दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के वकीलों और महिला आयोग के सदस्यों के बीच मीडिया के कैमरे के सामने जमकर बहसबाज़ी हुई और इस तरह दोनों के चीखन- चिल्लाने का वीडियो एक तमाशे की तरह सामने आया है. महिला आयोग ने खिड़की एक्सटेंशन मामले में विदेशी महिला से कथित बदसलूका के केस में सोमनाथ को तलब किया था.
सोमनाथ खुद पेश नहीं हुए लेकिन जब उनके वकील पेशी के लिए गए तो महिला आयोग ने उन्हें बैरन लौटा दिया. लेकिन इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहसबाज़ी हुई. सोमनाथ दिल्ली में ही हैं और पतंगबाजी के कार्यक्रम में मौजूद थे. लेकिन दूसरी तरफ शिकायत करने वाली युगांडा की महिलाएं महिला आयोग के सामने पेश हुई. आपको बता दें कि तमाम विपक्षी दल और यहां तक की सरकार का समर्थन दे रही कांग्रेस ने भी सोमनाथ भारती का इस्तीफा मांगा है.
आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती के बचाव में एक वीडियो भी जारी किया है. इससे पहले महिला आयोग भारती को दो नोटिस भेज चुका है लेकिन कानून मंत्री अब तक गैर हाज़िर रहे हैं. महिला आयोग ने कहा कि अगर कानून मंत्री तीसरे नोटिस पर हाजिर नहीं होते हैं तो उन्हें एफआईआर का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, भारती के दफ्तर का कहना है कि उन्हें कभी कोई नोटिस नहीं मिला है, क्योंकि उसे गलत पते पर भेजा गया है. ग़ौरतलब है कि गुरुवार की शाम आम आदमी पार्टी की हुई पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में सोमनाथ भारती को क्लीनचिट दी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें