छत्तीसगढ़ को मिले कृषि कर्मण पुरस्कार पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा सवाल उठाए जाने पर कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए यह पुरस्कार मिला है। यदि कांग्रेसियों को इससे तकलीफ है तो उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया अम्मा और अपने पप्पू से यह सवाल पूछना चाहिए क्योंकि यह पुरस्कार केंद्र की ओर से ही दिया गया है।
कृषि और जलसंसाधन मंत्री ने मंगलवार को मंत्रालय में पत्रकारों से कहा कि चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस बौखलाई हुई है। उसे सब कुछ गलत ही नजर आ रहा है। उसे इस बात को समझना होगा कि जनता ने उन्हें अगले पांच सालों तक घर बैठने के लिए कहा है। कांग्रेस के शैडो कैबिनेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब किसी को सफलता नहीं मिलती तो वह असफलता में ही संतुष्ट होने की उम्मीद ढूंढता है। कांग्रेस भी ठीक वैसा ही कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें