हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 जनवरी )

 हड़ताल का कोई मतलब नहीं है।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि टैक्सी आपरेटर्स व कमर्शियल व्हीकल आपरेटर्स की हड़ताल का कोई मतलब नहीं है। सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है, ऐसे में अफवाहों पर हड़ताल करना गैरकानूनी है। कमर्शियल व्हीकल के टैक्स की रिवीजन की जाएगी, इस संबंध में टैक्सी आपरेटर्स अपने सुझाव व आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। लोकसभा व राज्यसभा के आवेदनों पर पार्टी हाईकमान अंतिम निर्णय लेगा। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनका अकाउंट बीजेपी नेताओं ने हैक किया है, जिसकी शिकायत संबंधित बैंक से की गई है। मैं नियमित रूप से आय कर अदा करता हूं। प्रदेश के भाजपा के कुछ नेताओं ने मेरे अकाउंटस को हैक कर जनता के समक्ष ऐसे पेश किया, जैसे मैंने कोई गुनाह किया हो। प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार से उचित आर्थिक मदद हिमाचल सरकार को प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही प्रदेश के समस्त जिलाधीशों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित किसानों व बागवानों को राजस्व मेन्यूल के तहत राहत प्रदान की जाएगी। दिल्ली प्रवास के दौरान नार्वे सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जताई है। नार्वे के उद्योगपति प्रदेश में जल विद्युत परियोजनाओं में निवेश करने आएंगे तो उन्हें हिमाचल सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी।  भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से शांता कुमार को बतौर प्रत्याशी उतारने पर पूछे गए प्रश्न पर मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह ने कहा कि शांता कुमार अच्छे नेता हैं। लेकिन यह भी सच है कि विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी होगा, पार्टी उसकी जीत सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के विजयी होने का दावा किया।

उद्योग मंत्री ने बाथू में 18 लाख की लागत से लगने वाले नलकूप का शिलान्यास किया 
  • उद्यमियों के लिए बाथू-बाथड़ी-टाहलीवाल बनेगा पसंदीदा औद्योगिक क्षेत्र: मुकेश

himachal news
ऊना, 22 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज बाथू में 18 लाख रूपये की लागत से लगने वाले सिंचाई रिग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी देना उनका सर्वोच्च एजैंडा है और बीते एक साल के दौरान इस एजैंडे पर तेजी से अमल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस एक साल की अवधि के दौरान हरोली हलके में करोड़ों रूपयों की सिंचाई व जलापूर्ति योजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं। इनमें 52 लाख की गोंदपुर जयचंद सिंचाई योजना, 41 करोड़ की नंगल खुर्द सिंचाई योजना, 43 करोड़ 88 लाख की धर्मपुर सिंचाई योजना, 68 लाख 5 हजार लागत की बीटन जक्खेवाल सिंचाई योजना व 36 लाख 4 हजार लागत की हीरानगर साहूवाल सिंचाई योजना शामिल है। इसके अलावा 45 लाख 14 हजार लागत की बट्ट कलां- बट्ट खुर्द, 92 लाख 6 हजार लागत की सलोह, 54 लाख 38 हजार की बाथड़ी और 47 लाख 59 हजार लागत की सैंसोवाल जलापूर्ति योजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं और इनसे करीब 8 हजार की आबादी लाभान्वित हुई है। इस अवधि में पंजावर, बढेड़ा मेहरां, पालकवाह झुग्गियां व टाहलीवाल में 1 करोड़ 90 लाख रूपए लागत की 4 सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण किया गया है जिनसे 134 हेक्टेयर सिंचित होगा । खड्ड में 27.32 लाख लागत की जलापूर्ति योजना इलाकावासियों को समर्पित की गई जिससे करीब 3500 की आबादी लाभान्वित होगी।  उन्होंने कहा कि  हरोली विधानसभा क्षेत्र के कुठारबीत, ठाकरां व पंडोगा में 2 करोड़ 93 लाख की सिंचाई व जलापूर्ति योजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है। इन नलकूपों से कुठारबीत बस्ती में 32 हैक्टेयर और ठाकरां में 33 हैक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। ठाकरां गांव के लिए अलग से 26 लाख 39 लाख हजार की जलापूर्ति योजना , छेत्रां में 92 लाख 57 हजार लागत की सिंचाई योजना और ढिलवां में 37 लाख 40 हजार लागत की सिंचाई योजना का कार्य भी शुरू किया गया है। ठाकरां में 90 लाख की लागत से नलकूप ड्रिल होना शुरू हो गया है जिससे 33 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। सिंगा गांव के लिए 79 लाख 43 हजार लागत की अलग से जलापूर्ति योजना बनाई गई है और इस पर कार्य भी शुरू है। उन्होंने कहा कि छेत्रां गांव में सिंचाई के लिए 37 लाख 40 हजार 500 रूपए , ढिलवां में सिंचाई के लिए 37 लाख 40 हजार रूपए  , गोंदपुर बुला के जोंगपुर में सिंचाई के लिए 32 लाख 76 हजार 380 रूपए , बढेहड़ा में नलकूप के लिए 17 लाख 70 हजार और ईसपुर के लबाना माजरा में नलकूप के लिए 9 लाख 24 हजार 830 रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। छेत्रां बिदरबाल, पोलियां और बालीवाल में 92 लाख 11 लाख 342 रूपए लागत की जलापूर्ति योजनाएं स्वीकृत की गई हैं और इन कार्यों की निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं। अप्पर कुठार के लिए 6.33 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना की डीपीआर तैयार करके मंजूरी के लिए भेजी गई है। 

बाथू बना उद्यमियों का पसंदीदा स्थल
उद्योग मंत्री ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला के बाद बाथू-बाथड़ी-टाहलीवाल उद्यमियों का दूसरा पसंदीदा स्थल बन रहा है और आने वाले दिनों में कई नए उद्योग यहां स्थापित होंगे। बाथू में कामगारों के लिए करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से लेबर होस्टल व 10 करोड़ की लागत से जिला का पहला सार्वजनिक सुविधा केन्द्र निर्मित किया जा रहा है। बाथू के मेन बाजार में मंसूरी शैली का रेन शैल्टर बनाने के लिए टैंडर कर दिये गये हैं। इस रेन शैल्टर पर 15 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि हरोली की सात पंचायतें वाटरशैड के तहत आई हैं, जिनमें बाथू पंचायत भी शामिल है, जिसे एक करोड़ 21 लाख रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर व बोध राज, जिला परिषद् सदस्य सुमन ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड की निदेशक व बाथू की प्रधान सुरेखा राणा, उप-प्रधान कुलविन्दर, जिला एनजीओ के अध्यक्ष विपन राणा, आईपीएच के अधीक्षण अभियंता एनके त्रिवेदी, अधिशाषी अभियंता मुकेश हीरा, एसडीएम धनवीर ठाकुर व बीडीओ केएस राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

हरोली हलके के टोबे पानी से लबालब होंगे : मुकेश 

himachal news
ऊना, 22 जनवरी(विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज बाथू की चमारवाड़ी में जलाशय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस जलाशय के सौंदर्यकरण और इसे पानी से लबालब भरने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के सभी तालाब (टौबे) पानी से लबालब करने और सभी तालाबों व पुराने कुंओं का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने की कार्ययोजना सिंचाई व जन स्वास्थय महकमे द्वारा तैयार की गई है और इस कार्ययोजना पर तेजी से अमल किया जा रहा है। हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जलाशयों के सौन्दर्यकरण का काम भी तेजी से जारी है। कांगड़ में जलाशय का सौंदर्यकरण करने के अलावा इस जलाशय के ईर्द-गिर्द खूबसूरत ट्रैक बनाया गया है। पंजावर में भी जलाशय के सौन्दर्यकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि पूबोवाल के जलाशय में तो मछली-पालन का सफल प्रयोग किया गया है और लाखों रूपयों की मछली पंचायत द्वारा बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी जलाशयों को विकसित करके मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे पंचायतों को अतिरिक्त आय भी हासिल होगी और भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी। 

कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जाएं: मुकेश 

himachal news
ऊना, 22 जनवरी(विजयेन्दर शर्मा) ।) उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों को आम आदमी तक ले जाएं और विपक्ष के कुप्रचार का मुंहतोड़ जबाव दें। हरोली कांग्रेस की आम सभा की अध्यक्षता करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने एक साल के दौरान प्रदेश में अभूतपूर्व विकासकार्य किए हैं और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। जिला ऊना को बीते एक साल के दौरान करोड़ों रूपयों की विकास योजनाओं के तोहफे मिले हैं। पांच साल के भाजपा शासन के दौरान हरोली हलके सहित जिला के विकास को जंग लग गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार बनते ही भेदभाव का अध्याय समाप्त हुआ है और जिला का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों का जमकर प्रचार करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों के काम प्राथमिकता के आधार पर करवाएं। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा व गांव का विकास उनका प्रमुख एजैंडा है और इस एजैंडे को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए वह कृत्संकल्प हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने इस एक साल की अवधि के दौरान हरोली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकासकार्यों की फेहरिस्त भी प्रस्तुत की और कहा कि हरोली हलके में 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी, साढ़े पांच करोड़ का हैल्थ रिसर्च युनिट, 200 करोड़ का फूड पार्क, सवा पंद्रह करोड़ की अजौली-लालूवाल सडक़, 25 करोड़ की झलेड़ा-बनखंडी सडक़, भदसाली में सब्जी मण्डी, हरोली में सिविल अस्पताल, पंडोगा में 112 करोड़ का नया औद्योगिक क्षेत्र, बाथू में 10 करोड़ का सार्वजनिक सुविधा केन्द्र व टाहलीवाल व बाथू में पांच-पांच करोड़ के श्रमिक छात्रावास सहित करोड़ों रूपयों के अन्य विकास प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं, जो हरोली हलके का नक्शा बदल डालेंगे। उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ की स्वां तटीकरण योजना के तहत हरोली हलके की भी तमाम खड्डें चैनलाइज हो जाएंगी। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जिला परिषद् सदस्य अमनदीप मोनी, नीलम मनकोटिया, दर्शना देवी व सुमन ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, हस्तकरघा व हस्तशिल्प निगम के निदेशक राकेश दत्ता, भवन निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड की निदेशक व बाथू की प्रधान सुरेखा राणा, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह, हरोली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नक्षत्र सिंह सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना की बैठक सम्पन्न

हमीरपुर,  22 जनवरी,  इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के  तहत समेकित बाल विकास सेवाओं की हमीरपुर खण्ड की बैठक एसडीएम, हमीरपुर सतीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य गर्ववती महिलाओं और धात्री महिलाओं तथा उनके नवजात बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2013-14 में खण्ड हमीरपुर में महिलाओं को जागरूक करने के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर 13 शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिला को आंगनवाड़ी केन्द्र में अपना नाम पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि योजना के तहत 19 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं को मॉं एवं बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी निर्धारित शर्ते पूरी करने पर चार हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि  प्रोत्साहन राशि गर्वास्था की दूसरी तिमाही से शुरू हो कर शिशु की आयु 6 माह हो जाने तक तीन किश्तों में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में विकास खण्ड में प्रथम किश्त के रूप में 94 अनुसूचित जाति , 8 जनजाति तथा 263 अन्य , दूसरी किश्त में 67 अ0जा0, 4 एसटी और 218 अन्य जबकि तीसरी किश्त में 70 एसी, 3 एसटी और 199 अन्य जाति की महिलाओं को 12,53,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देकर लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड हमीरपुर में बाल विकास परियोजनाएं के तहत 183 आंगनवाड़ी केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिनमें से 156 आंगनवाड़ी केन्द्र ग्रामीण तथा 27 आंगनवाड़ी केन्द्र शहरी क्षेत्र में संचालित हैं। उन्होंने बताया कि आंनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष के वच्चों, गर्ववती महिलाओं, धात्री माताओं व 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की किशोरियों को लाभ पहुंंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास परियोजना के तहत अनौपचारिक पूर्व शाला शिक्षा, पूरक पोषाहार , प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श तथा स्वास्थ्य एवं पोषाहार शिक्षा आदि सेवाएं प्रदान की जा रही हैंं। उन्होंने बताया समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से चालू वित्त वर्ष 3185 बच्चों, 889 माताओं और 415 बीपीएल किशोरियों को लाभान्वित किया गया ।  उन्होंने बताया कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा के तहत चालू वित्त वर्ष में 2766 बच्चों को लाभान्वित किया गया।  इस मौके पर संबन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

नादौन में 24 जनवरी को आयोजित होने वाला रोज़गार मेला 3 फरवरी को

हमीरपुर, 22 जनवरी, श्रम एवं रोज़गार कार्यालय के सौजन्य से  24 फरवरी को लगने वाले रोज़गार मेला किन्हीं अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला रोज़गार अधिकारी, योगराज धीमान ने दी। उनहोंने बताया कि  रोज़गार मेला 3 फरवरी को आयोजित होगा। उन्होंने रोज़गार पाने वाले इच्छुक युवाओं से कहा कि वे रोज़गार प्राप्त करने के लिये अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित स्थल 3 फरवरी को पहुंचना सुनिश्चित करें।

धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा ललड़ी,  एक करोड़ से बनेगी स्कूल की साईंस लैब, : अग्रिहोत्री

ऊना, 22 जनवरी : उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के ललड़ी गांव को टूरिज़्म सर्किट के तहत धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और गांव के प्राचीन शिव मन्दिर परिसर व जलाशय का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ललड़ी में एक करोड़ रूपये की लागत से विज्ञान प्रयोगशाला भवन का निर्माण किया जाएगा। अग्रिहोत्री ने यह घोषणाएं ललड़ी गांव में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने गांववासियों की मांग पर शमशानघाट की चारदीवारी, सतसंग तथा हरिजन वस्ती तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ललड़ी में मंसूरी शैली पर रेन शैल्टर का निर्माण किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही निपटारा किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास तथा लोगों को उनके घर-द्वार पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार ने विकास का रुख गांव की ओर मोड़ा है तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली इत्यादि क्षेत्रों के विकास की गति तेज की जा रही है। हरोली विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों के नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रूपयों की सडक़ परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जबकि पोलियां-पालकवाह-टाहलीवाल सडक़ को पक्का व चौड़ा करने के लिए 24 करोड़ रूपये की डीपीआर केन्द्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षी बनखण्डी-झलेड़ा सडक़ के सुधार पर 25 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि टाहलीवाल प्रदेश का पहला ऐसा औद्योगिक क्षेत्र होगा जहां उद्योगों के लिए प्राकृतिक गैस पाइप लाइन उपलब्ध करवाई जाएगी तथा यह कार्य मार्च के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों को प्राकृतिक गैस उपलब्ध करवाने से औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों व अन्य कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ईएसआई अस्पताल स्थापित किया जाएगा। उन्होंन कहा कि दुलैहड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा बढ़ाकर इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा रहा है ताकि लोगों को घरद्वार पर बेहतर व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जनसभा को एग्रो पैकेजिंग के पूर्वाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओंकार शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला परिषद् सदस्य सुमन ठाकुर, पूर्व जिला परिषद् सदस्य प्रवीण सहोता, बीडीसी सदस्य ज्योति बाला, प्रधान ग्राम पंचायत ललड़ी सुखबिन्दर देवी ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, निदेशक सामान्य उद्योग निगम पवन ठाकुर, गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रबन्धक बक्तावर सिंह, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, कांग्रेस लीगल सैल के अध्यक्ष वीरेन्द्र मनकोटिया, कांगड़ के प्रधान विनोद बिटु, गोंदपुर बूहला के पंचायत प्रधान सतीश बिटु, बाबा बिटु, एसडीएम बलवीर ठाकुर, एएसपी बीएस ठाकुर, राकेश कौशल सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सिंघा में लगी कृषि फार्म पाठशाला, विषय विशेषज्ञों ने दिए जरूरी टिप्स   
   
ऊना, 22 जनवरी : कृषि विभाग खण्ड ऊना के तत्वावधान में आतमा प्रोजैक्ट के अन्तर्गत आज लाल सिंघी ग्राम पंचायत में किसानों के लिए आलू की खेती पर आधारित एक जागरुकता फार्म स्कूल लगाया गया, जिसमें किसानों को डॉ. सिन्हा व डॉ. लवभूषण ने आलू की खेती की बिजाई से लेकर उत्पादन तक के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। विषयवाद कृषि विशेषज्ञ डॉ. अश्वनी दत्ता ने आतमा प्रोजैक्ट के अन्तर्गत किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं, कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के निदान, कीटनाशक व कृमिनाशक औषधियों बारे बताया।  इस फार्म पाठशाला में डॉ. युसुफ खान ने गेहूं को लगने वाले पीला रतुआ रोग के लक्षण और उसकी रोकथाम बारे किसानों को आवश्यक टिप्स व परामर्श दिए।  इस मौके पर खण्ड सलाहकार समिति, आतमा, ऊना के अध्यक्ष विनोद कुमार रायजादा, सदस्य आतमा गवर्निंग बोर्ड मलकीयत रायजादा ने किसानों को ऐसी पाठशालाओं का अधिक से अधिक फायदा लेने का आहवान किया तथा कृषि से सम्बन्धित शंकाओं के निवारण हेतु कृषि अधिकारियों से सम्पर्क करने का परामर्श दिया। इस फार्म स्कूल में लगभग 25 किसानों ने भाग लिया।

वहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, अमतर 66 स्वयं सेवी गृह रक्षक पास आऊट

हमीरपुर, 22 जनवरी, वहिनी प्रशिक्षण केन्द्र, अमतर में आज चम्बा, हमीरपुर, ऊना तथा कांगड़ा से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 66 स्वयं सेवी गृह रक्षक 6 सप्ताह का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आऊट हुए।इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित उपायुक्त आशीष सिंहमार ने कहा कि प्रदेश में होम गार्ड के जवान विभिन्न विभागों में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि होम गार्ड विभिन्न आपदाओं के समय बचाव कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बड़ी ईमानदारी और लग्र से निभाते हैं। उपायुक्त ने कमाण्डैण्ट होम गार्ड से कहा कि वहिनी प्रशिक्षण केन्द्र,अमतर में त्रुटियों को दूर करने के लिये प्राकलन तैयार करें। कमाण्डैण्ट होम गार्ड ऊमापति जम्बाल ने मुख्यिातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 6 सप्ताह के प्रशिक्षण के  दौरान प्रशिक्षुओं को पी0टी0 ड्रील हथियार सहित तथा हथियार रहित, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, नागरिक सुरक्षा, फायर फाईटिंग तथा बचाव, जंगी हुन्नर तथा कानून व्यवस्था के अलावा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वारे प्रशिक्षित किया गया । इससे पूर्व होम गार्ड की टुकड़ी ने मुख्यातिथि को सलामी दी और सेवा काल के दौरान अपनी पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य निर्वाहन करने की शपथ ग्रहण की । इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी रमेश चंद, कम्पनी कमाण्ड नानक चंद के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सहित्यिक संगोष्ठी रावमापा लठयाणी में 24 जनवरी को

हमीरपुर, 22 जनवरी, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हमीरपुर तथा ऊना के संयुक्त तत्वावधान में पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला, लठयाणी में 24 जनवरी को प्रात: 11 बजे साहित्यि संगोष्ठी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी, हमीरपुर, कर्नल नेगी ने दी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में जिला हमीरपुर व ऊना के 10-10 कवि/ विद्वानों को आमंत्रित किया गया है जो कार्यक्रम के दौरान अपनी-अपनी रचनाओं से पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या का स्वागत करेंगे।

उच्च शिक्षा पर व्यय होंगे 2254.57 करोड़ रुपये: केवल

धर्मशाला, 22 जनवरी-चालू वित्त वर्ष के दौरान शिक्षा क्षेत्र पर 2254.57 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिये स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, परगोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मेें अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओें को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किये जा रहे हैं। सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलांें में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। श्री केवल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है तथा 8 वर्ष को सेवाकाल पूरा करने वाले 6300 पीटीए व जीआईए अध्यापकों की सेवायें अनुबंध आधार पर परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने स्कूल के दो कमरों और चारदीवारी तथा प्राईमरी स्कूल हेतु भी एक कमरा बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चोें को 5100 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्राधानाचार्य श्री मूल राज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । समरोह में एसएमसी प्रधान श्री नसीब सिंह, सामान्य उद्योग के निदेशक श्री देवदत्त शर्मा, ईंटक अध्यक्ष श्री विनय कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, स्थानीय प्रधान श्रेष्ठा राणा, श्री सुखजीवन, श्री अजय बबली सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
       
सेना भर्ती परीक्षा परिणाम 25 को

कुल्लू , 24 नवम्बर 2013 को वल्लभ डिग्री कॉलेज मण्डी में ली गई सैनिक लिपिक/एस.के.टी. वर्ग के उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का परिणाम 25 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे वल्लभ डिग्री कॉलेज मण्डी के बैंडमिंटन हॉल में घोषित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय मण्डी के सुबेदार मेजर एन.आर. जाखड़ ने यह परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 25 जनवरी को सुबह 8.30 बजे वल्लभ कॉलेज मंडी में 10वीं व 12वीं कक्षा की अंकतालिका की दो-दो फोटोकॉपी साथ लेकर उपस्थित रहें। क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय अंबाला के आई.वी.आर.एस. नंबर 0171-2600216 पर भी प्राप्त किया जा सकता है।

शिक्षा के साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी: भारती

धर्मशाला, 22 जनवरी-विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये। इससे वे जहां अपने शैक्षणिक उन्नति को सुनिश्चित कर सकते हैं वहीं उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, त्रिलोकपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की है। इस योजना के अर्न्तगत युवाओं को कौशल विकास के लिये 1 हजार रूपये तथा अपंगता से ग्रस्त व्यक्तियों को 1500 रुपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। श्री भारती ने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान उच्च व उच्चतर शिक्षा क्षेत्र में पूंजीगत निर्माण कार्यों के लिये 63 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूपरेखा के अर्न्तगत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इससे पूर्व उन्होंने एसएसए तहत 2 लाख 85 हजार रुपये की लागत से निर्मित प्राधानाचार्य कक्ष और कार्यालय का उद्घाटन किया तथा पाठशाला के परिसर में एक पौधा भी रोपित किया। इस अवसर पर श्री भारती ने स्कूल की पत्रिका ‘त्रिनेत्रञ का विमोचन भी किया। श्री भारती ने साईंस व कामर्स की कक्षायें आरंभ करने, मेन गेट तथा हॉल के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया तथा स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ऐच्छिक निधी से 5100 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर पाठशाला के प्राधानाचार्य श्री अश्वनी धीमान ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी तथा मुख्यातिथि का स्वागत किया। समारोह में एसएससी प्रधान श्रीमती बबीता देवी, जिला परिषद् सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान श्री गुरूचरण सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य श्रीमती ऊषा देवी के अतिरिक्त गणमान्य उपस्थ्ति थे।

कोई टिप्पणी नहीं: