बिहार के नक्सल प्रभावित मुंगेर और जमुई जिले के विभिन्न इलाकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) और बिहार पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में नक्सली ठिकानों से डेटोनेटर, हैंडग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभी भी जारी है। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सली ठहरे हैं। इसी सूचना पर क्षेत्र में की गई छापेमारी में नक्सली ठिकाने से 70 हैंडग्रेनेड और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस के आने की सूचना के बाद नक्सली फरार हो गए।
इधर, जमुई के भीमबांध इलाके में पुलिस ने छापेमार कर 25 बारूदी सुरंग और विस्फोटक बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नक्सल प्रभावित सभी जिलों में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें