बिहार में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ देगी. जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) का जलवा रहेगा. यह खुलासा आम चुनावों से ठीक पहले करवाए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है.
सीएनएन-आईबीएन और सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चार फीसदी लोगों का समर्थन मिल सकता है. वहीं, दिल्ली में यह नया संगठन 48 फीसदी वोट हासिल कर सकता है.
सर्वेक्षण के अनुसार लोगों के मौजूदा मूड के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी 20 से 28 सीटें जीत सकती है, जबकि वाम मोर्चा को 7 से 13 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस को यहां पांच से 9 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.
सर्वेक्षण के अनुसार पश्चिम बंगाल में 60 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रदर्शन से संतोष जताया है, जबकि नरेंद्र मोदी को लोग प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वाधिक तरजीह दे रहे हैं. मोदी का 18 फीसदी लोगों ने समर्थन किया है. 11 फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी को तरजीह दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें