- गणेशशंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब स्थापना दिवस-मंगलमय 17 वे प्रकाशन वर्ष साथ साथ मनाया ।।
नौगाॅव (छतरपुर ) मध्य प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं को हल कराने , आम जनता की समस्याओं को सरकार से हल कराने में संयुक्त रूप से कार्य करने बाला पत्रकारों का संगठन गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब का पंजीयन आज से 1 वर्ष पूर्व 22 जनवरी 2013 को हुआ , इस संगठन ने मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला के पत्रकारों तक अपनी पहचाने बनाने का प्रयास किया । संगठन के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों की सुरक्षा केलिए अनेक उपाय किए तथा बच्चों की किलकारियों के बीच सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया जिसमें अनेक शिक्षण संस्थाओं में बाल सभाओं का आयोजन कराए गये । इस संस्था ने अपना स्थापना दिवस इन्द्रिरा उ0मा0 विद्यालय नोगाॅव के बच्चों के बीच मनाया तथा बच्चों की प्रतियोगिताओं के साथ उन्हे मिठाईयाॅ वितरण की गई । संस्था के प्रार्चाय व शिक्षकगणों का स्वागत व सम्मान किया गया । इस अवसर पर दैनिक मंगलमय के सह-संपादक एवं संस्था के ्रपदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले ने पत्रकारिता को एक मिशन बताते हुए प्रजातंत्र का प्रहरी पत्रकार है पर अपना विचार दिया । इस आयोजन को गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब स्थापना दिवस-मंगलमय 17 वे प्रकाशन वर्ष साथ साथ मनाया गया ।
स्थापना दिवस इन्द्रिरा उ0मा0 विद्यालय नोगाॅव की विद्यार्थी कु0 काजल सेन, मधु मिश्रा, राघवेन्द्र पाल, राज सेन, मालती कुशवाहा, रोबीराजा परमार, सरदार प्रदीप सिंह, कल्पना यादव, शीतल पटैल, सेजल अग्रवाल, रानू सेन, अरविन्द्र पाल, मुकेश पाल, रवि पटैल, सहित प्राचार्य श्री पी0डी0 चतुर्वेदी, शिक्षक, राकेश अग्रवाल, संदीप रिछारिया, पुष्पेन्द्र सिंह, शिल्पी रिछारिया, शिखा रिछारिया, अनीता श्रीवास, मोनिसा सोनी, समा अनुरागी, आदि ने स्थापना दिवस समारोह में सहभागीदारी का निर्वाहन किया ।
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने संस्था के एक वर्ष में मध्य प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं को प्रदेश सरकार तक अनेक ज्ञापन व सुझाव देकर हल कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । मध्य प्रदेश के किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को हल कराने में संस्था ने सरकार को लगातार सुझाव व शिकायत भेजी है, जिनका निराकरण भी हआ है ं। आजादी दिलाने बाले स्वाधीनता आन्देालन से जुड़े जिला के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने बाले शिक्षकों, मानव सेवा करने बाले डाकटरों, ईमानदारी कर्मचारी, सेमाजसेवी व्यक्तियों, को सार्वजनिक समारोह आयोजित कर सम्मान दिया है । गरीव निर्धन, दलिल बच्चों को गले लगाकर उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में लाने के लिए अपनी जन्म भूमि ग्राम बीरपुरा से बाल सभाओं का आयोजन कर बच्चों में प्रतिभाओं को खोजने के लिए दो साल तक महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजन किए गये । मतदाताओं को जागरूक करने, मध्य प्रदेश सरकार की नीतिओं को जन तन पहुॅचाने में गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने अपनी अहम भूमिका अदा की है । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने जहां पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयन्ती 26 अक्टूवर एवं 25 मार्च बलिदान दिवस पर विषाल आयोजन कराए , वही क्षेत्रीय पत्रकारों के निधन पर उनके वारिश की मदद तथा उनकी स्मृति में भी आयोजन एवं पुरस्कार वितरण का भी आयोजन कराया ।
कलम की ताकत का अंदाज लगाना मुष्किल है ।
पत्रकार की कलम को रोक पाना न मुमकिन है ।।
मेरे दोस्तों मेरे साथ मिलकर हाथ मिलाओं ।
संतोष गंगेले-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें