बिहार में 60 से ज्यादा बच्चे दवा से बीमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

बिहार में 60 से ज्यादा बच्चे दवा से बीमार


bihar map
बिहार में गुरुवार को विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों में बच्चों को कृमि नाशक दवा दिए जाने के बाद 60 से अधिक बच्चे बीमार हो गए और सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस आशय की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और प्रारंभिक चिकित्सा के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ओझा ने बताया कि गया, नालंदा, मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिलों में स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाए जाने के बाद बच्चों कै और दस्त की शिकायत की।

उन्होंने कहा, "सभी बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया और अब सभी सुरक्षित हैं। सभी को प्रारंभिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई है।" यहां पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक गया में 30, नालंदा में 16, मुंगेर में 12 जमुई में तीन और लखीसराय में दो बच्चे बीमार हो गए।

ओझा ने स्वीकार किया कि इसके पीछे जरूर कोई न कोई चूक हुई होगी और स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। बच्चों के बीमार होने के बाद अभिभावकों और शिक्षकों के बीच घबराहट फैल गई। राज्य के सारण जिले के एक स्कूल में 16 जुलाई को विषाक्त भोजन से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: