हर साल की तरह होने वाली अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 28 जून से शुरू होगी। यह यात्रा 10 अगस्त होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार यात्रा को 44 दिनों का कर दिया गया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जम्म-कश्मीर के राज्यपाल एवं श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन. एन. वोहरा की अध्यक्षता में यह बैठक सोमवार को हुई थी। इस साल की यात्रा के दौरान बोर्ड अपनी उप समिति द्वारा तय दृष्टि कोण पर भरोसा करेगा। उप समिति के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर हैं।
श्राइन बोर्ड ने सन् 2011 में इस उप समिति को गठित किया था। इस उप समिति को भविष्य की यात्राओं के लिए यात्रा की समयावधि एवं यात्रा का कार्यक्रम तय करने के उद्देश्य से गठित किया गया है। इस साल 28 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन हिंदू कैलेंडर के अनुसार, रक्षा बंधन,10 अगस्त को होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें