केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली पुलिस क्लीनचिट दे सकती है। पुलिस के सूत्रों ने यह संकेत दिए हैं। वहीं, सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनंदा की मौत जरूरत से अधिक दवाएं खाने के बाद दम घुटने के कारण हुई है।
शशि थरूर ने रविवार शाम एसडीएम को बयान दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने पाक पत्रकार मेहर तरार समेत सभी सवालों के जवाब दिए थे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस मामले में थरूर को क्लीनचिट दे सकती है। हालांकि एसडीएम की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिलना बाकी है।
सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ओवरडोज को मौत का कारण माना गया है। सूत्रों के अनुसार उनके पर्स से ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करने वाली दवा एल्प्रेक्स की आठ गोलियों का खाली रैपर भी मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें