एक सर्वे के अनुसार बीजेपी बिहार में सबसे अधिक सीटों पर जीतेगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

एक सर्वे के अनुसार बीजेपी बिहार में सबसे अधिक सीटों पर जीतेगी

बिहार में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ देगी. जबकि पश्‍चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) का जलवा रहेगा. यह खुलासा आम चुनावों से ठीक पहले करवाए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है.

सीएनएन-आईबीएन और सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चार फीसदी लोगों का समर्थन मिल सकता है. वहीं, दिल्‍ली में यह नया संगठन 48 फीसदी वोट हासिल कर सकता है.

सर्वेक्षण के अनुसार लोगों के मौजूदा मूड के मुताबिक पश्‍चिम बंगाल में टीएमसी 20 से 28 सीटें जीत सकती है, जबकि वाम मोर्चा को 7 से 13 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को यहां पांच से 9 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिम बंगाल में 60 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रदर्शन से संतोष जताया है, जबकि नरेंद्र मोदी को लोग प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वाधिक तरजीह दे रहे हैं. मोदी का 18 फीसदी लोगों ने समर्थन किया है. 11 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी को तरजीह दी है.




कोई टिप्पणी नहीं: