दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धरना मंगलवार को भी जारी है। इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी समर्थकों के बीच झड़प हुई। बताया जा रहा है कि रेल भवन के जमा भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंका। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया और लाठियां भी भांजी, जिससे 'आप' समर्थक हिंसक हो गए और बैरीगेटिंग तोड़ने की कोशिश की। इस बीच पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया समर्थकों के बीच पहुंचे और शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील की।
गौरतलब है कि सोमवार की पूरी रात केजरीवाल ने सड़क पर ही सोकर गुजारी (देखें तस्वीर और पढ़ें सोमवार का पूरा घटनाक्रम)। मंगलवार सुबह उनकी पत्नी नाश्ता लेकर आईं। सोमवार को केजरीवाल ने कहा था- हां, मैं अराजक हूं। मंगलवार को बोले- गृह मंत्री को भी चैन से सोने नहीं दूंगा। उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। कहा- पत्रकार तो अच्छे हैं, लेकिन उनके मालिक नहीं। केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा, वे मुझसे इस्तीफा देने की बात करते हैं। मेरा उत्तर है कि भारत में राजनीति बदल रही है। यहां पर गलियों से राजनीति चलेगी। जो जनता के मुद्दों की बात करते हैं उसी को डेमोक्रेसी कहते हैं।
उधर, गृह मंत्रालय ने धरना के मद्देनजर मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की। इससे पहले दिल्ली के तीन पुलिस अफसरों के निलंबन या तबादले की मांग पर धरना दे रहे केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर हमला बोला। कहा कि दिल्लीवालों की मुश्किल के लिए शिंदे जिम्मेदार हैं। केजरीवाल ने धरने के दौरान मंगलवार को शिंदे पर करारा हमला किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या शिंदे दिल्ली के तानाशाह बन गए हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो मैं हूं शिंदे कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मैं धरने पर कहां बैठूंगा। केजरीवाल ने कहा कि शिंदे साहब अपने आपको दिल्ली का मुख्यमंत्री समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस भी उनके समर्थन में है और वह बगावत भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि इन्हें एयरकंडीशन में बैठने की आदत हो गई है इसलिए इतना दुख हो रहा है। अब इन्हें भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
केजरीवाल ने कहा कि जब शिंदे के घर में लगी खिड़की के शीशे को कोई तोड़ देता है, तब कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया जाता है। लेकिन यहां हमारी बेटियों के साथ रेप होता है और उन्हें जिंदा जलाया जाता है, तो क्या ऐसे में एसएचओ को सस्पेंड नहीं किया जा सकता।
मंगलवार को भी धरने में शामिल होने आए 'आप' कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच शास्त्री भवन के सामने काफी झड़प हुई। पुलिस ने 'आप' कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी थी। केजरीवाल बैरिकेडिंग को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसे लेकर पुलिस के साथ नोंकझोंक हुई। वहीं केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन मंगलवार को भी बंद हैं। ये स्टेशन सोमवार को भी बंद रहे थे। धरना स्थल के आसपास के मेट्रो स्टेशन बंद करवाने के लिए केजरीवाल ने शिंदे पर आरोप लगाया और कहा कि उन्हीं के कहने पर मेट्रो स्टेशनों को बंद कराया गया है। केजरीवाल ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ मीडिया पर्सन कांग्रेस और भाजपा की राजनीति का शिकार हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें