, शास्त्री सर्कल होते हुए भूपालपुरा ग्राउंड पहुंचेगी। बारात में आगे हाथी, ऊंटगाड़ी पर शहनाई वादक, बैंड शामिल होंगे। पीछे बाराती, घोड़ों पर दूल्हे, बग्गियों में दुल्हनें बैठेंगी। आयोजन स्थल पर तोरण की रस्म के बाद वरमाला होगी। दोपहर 2.20 बजे पाणिग्रहण संस्कार के बाद नव दंपतियों की विदाई होगी। वर-वधुओं को 101 उपहार दिए जाएंगे। आयोजन में संभाग के जिलों सहित जयपुर, भीलवाड़ा, मध्यप्रदेश के उज्जैन, नीमच, इंदौर, रतलाम, बैंगलोर (कर्नाटक) के जोड़ों का विवाह होगा। महामंत्री कुलदीप लोढ़ा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रवेश पत्र से ही प्रवेश होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें