पुरस्कार के बारे में सोनिया अम्मा से पूछें : बृजमोहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

पुरस्कार के बारे में सोनिया अम्मा से पूछें : बृजमोहन

brijmohan agarwal
छत्तीसगढ़ को मिले कृषि कर्मण पुरस्कार पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा सवाल उठाए जाने पर कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए यह पुरस्कार मिला है। यदि कांग्रेसियों को इससे तकलीफ है तो उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया अम्मा और अपने पप्पू से यह सवाल पूछना चाहिए क्योंकि यह पुरस्कार केंद्र की ओर से ही दिया गया है। 

कृषि और जलसंसाधन मंत्री ने मंगलवार को मंत्रालय में पत्रकारों से कहा कि चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस बौखलाई हुई है। उसे सब कुछ गलत ही नजर आ रहा है। उसे इस बात को समझना होगा कि जनता ने उन्हें अगले पांच सालों तक घर बैठने के लिए कहा है। कांग्रेस के शैडो कैबिनेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब किसी को सफलता नहीं मिलती तो वह असफलता में ही संतुष्ट होने की उम्मीद ढूंढता है। कांग्रेस भी ठीक वैसा ही कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: