भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गुरुवार को गोरखपुर में होने वाली विजय शंखनाद रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल की सुरक्षा में प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की सात कंपनियां तैनात की जाएंगी। उत्तर प्रदेश में मोदी अब तक पांच रैलियां कर चुके हैं। गोरखपुर रैली उनकी छठवीं रैली होगी। इससे पहले मोदी की कानपुर, झांसी, बहराइच, आगरा और वाराणसी में बड़ी रैलियां हो चुकी हैं।
रैली में आने वाले लाखों कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन की ओर से पुख्ता कदम उठाए गए हैं। पीएसी की सात कंपनियों के अलावा चार पुलिस अधीक्षक, आठ अपर पुलिस अधीक्षक और 13 पुलिस उपाधीक्षकों को तैनात करने के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से बयान जारी कर मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश जारी जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें