सरकार के फैसले पर टैक्सी आपरेटर सडक़ पर
- ज्वालामुखी टैक्सी आपरेटर यूनियन ने धरना प्रर्दशन कर कड़ा विरोध जताया
ज्वालामुखी,21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी में आज परिवहन विभाग द्वारा टैक्सियों व कमर्शियल वाहनों पर मोटर व्हीकल टैक्स में वृद्धि करने के प्रस्ताव पर ज्वालामुखी टैक्सी आपरेटर यूनियन ने धरना प्रर्दशन कर कड़ा विरोध जताया । व सरकार के फैसले का जमकर विरोध किया। लेकिन इस सबके दौरान पुलिस मौका से रहस्यमय तरीके से नदारद रही। टैक्सी आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों की प्रधान मुंशी राम के नेतृत्व में ज्वालामुखी के बौहण चौक पर नौ बजे से दोपहर दो बजे तक धरना दिया, जिससे करीब पांच घंटे तक धर्मशाला शिमला राष्टरीय राजमार्ग पर आवागमन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। प्राईवेट अैक्सी आप्रेटर ने आज न तो अपने वाहन चलाये, न ही बाहर से असने वाले वाहनो को चलने दिया। जिससे दिन भर तनातनी का महौल बना रहा। कई बार यात्रियों के साथ अंदोलनकारियों से कहासुनी भी हुई। ज्वालामुखी से धर्मशाला जाने वाली सडक़ पर लंबी कतारें वाहनों की देखी गईं। बड़ी तादाद में पर्यटक व बाहर से आने वाले लोग परेशान रहे। वाहन चालकों के निशाने पर प्रदेश के परिवहन मंत्री जी एस बाली भी रहे। पालमपुर से आये सुरेश ने बताया कि वह लोग पालमपुर से देवी दर्शन को निकले थे, बाद में उन्हें दियोटसिद्ध जाना था। लेकिन अब शायद नहीं जा पायेंगे, चार घंट से वह लोग अपने वाहन के साथ यहीं फंसे हैं। धर्मशाला से आये कुछ अैक्सी चालको को परेशानी उठानी पड़ी। कुछ लोगों की दलील थी कि अंदोलन का यह तरीका गलत है। दूसरे वाहनों को राकना गलत है। इस अवसर पर बोलते हुये प्रधान मुंशी राम ने बताया कि पिछले एक वर्ष में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में निरंतर हो रही वृद्धि व महंगाई दर के बढऩे से टैक्सी आपरेटर परिवारों का पालन पोषण व बैंक से लिए गए ऋणों की किस्तें भरने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहे थे। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के टैक्सी आपरेटर्स को राहत प्रदान करने के बजाय टैक्सों में आशातीत वृद्धि का प्रस्ताव टैक्सी आपरेटर्स से अन्याय है। बेरोजगार युवकों ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण लेकर टैक्सी व्यवसाय आरंभ किया था, लेकिन परिवहन विभाग की गलत नीतियों व अधिसूचनाओं के चलते अब टैक्सियां उनके लिए बोझ बन गई हैं। गौरतलब है कि परिवहन विभाग द्वारा गुडस कैरिज श्रेणी में आने वाले वाहनों लाइट मोटर व्हीकल का वार्षिक टैक्स 15 हजार रुपए, मीडियर मोटर व्हीकल का 20 हजार रुपए, हैवी मोटर व्हीकल का वार्षिक टैक्स 30 हजार रुपए, स्टेज कैरिज में सामान्य, एक्सप्रेस, सेमीडीलक्स का वार्षिक टैक्स 38 हजार 500 रुपए व एसी मिनी बस का 27 हजार 500 रुपए, कांट्रेक्ट कैरिज में मैक्सी कैब का 22 हजार 500, मोटर कैब का 15 हजार रुपए, ऑटो रिक्शा का 7500 रुपए, बस का 75 हजार रुपए, निजी वाहन और सभी निजी संस्थानों में चल रहे वाहनों का वार्षिक टैक्स 45 हजार रुपए करना प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को टैक्सी आप्रेटर देहरा प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्रस्तावित वृद्धि को प्रदेश में लागू न करने की गुहार लगाई जाएगी।
राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा
ज्वालामुखी,21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन ने देहरा में अधिकारियों के साथ बैठक कर देहरा में मनाये जाने वाले पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के तैयारियोंं का जायजा लिया। इस बार पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह का आयोजन कांगड़ा जिला के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम देहरा में 25 जनवरी, 2014 को किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समारोह की अघ्यक्षता करेंगे। सुशील रतन ने कहा कि यह ज्वालामुखी व देहरा के लोगों के लिये गर्व का विषय है कि यह आयोजन इस बार यहां होगा। लिहाजा हर किसी को इस आयोजन को सफल बनाने के प्रयास करने चाहियें। इसका प्रचार भी किया जाना चाहिये, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग समारोह में आ सकें। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने उपमंडलाधिकारी देहरा को समारोह स्थल में लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने तथा उनके लिए पेयजल आपूर्ति तथा शौच आदि के लिए व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने लोक निर्माण, सिंचार्ई एवं जन स्वास्थ्य विभागों को समारोह स्थल की सजावट तथा सफाई इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि समारोह में उपस्थित लोगों के मनोरंजन के लिए प्रदेश के कुछ जिलों से लोक सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया जायेगा जो राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में अपनी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने समारोह के दौरान परेड़ को आकर्षक बनाने की लिए सम्बन्धित विभागों को समय से पहले पूरी तैयारी करने को कहा जिसका अभ्यास आज से शुरू हो गया है।
देहरा में जुगाड़ से चल रहा दफतरों में काम
ज्वालामुखी,21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल में इन दिनों कई विभागों के अधिकारी अतिरिक्त प्रभार लेकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे देहरा के अधिकतर विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। व लोग परेशान हैं। इस बाबत देहरा विकास मंच और देहरा सुधार सभा ने प्रदेश सरकार से कहा है कि इन किराए के भेजे अधिकारियों की जगह नियमित अधिकारी नियुक्त किए जाएं। हिमाचल की भौगोलिक दृष्टि के लिहाज में देहरा सबसे बड़ा उपमंडल मुख्यालय है, लेकिन आज भी यहां कई विभागों के अधिकारी पोस्ट के लिहाज से नहीं, बल्कि अतिरिक्त प्रभार लेकर महज खाना पूर्ति कर रहे हैं। नगर पंचायत का काम सबसे महत्त्वपूर्ण है, लेकिन पिछले एक साल से उधार के सचिव की नियुक्ति है, अब तो नगर पंचायत का जेई भी एडिशनल चार्ज लेकर काम कर रहा है। सोसायटियों के एआरओ फूड और सप्लाई के इंस्पेक्टर की नियुक्ति अति आवश्यक रहती है, वे भी नगरोटा सूरियां से शनिवार, सोमवार और मंगलवार को देहरा में एडिशनल चार्ज पर आते हैं। देहरा बिजली बोर्ड के एसडीओ के एक्सईएन चावला के बाद से फिलहाल विभाग ने हरिपुर के एसडीओ त्रिलोक मेहरा को एडिशनल चार्ज दिया हुआ है। इसी तरह देहरा के सिविल अस्पताल का मामला हो या कई अन्य महकमों का, इनमें भी कई पोस्टें उधार के अधिकारियों से काम चलाया जा रहा है। अंदर की बात करे तो ये अधिकारी न अपने इलाके को सही समय दे पाते हैं, न ही एडिशनल इलाके के लिए सही काम कर पाते हैं। देहरा सुधार सभा के केवल वालिया, पार्षद मुकेश वालिया, देहरा विकास मंच के एनएन वालिया, पवन शर्मा, संजय, सुधीर पंडित, रिंकू मेहरा व सुनील शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि देहरा के विकास को गति देने के लिए सभी नियुक्तियां नियमित की जाएं। उधर, इस बाबत देहरा नगर पंचायत के पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि फरवरी, 2013 के बाद से देहरा में कोई एक भी नई ईंट नहीं लगी है, देहरा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण को आया 17 लाख, एमपी, एमएलए फंड के आए छह लाख भी यू ही लैप्स होने के कगार पर हैं।
औद्योगिक पैकेज बहाल करने के लिये आभार
ज्वालामुखी,21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज बहाल करने तथा इसे अगामी चार साल तक लागू रखने के निर्णय को प्रदेश की जनता के हित में लिया गया फैसला बताया है। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होनें कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज बहाल करने से हजारों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेगें तथा प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति प्रदान होगी । संजय रतन ने कहा कि औद्योगिक पैकेज की बहाली के लिए भाजपा सरकार अपने पांच साल के शासनकाल में सही पक्ष न रख पाई थी जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस कार्य को एक साल में ही करवाने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के भरसक प्रयासों से केंद्र की यूपीए सरकार ने प्रदेश को नए साल पर यह तौहफा दिया है। औद्योगिक पैकेज बहाल होने पर हिमाचल में लगने वाले उद्योगों को सबसिडी मिलेगी और अगामी चार साल में उद्योगपति प्रदेश में निवेश कर सकेगें जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित ेकरने में भी आसानी होगी । औद्योगिक पैकेज बहाल होने पर संजय रतन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को बधाई दी है।
विशेष ग्राम सभा की बैठक 26 जनवरी को
ज्वालामुखी,21 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । पंचायत समिति देहरा के आधीन आने वाली ग्राम पंचायतों में भी पूरे प्रदेश की तरह 26 जनवरी को विशेष ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ग्राम सभा सदस्यों द्वारा वन अधिकारी समिति के गठन के अतिरिक्त जिन ग्राम पंचायतों में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत छूट गये पात्र परिवारों का चयन भी किया जाएगा। यह जानकारी बी डी ओ देहरा मनीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष ग्राम सभा की बैठक को सफल बनाने के दृष्टिगत वन विभाग क्षेत्रीय अधिकारी/ कर्मचारी पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली अपनी निकटवती ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में उपस्थित होकर वन अधिकारों के क्रिया-कलापों की जानकारी देंगे। ग्राम सभा की समाप्ति पर उपायुक्त को रिपोर्ट भेजी जायेगी।
पाकिस्तान के लिए श्रद्धालुओं का दौरा 10 अप्रैल से
शिमला, 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैशाखी के अवसर पर तीन हजार सिख/सहजधारी श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान जा रहा है, जो वहां स्थित विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों का दौरा करेगा। दस दिवसीय यह दौरा 10 अप्रैल, 2014 से 19 अप्रैल, 2014 तक आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से 15 श्रद्धालुओं का कोटा आवंटित किया गया है। प्रदेश सरकार से जांच के पश्चात भारत सरकार द्वारा आवेदन प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2014 निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक सिख श्रद्धालुओं को अपने आवेदन 10 फरवरी तक अथवा इससे पूर्व प्रेषित करने का आग्रह किया गया है। वे सादे कागज पर नाम, पता, मोबाईल नम्बर सहित सम्पर्क नम्बर की पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन कर सकता है। इसके साथ पासपोर्ट तथा हिमाचल के स्थाई निवासी के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति साथ लगानी होगी, जिसे उप सचिव गृह श्री डी.के. मांटा को कमरा नम्बर 106, आम्र्सडेल बिल्डिंग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला-171002 में देना होगा। 10 फरवरी, 2014 के पश्चात प्राप्त आवेदनों को नहीं लिया जाएगा। किसी भी प्रकार की पूछताछ अथवा स्पष्टीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय टेलीफोन नम्बर 0177-2622918, आवास के दूरभाष नम्बर 0177-2621283 अथवा मोबाईल नम्बर 98161-24437 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नये राशनकार्ड के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक
शिमला,21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत बनाए जाने वाले आधारयुक्त राशनकार्ड की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी, 2014 कर दिया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जिन नागरिकों ने आधारयुक्त कम्प्यूट्रीकृत राशनकार्ड बनाने के लिए फार्म जमा नहीं करवाए हैं, वे नया राशनकार्ड फार्म भर कर सम्बन्धित पंचायत सचिव व शहरी क्षेत्रों में निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पास जमा करवाएं।
.
वाहन मालिकों जनहित में हड़ताल व चक्का जाम को वापस लेने का आग्रह
शिमला, 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज सभी व्यापारिक वाहन मालिकों से आग्रह किया कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और जनहित में हड़ताल व चक्का जाम को वापस लें। श्री बाली ने कहा कि ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाईंट एक्शन कमेटी, शिमला ने टैक्स बढ़ौतरी के संबंध में हड़ताल एवं चक्का जाम किया है, जो कि औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 18 दिसम्बर, 2013 को जारी अधिसूचना संख्या टी.पी.टी.-ए(2)2/2003-पार्ट-प्ट के अनुसार अनुसूची-1 में संशोधन किया है। इस संशोधन के अनुसार राज्य सरकार ने केवल कर की उच्च सीमा निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के टैक्स की बढ़ौतरी नहीं की गई है और वर्तमान में कर की पुरानी दरें ही लागू हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस समिति ने हड़ताल एवं चक्का जाम करने से पूर्व परिवहन विभाग से किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा कि विभाग उनके किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए तैयार है ताकि आपसी बातचीत से मामले को सुलझाया जा सके।
गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक 23 जनवरी को धर्मशाला में
शिमला, 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हि.प्र. अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड की बैठक 23 जनवरी, 2014 को प्रात: 10 बजे तथा दोपहर 2 बजे गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक प्रयास भवन, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, जिला कंागड़ा में आयोजित की जाएगी।
राज्य स्तरीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को शिमला में
शिमला, 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । प्रधान सचिव, निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में 25 जनवरी, 2014 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिवस को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाना है। श्री चौहान आज यहां मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजन बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को अपने स्थापना दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय ‘एैथिकल वोटिंग’ निर्धारित किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि इस अवसर पर नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र तथा बैज प्रदान किए जाएंगे। पहली बार नए मतदाताओं को रंगीन मतदाता पहचान पत्र दिए जाएंगे। शिमला के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री डी.डी. शर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक तोमर तथा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
लोकमित्र केन्द्रों में जमा करवाएं बिजली बिल
धर्मशाला, 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । -सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, सिद्वपुर श्री विक्रम सिंह पठानियां ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जनता की सुविधा के लिए हर गांव में लोकमित्र केन्द्रों की स्थापना की गई है। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह अपने बिजली बिल नजदीकी लोकमित्र केन्द्र में जमा करवाये तथा रसीद प्राप्त करें।उन्होंने बताया कि जिन विद्यृत उपभोक्ताओं को विद्यृत बिल समय पर नहीं मिल रहे हैं या फिर नये मीटर लगाने के उपरांत विद्युत बिल नहीं मिल रहे है। उन उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह शीघ्र विद्युत उपमंडल के कार्यालय से सम्पर्क करें।
मुख्यमंत्री 21 जनवरी को धर्मशाला में
धर्मशाला, 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । -मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 21 जनवरी, 2014 को सायं 3.45 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सर्कट हाऊस धर्मशाला में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
रक्कड का बाग में उचित मूल्य की दुकान का उदघाटन
धर्मशाला, 21 जनवरी- शाहपुर विधान सभा क्षेत्र की गा्रम पंचायत अनसूई के रक्कड़ का बाग (डढम्ब) में वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानियां ने आज उचित मूल्य की दुकान का उदघाटन किया।पठानियां ने इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि इस डिपो के खुलने से इलाके के लगभग 1500 लोगों को घर के नजदीक सस्ता राशन उपलब्ध होगा। शाहपुर विधान सभा क्ष्ेात्र में यह 53वॉ डिपो खुला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को मंहगाई से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक वर्ग के परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश सरकार इस वर्ष विशेष अनुदानित योजना के अन्र्तगत 233.30 करोड़ व्यय कर रही है। जो गत वर्ष की तुलना में 28.69 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही खाद्यान सामग्री की मात्रा तथा दरों की सूची का कलैण्डर भी जारी किया। उन्होंने विभाग को निर्देश दिये कि लोगों की जानकारी के लिए इसे हर डिपो होल्डर अपने डिपो में लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह से रैत में तहसील कल्याण अधिकारी अपना कार्य करना शुरू कर देगा। इससे क्षेत्र के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के मामलों का निपटारा रैत में ही हो सकेगा।उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के निर्धन व बीमारी से ग्रस्त लोगों को लाखों रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से मंजूर करवाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शाहपुर में एसडीएम का कार्यालय खोल दिया जाएगा।प्रधान अश्वनी चौधरी ने डिपो खोलने के लिए उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानियां का धन्यवाद किया तथा इलाके की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर उद्योग विभाग के निदेशक डीडी शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील शर्मा, गद्दी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लालमन, युवा कांग्र्रेस अध्यक्ष मनीश पटयाल, तारा चन्द, सरिता सैणी, निम्मो देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की नई दिल्ली में योजना आयोग के उपाध्यक्ष से भेंट
शिमला,21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने योजना आयोग से हिमाचल प्रदेश को विशेष योजना सहायता की राशि शीघ्र जारी करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सडक़, स्वास्थ्य संस्थान, जलापूर्ति, सिंचाई के पुर्ननिर्माण तथा कृषि भूमि इत्यादि को पुन: प्राप्त करने के लिए उत्तराखण्ड की तर्ज पर आपदा राहत कार्यक्रम के तहत विशेष सहायता प्रदान करने का मामला भी प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश को 2934 करोड़ रुपये का नुक्सान हुआ था। मुख्यमंत्री गत सांय नई दिल्ली में योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री मोंटेक सिंह आहलुवालिया के साथ आयोजित एक विशेष बैठक में विचार-विमर्श कर रहे थे। बैठक में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख सचिव वित्त, डा. श्रीकान्त बाल्दी भी उपस्थित थे। श्री वीरभद्र सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इत्यादि जैसी विभिन्न केन्द्रीय सहायता प्राप्त योजनाओं के अन्तर्गत वित्त पोषण के अलग-अलग मापदण्डों पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने आग्रह किया कि सभी केन्द्रीय वित्त पोषित योजनाओं के तहत सभी विशेष श्रेणी राज्यों को उत्तर पूर्वी राज्यों की तर्ज पर 90:10 के अनुपात में धन राशि उपलब्ध करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने सरकारी भूमि पर खैर के पेड़ों के व्यावसायिक उपयोग पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि निजी भूमि पर भू-मालिकों को खैर के पेड़ से कत्था निकाल कर विक्रय करने की अनुमति है। उन्होंने कहा कि ‘इस प्रतिबन्ध के कारण सरकारी भूमि पर बड़ी संख्या में पेड़ नष्ट हो जाते हैं, जिससे प्रदेश को राजस्व की हानि होती है’। बैठक में प्रदेश के लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। श्री मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने मुख्यमंत्री द्वारा उठाई गई मांगों पर हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास से जुड़े मामलों में योजना आयोग हस्तक्षेप करेगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री की चिन्ता और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि इन सभी मामलों को प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्रालय के साथ उठाया जाएगा।
राज्यसभा सीट के लिए सुगबुगाहट तेज
शिमला, 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । राज्यसभा के लिए खाली हो रही प्रदेश की एक सीट पर कांग्रेस किस नेता को दिल्ली भेजेगी, इसके लिए सुगबुगाहट तेज हो गई है। 21 जनवरी को निर्वाचन आयोग राज्यसभा सीट के लिए अधिसूचना जारी करेगा और 28 जनवरी को नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख होगी। ऐसे में अब लॉबिंग करने के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, लिहाजा कांगे्रस नेताओं में होड़ शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत मंत्रिमंडल के अधिकांश मंत्री और पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में जहां लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के आबंटन पर हाइकमान से चर्चा की जा रही है, वहीं अब राज्यसभा सीट के लिए भी विचार शुरू हो गया है। राज्यसभा में शांता कुमार की जगह खाली होने जा रही है और यकीनन कांग्रेस का ही कोई नेता अब दिल्ली जाएगा। विधानसभा में कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन कांग्रेस की पसंद कौन होगा इसे लेकर संशय कायम है। सूत्रों की मानें तो अभी तक विप्लव ठाकुर एक नाम सामने है, जो पहले भी राज्यसभा में रह चुकी हैं और फिलहाल सक्रिय राजनीति से कुछ दूर चल रही हैं। दिल्ली में उनकी पैठ है, जिसका वह फायदा ले सकती हैं। उनके साथ कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू का नाम भी चर्चा में है। क्योंकि हमीरपुर में धूमल परिवार को लोकसभा में पीछे धकेलने का टारगेट है और सुक्खू इसी जिला से हैं। यही नहीं हर्ष महाजन व हर्षवर्धन चौहान का नाम भी राजनीतिक गलियारों में लिया जा रहा है। फिलहाल 29 जनवरी को नामांकन वापस लेने की तारीख है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के रिक्त होने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन-2014 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में आयोग 21 जनवरी को अधिसूचना जारी करेगा। श्री चौहान ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 29 जनवरी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2014 निर्धारित की गई है। सात फरवरी, 2014 को, यदि आवश्यक हुआ तो प्रात: नौ बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया 10 फरवरी को संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सचिव, विधानसभा, हिमाचल प्रदेश, को रिटर्निंग आफिसर व अवर सचिव, विधानसभा, हिमाचल प्रदेश, को सहायक रिटर्निंग आफिसर पदाभिहित किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी को राज्यसभा के द्विवर्षीय निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों के साथ 10,000 रुपए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5000 रुपए की जमानत राशि रिटर्निंग आफिसर के पास जमा करवानी होगी। मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डा. वाईएस परमार विधानसभा पुस्तकालय हाल में आयोजित किया जाएगा।
ऊ हल तृतीय चरण चूल्हा-मट्टनसिद्ध डबल सर्किट संचार लाईन का काम पूरा
हमीरपुर, 21 जनवरी 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ऊहल एच0पी0 तृतीय चरण चूल्हा से मट्टनसिद्ध 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन का काम पूरा कर लिया । यह लाईन 28 जनवरी, 2014 को या उसके बाद किसी भी समय टैक्ट परिवर्तित तथा एनजाइन्ड की जा सकती है। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता, विद्युत सिस्टम मण्डल, एचपीएसईबीएल, हमीरपुर ई0 संजय दीवान ने दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि भारतीय विद्युत अधिनियम के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए 28 जनवरी से चूल्हा से मट्टनसिद्ध तक 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन से दूर रहें। उन्होंने कहा है कि लाईन क गलियारे में ऊंचे पेड़ो की टहनियां, टावर पर चढऩा या लाईनें कंडक्टरों को छूने की कोशिश करना भारी खतनाक हो सकता है, इसलिये ऐसी कोशिश करना सख्ती से वर्जित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् लिमिटेड लाईन के टावर के साथ दखल अंदाजी के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिये जिम्मेदार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन जिला मण्डी के गांव चूल्हा-1, चूल्हा-2, बनोठा, ननसाई, सिद्धपुर मलुआ, बरोह, थाली, कोट, छतरेड़, दनेड़, बनवार, बनाल, रियूर, शिवद्वाला, लौंगणी, खैलग, जोडऩ, मेड़ी, सज्याआ, वीड़ी, पिपली, रोसो, चांदपुर डगवानी तथा जिला हमीरपुर के गांव संगरोह, समीरपुर, टिकरी-पंजोत, झनिकर, कोहलवीं, झरवाड़, ठनकरी, गुनाड़, गम्भर, हवानी, गुधवीं, मुलाणां, बोहणीं, भुराण, बरोहा, पंजाहली, मटनसिद्ध से होकर गुजर रही है। इन गांवों के हर गांववासी को सावधानी वरतना नितान्त अवश्यकता है तथा किसी भी तरह से उच्च वोल्टेज वाली लाईन के साथ छेड़छाड़ करना वर्जित है।
विद्यार्थी समय रहते अपना लक्ष्य निर्धारित करें : प्रेम कौशल
हमीरपुर, 21 जनवरी 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्यार्थी काल में विभिन्न गतिविधियों को प्रदशर््िात करने के लिये उचित मंच का मिलना बड़े सौभाग्य की बात है, इससे जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता वहीं उनमें आत्म विश्वास की भावना बढ़ती है। यह विचार मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भरेड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य समय रहते निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि भविष्य में अनुशासित रह कर अपने निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सफलता हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा विद्यार्थियों को उनके घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन के लिये एचआरटीसी के बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विकास की दहलीज पर उभारने के लिये स्व0 इन्दिरा गांधी और यशबंत सिंह परमार ने अपने महत्पूर्ण योगदान दिया था । उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रदेश को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिये जिन महान विभूतियों ने योगदान दिया है बच्चों को उनकी जीवनी के बारे अवश्य अवगत करवाएं । उन्होंने कहा कि स्थनीय पाठशाला के निर्माणाधीन तीन कमरों के निर्माण कार्य को गति प्रदान कर शीघ्र ही स्कू ल को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये दिये गये संदेश की भूरि-भूरि प्रसंशा की। उन्होंने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को भी पुस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधयों को बढ़ावा देने के लिये भरेड़ी पाठशाला को अपनी ओर से 2100 रूपये तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला गरसाड़ को 1100 रूपये दिये। उन्होंने स्कूल में रिटेनिंग बाल लगाने के लिये शीघ्र प्राकलन तैयार करने को कहा। इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य नंद लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर निदेशक कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी भूमि विकास बैंक रोशन लाल शर्मा, भोरंज ब्लाक सेवा दल प्रधान किशोरी लाल शर्मा, पवन चंदेल , राज कुमार भोरंज, महल, भुक्कड़ , खरवाड़ के प्रधानाचार्य के अलावा स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष हरि राम सोटा, रतन वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, विद्या सागर सुनील ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बड़सर में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित होगा
हमीरपुर, २१ जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । बड़सर उप-मण्डल में प्रत्येक मदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस २५ जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने दी। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी मतदान केन्द्र भवन खुले रहेंगे । उन्होंने सभी कार्यालय प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के सफल आोजन हेतू संबन्धित बूथ लेवल अधिकारियों को सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा तदवस से संबन्धित सांस्कृतिक गतिविधियों व चुनाव प्रक्रिया से संबन्धित नुक्कड़ नाटक, भाषण, वाद-विवाद आदि प्रतियोतगिताओं के आयोजन के लिये अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व बच्चों की उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं । उन्होंने बताया कि प्रथम जनवरी २०१४ की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज हुए उप-मण्डल के समस्त मतदाताओं को निर्धारित मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पहचान -पत्र, बैज और स्टीकर देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा और उनके वोट के महत्व के बारे में शिक्षित करके मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नए मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने- अपने मतदान केन्द्र पर बढ़चढ़ कर भाग लें।
उपमण्डल स्तर का राष्ट्रीय मतदाता दिवस रावमापा (बाल) नादौन मेें
हमीरपुर, 21 जनवरी, उप-मण्डल स्तरीय मतदाता राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), नादौन में मनाया जा रहा है तथा उप-मण्डल के चयनित मतदान केन्द्रों पर भी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह उत्सव भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह जानकारी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बलबीर ठाकुर ने दी। उन्होंने प्रथम जनवरी 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज हुए उप-मण्डल के समस्त मतदाताओं को निर्धारित मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पहचान -पत्र, बैज और स्टीकर देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा और उनके वोट के महत्व के बारे में शिक्षित करके मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नए मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने- अपने मतदान केन्द्र पर बढ़चढ़ कर भाग लें।
राशन कार्ड के लिये 31 जनवरी तक फार्म जमा करवाएं : डीसी
हमीरपुर, 21 जनवरी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं सार्वजनिक प्रणाली के तहत राशन वितरण करने में पारदर्शिता लाने के दृष्टिगत आधारयुक्त कम्प्युटराईज्ड राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। राशन कार्ड फार्म भर कर जमा करवाये जाने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी , 2014 निर्धारित कर दी है। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड फार्म प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव/ पंचायत सहायक और शहरी क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों (डिपो होल्डर) के पास उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने जिला के समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह अपना आधारयुक्त राशन कार्ड बनाने हेतु नया राशन कार्ड फार्म भर कर पंचायत सचिव के पास तथा शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ता अपने राशन कार्ड संबन्धित डिपो होल्डर के पास 31 जनवरी से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चि करें। उन्होंने बताया कि नया राशन कार्ड परिवार की महिला के नाम से बनाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि जिस परिवार में महिला की आयु 18 वर्ष से कम है तो राशन कार्ड पुरूष के नाम बनाया जाएगा जिसे महिला की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त उसके नाम स्थानान्त्रित किया जाएगा । उपायुक्त ने कहा कि डीसी कार्यालय हमीरपुर के परिसर में आधार कार्ड बनाने के लिये एक केन्द्र स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की प्रत्येक स्तर पर आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि जिनके आधार कार्ड नहीं बनें हैं, वे अवश्य अपना आधार कार्ड बनाएं।
कृषि विपणन जागरूकता शिविर धमरोल में 23 के बजाए 29 जनवरी को
हमीरपुर, 21 जनवरी, सब्जियों एवं फलों के बेहतर रख-रखाव, पैंकिग, ग्रेडिंग आदि के बारे में किसानों और बागवानों को जागरूक करने के लिये 23 जनवरी को धमरोल में लगने वाला एक दिवसीय कृषि विपणन जागरूकता शिविर किन्हीं प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है और अब यह शिविर धमरोल में ही 29 जनवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी कृषि उपज, मण्डी समिति हमीरपुर सचिव अनिल चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में कृषि, उद्यान, पशु पालन, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़ा के अतिरिक्त बागवानी एवं वनिकी अनुसंधान केन्द्र भोटा के विशेषज्ञ तथा विषयवाद विशेषज्ञ किसानों एवं बागवानों को सब्जियों एवं फलों के बेहतर रख-रखाव, पैंकिग, ग्रेडिंग बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के किसानों एवं बागवानों से आग्रह किया है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कृषि एवं बागवानी के बारे में लाभ अर्जित करें।
ऊ हल तृतीय चरण चूल्हा-मट्टनसिद्ध डबल सर्किट संचार लाईन का काम पूरा
- 28 जनवरी से लोग डबल सर्किट लाईन से दूर रहें
हमीरपुर, 21 जनवरी 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । ऊहल एच0पी0 तृतीय चरण चूल्हा से मट्टनसिद्ध 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन का काम पूरा कर लिया । यह लाईन 28 जनवरी, 2014 को या उसके बाद किसी भी समय टैक्ट परिवर्तित तथा एनजाइन्ड की जा सकती है। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता, विद्युत सिस्टम मण्डल, एचपीएसईबीएल, हमीरपुर ई0 संजय दीवान ने दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि भारतीय विद्युत अधिनियम के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए 28 जनवरी से चूल्हा से मट्टनसिद्ध तक 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन से दूर रहें। उन्होंने कहा है कि लाईन क गलियारे में ऊंचे पेड़ो की टहनियां, टावर पर चढऩा या लाईनें कंडक्टरों को छूने की कोशिश करना भारी खतनाक हो सकता है, इसलिये ऐसी कोशिश करना सख्ती से वर्जित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् लिमिटेड लाईन के टावर के साथ दखल अंदाजी के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिये जिम्मेदार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन जिला मण्डी के गांव चूल्हा-1, चूल्हा-2, बनोठा, ननसाई, सिद्धपुर मलुआ, बरोह, थाली, कोट, छतरेड़, दनेड़, बनवार, बनाल, रियूर, शिवद्वाला, लौंगणी, खैलग, जोडऩ, मेड़ी, सज्याआ, वीड़ी, पिपली, रोसो, चांदपुर डगवानी तथा जिला हमीरपुर के गांव संगरोह, समीरपुर, टिकरी-पंजोत, झनिकर, कोहलवीं, झरवाड़, ठनकरी, गुनाड़, गम्भर, हवानी, गुधवीं, मुलाणां, बोहणीं, भुराण, बरोहा, पंजाहली, मटनसिद्ध से होकर गुजर रही है। इन गांवों के हर गांववासी को सावधानी वरतना नितान्त अवश्यकता है तथा किसी भी तरह से उच्च वोल्टेज वाली लाईन के साथ छेड़छाड़ करना वर्जित है।
विद्यार्थी समय रहते अपना लक्ष्य निर्धारित करें : प्रेम कौशल
हमीरपुर, 21 जनवरी 21 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । विद्यार्थी काल में विभिन्न गतिविधियों को प्रदशर््िात करने के लिये उचित मंच का मिलना बड़े सौभाग्य की बात है, इससे जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता वहीं उनमें आत्म विश्वास की भावना बढ़ती है। यह विचार मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भरेड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के युग में विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य समय रहते निर्धारित कर लेना चाहिए ताकि भविष्य में अनुशासित रह कर अपने निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सफलता हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा विद्यार्थियों को उनके घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन के लिये एचआरटीसी के बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विकास की दहलीज पर उभारने के लिये स्व0 इन्दिरा गांधी और यशबंत सिंह परमार ने अपने महत्पूर्ण योगदान दिया था । उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रदेश को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिये जिन महान विभूतियों ने योगदान दिया है बच्चों को उनकी जीवनी के बारे अवश्य अवगत करवाएं । उन्होंने कहा कि स्थनीय पाठशाला के निर्माणाधीन तीन कमरों के निर्माण कार्य को गति प्रदान कर शीघ्र ही स्कू ल को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये दिये गये संदेश की भूरि-भूरि प्रसंशा की। उन्होंने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को भी पुस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधयों को बढ़ावा देने के लिये भरेड़ी पाठशाला को अपनी ओर से 2100 रूपये तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला गरसाड़ को 1100 रूपये दिये। उन्होंने स्कूल में रिटेनिंग बाल लगाने के लिये शीघ्र प्राकलन तैयार करने को कहा। इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य नंद लाल शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर निदेशक कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी भूमि विकास बैंक रोशन लाल शर्मा, भोरंज ब्लाक सेवा दल प्रधान किशोरी लाल शर्मा, पवन चंदेल , राज कुमार भोरंज, महल, भुक्कड़ , खरवाड़ के प्रधानाचार्य के अलावा स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष हरि राम सोटा, रतन वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, विद्या सागर सुनील ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बड़सर में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित होगा
हमीरपुर, २१ जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । बड़सर उप-मण्डल में प्रत्येक मदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस २५ जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने दी। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी मतदान केन्द्र भवन खुले रहेंगे । उन्होंने सभी कार्यालय प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के सफल आोजन हेतू संबन्धित बूथ लेवल अधिकारियों को सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा तदवस से संबन्धित सांस्कृतिक गतिविधियों व चुनाव प्रक्रिया से संबन्धित नुक्कड़ नाटक, भाषण, वाद-विवाद आदि प्रतियोतगिताओं के आयोजन के लिये अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व बच्चों की उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं । उन्होंने बताया कि प्रथम जनवरी २०१४ की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज हुए उप-मण्डल के समस्त मतदाताओं को निर्धारित मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पहचान -पत्र, बैज और स्टीकर देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा और उनके वोट के महत्व के बारे में शिक्षित करके मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नए मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने- अपने मतदान केन्द्र पर बढ़चढ़ कर भाग लें।
उपमण्डल स्तर का राष्ट्रीय मतदाता दिवस रावमापा (बाल) नादौन मेें
हमीरपुर, 21 जनवरी, उप-मण्डल स्तरीय मतदाता राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), नादौन में मनाया जा रहा है तथा उप-मण्डल के चयनित मतदान केन्द्रों पर भी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह उत्सव भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में भागीदारी बढ़ाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह जानकारी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बलबीर ठाकुर ने दी। उन्होंने प्रथम जनवरी 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज हुए उप-मण्डल के समस्त मतदाताओं को निर्धारित मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पहचान -पत्र, बैज और स्टीकर देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा और उनके वोट के महत्व के बारे में शिक्षित करके मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतू प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नए मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने- अपने मतदान केन्द्र पर बढ़चढ़ कर भाग लें।
राशन कार्ड के लिये 31 जनवरी तक फार्म जमा करवाएं : डीसी
हमीरपुर, 21 जनवरी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं सार्वजनिक प्रणाली के तहत राशन वितरण करने में पारदर्शिता लाने के दृष्टिगत आधारयुक्त कम्प्युटराईज्ड राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। राशन कार्ड फार्म भर कर जमा करवाये जाने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी से बढ़ाकर 31 जनवरी , 2014 निर्धारित कर दी है। यह जानकारी उपायुक्त आशीष सिंहमार ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड फार्म प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव/ पंचायत सहायक और शहरी क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों (डिपो होल्डर) के पास उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने जिला के समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह अपना आधारयुक्त राशन कार्ड बनाने हेतु नया राशन कार्ड फार्म भर कर पंचायत सचिव के पास तथा शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ता अपने राशन कार्ड संबन्धित डिपो होल्डर के पास 31 जनवरी से पूर्व जमा करवाना सुनिश्चि करें। उन्होंने बताया कि नया राशन कार्ड परिवार की महिला के नाम से बनाए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि जिस परिवार में महिला की आयु 18 वर्ष से कम है तो राशन कार्ड पुरूष के नाम बनाया जाएगा जिसे महिला की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त उसके नाम स्थानान्त्रित किया जाएगा । उपायुक्त ने कहा कि डीसी कार्यालय हमीरपुर के परिसर में आधार कार्ड बनाने के लिये एक केन्द्र स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की प्रत्येक स्तर पर आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि जिनके आधार कार्ड नहीं बनें हैं, वे अवश्य अपना आधार कार्ड बनाएं।
कृषि विपणन जागरूकता शिविर धमरोल में 23 के बजाए 29 जनवरी को
हमीरपुर, 21 जनवरी, सब्जियों एवं फलों के बेहतर रख-रखाव, पैंकिग, ग्रेडिंग आदि के बारे में किसानों और बागवानों को जागरूक करने के लिये 23 जनवरी को धमरोल में लगने वाला एक दिवसीय कृषि विपणन जागरूकता शिविर किन्हीं प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है और अब यह शिविर धमरोल में ही 29 जनवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी कृषि उपज, मण्डी समिति हमीरपुर सचिव अनिल चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में कृषि, उद्यान, पशु पालन, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़ा के अतिरिक्त बागवानी एवं वनिकी अनुसंधान केन्द्र भोटा के विशेषज्ञ तथा विषयवाद विशेषज्ञ किसानों एवं बागवानों को सब्जियों एवं फलों के बेहतर रख-रखाव, पैंकिग, ग्रेडिंग बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के किसानों एवं बागवानों से आग्रह किया है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कृषि एवं बागवानी के बारे में लाभ अर्जित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें