सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केजरीवाल सरकार से जवाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा केजरीवाल सरकार से जवाब

आम आदमी पार्टी के धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्‍ली सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने 6 हफ्ते में नोटिस का जवाब देने को कहा है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि बतौर मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने धरने पर बैठ कर कानून का उल्‍लंघन किया। 

सुप्रीम कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि क्‍या संवैधानिक पद पर रहते हुए धरने पर बैठ कर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून का उल्‍लंघन किया और इसके लिए वह सजा के हकदार हैं?

वहीं केजरीवाल के धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस से पूछा है कि जब धारा 144 लगी हुई थी, तब उसका उल्‍लंघन कैसे हुआ और इसे रोकने के लिए पुलिस ने क्‍या किया? केजरीवाल ने सोमवार को दिल्‍ली पुलिस के कुछ अफसरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया था। दो पुलिसवालों को छुट्टी पर भेजे जाने के आश्‍वासान के बाद मंगलवार शाम उन्‍होंने धरना खत्‍म किया। उनके धरने पर बैठने को लेकर काफी आलोचना हुई।

आम आदमी पार्टी दिल्‍ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्‍तीफे की मांग को लेकर भी दबाव में है। भाजपा इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस भी भारती के इस्‍तीफे की मांग कर रही है। हालांकि, 'आप' ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: