बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

बिजली करेंट से मृत लाईनमेनों के परिजनों को 
  • कृषि मंत्री स्वेच्छानुदान मद से देंगें 20-20 हजार रु. की सहायता

balaghat map
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर ने घोषणा की है कि बालाघाट जिले में पदस्थ बिजली विभाग के जिन कर्मचारियों की 01 जनवरी 2013 के पश्चात कार्य के दौरान विद्युत करेंट से मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को वे अपनी स्वेच्छानुदान मद से 20-20 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान करेंगें। मंत्री श्री बिसेन ने आज कमला नेहरू महिला मंडल बालाघाट में विद्युत मंडल पेंशनर्स ऐसोसियेशन के कार्यक्रम में उक्त घोषणा की। इस अवसर उन्होंने घोषणा की कि वारासिवनी में विगत दिनों बिजली करेंट से मृत ग्राम पाथरवाड़ा के लाईनमेन देवी प्रसाद चौधरी की पत्नी लक्ष्मी बाई को वे मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रु. की राशि दिलवायेंगें। मंत्री श्री बिसेन ने कार्यक्रम में मौजूद विद्युत मंडल के अधिकारियों से कहा कि बिजली करेंट से दुर्घटना में 01 जनवरी 2013 के बाद मृत लाईनमेन की सूची एवं उनकी पत्नी के राष्ट्रीयबैंक के खाते की जानकारी उपलब्ध करा दें। मंत्री श्री बिसेन ने कार्यक्रम में बिजली करेंट से दुर्घटना में मृत लाईनमेन सेवकराम सातपुते की पत्नी सुधा सातपुते को विद्युत उपभोक्ता कंपनी की ओर से प्रदत्त एक लाख रु. की राशि चेक भी प्रदान किया। 

श्री नीतिन गड़करी का 23 जनवरी को वारासिवनी आगमन

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं कृषि विचारक श्री नीतिन गड़करी का 23 जनवरी को वारासिवनी आगमन हो रहा है। श्री गड़करी 23 जनवरी को दोपहर एक बजे नागपुर से हेलिकाप्टर द्वारा वारासिवनी के लिए प्रस्थान करेंगें तथा दोपहर 2.30 बजे वारासिवनी पहुंचेंगें तथा वहां पर आयोजित राज्य स्तरीय किसान मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें। किसान मेले में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे हेलिकाप्टर से वारासिवनी से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। 

पी.एच.ई. मंत्री कुसुम महदेले का 29 जनवरी को बालाघाट आगमन

म.प्र. शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुपालन, उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य, ग्रामोद्योग तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री सुश्री कुसुम महदेले का आगामी 29 जनवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने दो दिवसीय बालाघाट प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। मंत्री सुश्री महदेले 29 जनवरी को प्रात: 6.20 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से गोंदिया पहुंचेंगी तथा वहां से प्रात: 7 बजे बालाघाट पहुंचेंगी । 29 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे वे ग्राम कनकी से मंगरडोह मार्ग का भूमिपूजन करेंगी तथा शा.उ.मा.वि. कनकी में आयोजित स्वागत सभा में शामिल होंगी। प्रात: 11.30 बजे वे ग्राम बोट्टे-हजारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा दोपहर 12.30 बजे ग्राम मोहगांव में ररानी अवंति बाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। मंत्री सुश्री महदेले 29 जनवरी को दोपहर 3 बजे ग्राम पनबिहरी-औवल्याकन्हार में 132/33 सब स्टेशन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5.30 बजे ग्राम जाम में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगी। शाम 7 बजे से ग्राम बड़ी कुम्हारी में आयोजित बैठक में शामिल होंगी । इसके पश्चात वे ग्राम खैरी, पाथरवाड़ा, कोल्हवा एवं आवंलाझरी का भ्रमण करने के बाद रात्री 9 बजे व्यापार मेले के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगी। मंत्री सुश्री महदेले 30 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे सरेखा से बघोली मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगी तथा प्रात: 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पशुधन, मत्स्य, उद्यान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगी। दोपहर एक बजे वे खैरलांजी में अंत्योदय मेले का शुभारंभ करेंगी तथा दोपहर 2.30 बजे तिरोड़ी में 5.19 करोड़ रु. की नल-जल योजना का शुभारंभ करेंगी। इसके बाद वे शाम 6 बजे तिरोड़ी से तुमसर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। 

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का 23 जनवरी को बालाघाट आगमन
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन एवं कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का 23 जनवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री अग्रवाल 23 जनवरी को प्रात: 11 बजे रायपुर से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगें और 11.35 बजे बिरसी-गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से सड़क मार्ग से दोपहर 12.40 बजे वारासिवनी पहुंचेंगें। श्री अग्रवाल वारासिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि मेले के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 2.30 बजे वारासिवनी से बिरसी-गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगें और वहां से 3.30 बजे वायुयान द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगें। 

जिला योजना समिति की बैठक स्थगित
23 जनवरी को होने वाली जिला योजना समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगति कर दी गई है। जिला योजना समिति के सभी सदस्यों को बैठक के स्थगित होने की सूचना भेज दी गई है। 

प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों के लिए 01 फरवरी से प्रारंभ होगा बी.टी.सी. पाठयक्रम
  • शिक्षकों से 28 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित

नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार जिले कह प्राथमिक शालाओं में कार्यरत ऐसे शिक्षक जो स्नातक एवं बी.एङ है, उनके लिए आगामी 01 फरवरी 2014 से आधारभूत पाठयक्रम बी.टी.सी. प्रारंभ किया जा रहा है। इस पाठयक्रम के लिए शिक्षकों से अपने आवेदन पत्र आगामी 28 जनवरी तक अपने संकुल प्राचार्य को प्रस्तुत करने कहा गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक शालाओं में कार्यरत स्नातक एवं बी.एङ शिक्षकों के लिए  6 माह का आधारभूत पाठयक्रम करना अनिवार्य है। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक, सहायक अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3, शिक्षा कर्मी वर्ग-3 एवं गुरूजी को इस पाठयक्रम के लिए 28 जनवरी तक अपने संकुल प्राचार्य को अनिवार्य रूप से आवेदन प्रस्तुत करना होगा। संकुल प्राचार्य 31 जनवरी 2014 तक जांच एवं प्रमाणीकरण के बाद डाईट में प्रस्तुत करेंगें। आवेदन पत्र का प्रारूप म.प्र. एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.nic.in पर उपलब्ध है। 

कृषि संकाय के 11 एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को कृषि मेले में लाने के निर्देश
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट एवं सिवनी जिले के हायर सेंकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों से कहा है कि वे कृषि संकाय के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को 23 जनवरी को वारासिवनी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृषि मेले में अध्ययन भ्रमण के लिए लेकर आयें। वारासिवनी में आयोजित होने वाले इस मेले में कृषि की आधुनिकतम तकनीकों को प्रदर्शित किया जायेगा। कृषि संकाय के छात्रों के लिए यह मेला ज्ञानवर्धक साबित होगा और भविष्य में इन छात्रों को कृषि के क्षेत्र में कुछ नया करने की प्रेरणा देगा। 

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का होगा आयोजन

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय बालाघाट में भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में श्री अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में भोपाल के 8 कलाकारों का दल सुराज गान प्रस्तुत करेगा। इसके बाद डिंडोरी के 16 सदस्यीय दल द्वारा डॉ. विजय चौरसिया के नेतृत्व में बैगा कर्मा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। जिले की जनता से अपील की गई है कि नूतन कला निकेतन में आयोजित भारत पूर्व कार्यक्रम में 26 जनवरी की शाम को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों। 

लालबर्रा सहकारी बैंक की भूमि के संबंध में 24 जनवरी तक दावे आपत्ति आमंत्रित
जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक की लालबर्रा शाखा को वर्ष 1971-72 में खसरा नं. 318/3 एवं 318/3 0.372 हेक्टेयर भूमि आबंटित की गई थी। बैंक द्वारा इस आबंटित भूमि पर कब्जा दिलाने एवं भूमि स्वामी का अधिकार पत्र दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस भूमि के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति 24 जनवरी 2014 तक तहसीलदार लालबर्रा के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। समय सीमा में कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होने पर बैंक को आबंटित भूमि पर से अवैध कब्जा हटाकर उसका भूमि स्वामी अधिकार पत्र बैंक को प्रदान कर दिया जायेगा। 

कृषि मंत्री श्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 23 जनवरी को प्रात: 11 बजे जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगें तथा दोपहर 12 बजे वे रोगी कल्याण समिति की समिति की बैठक में शामिल होंगें । मंत्री श्री बिसेन दोपहर एक बजे वारासिवनी में धन-धान्य 2014 राज्य स्तरीय कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें। 

सिहोरा में गोदाम के लिए आबंटित होगी एक एकड़ जमीन
लालबर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम सिहोरा में सेवा सहकारी समिति के लिए 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण के लिए एक एकड़ भूमि नि:शुल्क आबंटित की जायेगी। इसके लिए ग्राम सिहोरा में खसरा नं.-179/1 के 20 एकड़ रकबे में से एक एकड़ चरनोई मद की भूमि आबंटित की जा रही है। गोदाम निर्माण के लिए आबंटित की जा रही इस भूमि पर यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे अपने दावे-आपत्ति 27 जनवरी 2014 तक तहसील कार्यालय लालबर्रा में प्रस्तुत कर सकते है। 

शासकीय सेवकों के हृदय रोग उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल को मान्यता
राज्य शासन ने अधिकारियों, कर्मचारियों के उपचार के लिए प्लाटिना हार्ट हॉस्पिटल, नागपुर को मान्यता प्रदान की है। इस हॉस्पिटल में उपचार के लिए आवश्यकता के प्रमाण-पत्र की जाँच एक समिति द्वारा की जाएगी। उपचार के लिए जाने से पहले संचालक, चिकित्सा शिक्षा की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगी।

शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने शालाओं पर सुधार साफ्टवेयर से रखी जायेगी निगरानी
  • प्रधानपाठकों को नियमित रूप से एस.एम.एस. भेजने के निर्देश

शालाओं का नियत समय पर खुलना एवं शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के मकसद से बालाघाट जिले में एक नई पहल की गई है और सुधार नामक एक साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जायेगी। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले की सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं आश्रम शालाओं के प्रधानपाठकों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन नियमित रूप से मोबाईल नम्बर 9229224424 पर अपनी शाला के खुलने का समय, शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति और मध्यान्न भोजन की सूचना अनिवार्य रूप से एस.एम.एस. के द्वारा भेजें। प्राथमिक, माध्यमिक एवं आश्रम शालाओं के प्रधानपाठकों के मोबाईल नं. सुधार नामक साफ्टेवयर में दर्ज करा दिये गये है। प्रधानपाठकों को अपने पंजीकृत मोबाईल नं. से ही मो. नं. 9229224424 पर एस.एम.एस. करने कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रतिदिन अपने कम्प्यूटर पर आनलाईन प्रधानपाठकों के एस.एम.एस. को देखा जायेगा और इसके बाद रेंडम आधार पर कुछ शालाओं का निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जायेगा।  अधिकारी द्वारा स्कूल जाकर देखा जायेगा कि प्रधानपाठक द्वारा एस.एम.एस. में कोई गलत जानकारी तो नहीं भेजी गई है। एस.एम.एस. में गलत जानकारी भेजने पर प्रधान पाठक के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जायेगी। सुधार नामक साफ्टवेयर में अभी केवल प्रधानपाठकों को एस.एम.एस. करने कहा गया है। लेकिन कुछ दिनों बाद मोबाईल नम्बर 9229224424 पर शाला प्रबंधन समिति से भी एस.एम.एस. करने कहा जायेगा। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्त एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
  • 29 जनवरी तक दावे-आपत्ति आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास परियोजना कटंगी द्वारा ग्राम कलगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में रिक्त कार्र्यकत्ता एवं तिरोड़ी के वार्ड नं.-05 आंगनवाड़ी केन्द्र में रिक्त सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर 29 जनवरी तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र रानाडे ने बताया कि कलगांव आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए मीना मेश्राम को प्रथम, किरण चौधरी को द्वितीय व गायत्री बिसेन को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार तिरोड़ी के वार्ड नं.-05 आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए विमला रावेट को प्रथम, माल्हन खरोले को द्वितीय व संतुरा हिवारे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर 29 जनवरी 2014 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय कटंगी में कार्यालयीन समय में प्रमाण सहित दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावे आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा और अंतिम चयन सूची जारी कर दी जायेगी। 

महिला सशक्तिकरण कार्यालय में किराये के वाहन के लिए निविदा आमंत्रित

जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में दैनिक/मासिक किराये पर वाहन लगाने के लिए वाहन मालिकों से निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा की शर्तें प्रकाशन के सात दिनों के भीतर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय गौली मोहल्ला बालाघाट से 100 नगद जमा कर प्राप्त की जा सकती है। निविदा प्रकाशन के 15 दिनों तक 3 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: