बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से चोरों ने मंगलवार देर रात अष्टधातु की छोटी-बड़ी पांच मूर्तियां चुरा ली। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करा दी गई है। गोरौल के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि चकब्यास गांव स्थित राम-जानकी मंदिर में मरम्मत कार्य चलने के कारण वहां स्थापित मूर्तियों को हटाकर एक अन्य कमरे में रखा गया था। सुबह जब कमरे का दरवाजा खोला गया तब मूर्तियों के चोरी होने का पता चला। चोरी गई मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और भगवान कृष्ण की अष्टधातु की मूर्तियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के बयान के आधार पर थाने में एक मामला दर्ज करा दिया गया है तथा मूर्तियों की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। चोरी गई पांच मूर्तियों में तीन अति प्राचीन अष्टधातु की बताई जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें