कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि प्रदर्शन से दिल्ली सरकार का कामकाज बाधित नहीं होगा। केजरीवाल ने कहा, "इस प्रदर्शन से दिल्ली सरकार का कामकाज प्रभावित नहीं होगा।" उन्होंने कहा, "हम पहले की तरह अपना काम करते रहेंगे।" केजरीवाल ने कहा कि सरकार का कामकाज निर्बाध रूप से चलता रहेगा, सिर्फ जगह बदली है। उन्होंने कहा, "मैंने दो-चार दस्तावेजों पर (यहीं बैठे) दस्तखत किए हैं।"
केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य कथित तौर पर पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ रेल भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वह 10 दिनों तक धरना देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने आम लोगों और ईमानदार पुलिसकर्मियों को उनके प्रदर्शन से जुड़ने और कर्तव्य निष्पादन में असफल रहे पांच पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने की अपील की।
आम आदमी पार्टी (आप) ने पुलिस अधिकारियों पर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के निगरानी छापे में उनकी मदद न करने और दहेज के एक मामले में मंत्री राखी बिरला की शिकायत पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें