मध्य प्रदेश स्थित झोतेश्वरपीठ के पीठाधीश स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल पूछने पर एक पत्रकार को कथित तौर पर थप्पड़ मारने पर सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने राजनीतिक सवाल पूछने से मना किया था न कि थप्पड़ मारा था। उनका कहना है कि उनके लिए तो राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी व अरविंद केजरीवाल सभी समान हैं। जबलपुर में मंगलवार की शाम को एक पत्रकार ने उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा था, जिस पर वे गुस्सा में आ गए थे। स्वरूपानंद पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा था।
पत्रकार को सवाल पूछने पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में स्वरूपानंद ने गुरुवार को सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने थप्पड़ नहीं मारा वरन् राजनीतिक प्रश्न पूछने से मना किया था। उन्होंने कहा कि वह सभी से प्यार करते हैं। राहुल गांधी, केजरीवाल, नरेन्द्र मोदी मेरे लिए समान हैं। नरेन्द्र मोदी को सांसद प्रधानमंत्री चुनते हैं तो इसमें कोई परहेज नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें