हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 जनवरी )

गद्दी कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित

himacha news
धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर, पिछड़े तथा जनजातीय वर्गों के सामाजिक-आर्थिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है ताकि उनके जीवन में आशातीत बदलाव लाया जा सके। मुख्यमंत्री आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश गद्दी कल्याण बोर्ड की 14वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है तथा विभिन्न बोर्ड गठित किए गए हैं ताकि उनके तीव्र विकास को सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों को संबंधित विभाग अक्षरश: कार्यान्वित करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय लोग गैर जनजातीय क्षेत्रों में भी  रहते हैं। जनजातीय लोगों ने दूरदराज क्षेत्रों में अपने घरों का निर्माण किया है, जिन्हें सडक़ से जोडऩे व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 670 जनजातीय बहुल बस्तियां चिन्हित की हैं, जिनमें से 480 बस्तियां चम्बा तथा कांगड़ा जिले में हैं। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में जनजातीय लोगों की जनसंख्या 40 प्रतिशत से अधिक है उन्हें राज्य योजना के अतिरिक्त विशेष केन्द्रीय सहायता प्रदान की जा रही है। इन क्षेत्रों में चल रही योजनाओं को पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि 450 लाख रुपये सडक़ निर्माण पर, 125 लाख रुपये सिंचाई एवं पेयजल आपूर्ति योजनाओं, 157 लाख रुपये कृषि, 95 लाख रुपये बागवानी, 89 लाख रुपये पशुपालन तथा 72.47 लाख रुपये सामुदायिक भवनों के निर्माण पर व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़ पालकों को समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है। राज्य सरकार द्वारा मण्डी विकास सहायता के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश ऊन विकास संघ को हर वर्ष रखरखाव शुल्क के रूप में 15 प्रतिशत की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बनूरी में 50 लाख रुपये की लागत से भेड़ पालकों की सुविधा के लिए समुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू जिला के भुंतर में, मण्डी जिला के रिवालसर में, शिमला जिला के ढली और चम्बा में जनजातीय भवन/सराय का निर्माण किया गया है। इनमें जनजातीय लोगों को नाममात्र दरों पर ठहरने तथा खानपान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला के सिहूंता तथा कांगड़ा जिला के दाड़ी में जनजातीय भवनों के निर्माण का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांगड़ा-होली सुरंग का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, जिससे विशेषकर भरमौर क्षेत्र के जनजातीय लोगों को वर्ष भर आवाजाही की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सीतलु नाग मन्दिर, सती माता मन्दिर कढ़ा तथा नडाल क्षेत्र के किलका माता मन्दिर व प्राचीन शिव मन्दिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प तथा हथकरघा निगम द्वारा हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्यम के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने पर इस वित्त वर्ष के दौरान 220.68 लाख रुपये व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केे उपरान्त स्वरोजगार के लिए उन्हें ट्रेड के अनुसार नि:शुल्क उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिला की ग्राम पंचायत गंगवाल, बालिर तथा लधवां में पेयजल आपूर्ति योजना का संवर्धन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि क्षेत्र के जनजातीय लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग को भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चान्दपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कुलानी को पुन: खोलने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही पूर्व सरकार द्वारा डीनोटिफाई किए गए 149 स्कूलों को पुन: खोलने का निर्णय लिया गया हैै। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में हरेड़-फटेहर वाया तारस मार्ग पर पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी क्षेत्रों विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में अपार विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा ही जनजातीय तथा दूरदराज क्षेत्रों के प्रति संवेदनशील रही है और इन क्षेत्रों की भौगोलिक दृष्टि व मौसम की परिस्थितियों के मध्यनजर यहां के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीव्र विकास के लिए जनजातीय लोग विशेषकर गद्दी समुदाय मुख्यमंत्री के सदैव ऋणी रहेंगे। बैठक में सडक़ निर्माण, जलापूर्ति, स्वास्थ्य केन्द्र, विश्राम गृह और बैंक की शाखाएं, जनजातीय छात्रावास खोलने, सौर लाईट लगाने, भेड़ पालकों के लिए रैन बसेरे निर्मित करने, आंगनबाड़ी केन्द्र, जन शौचालय खोलने, बन्दूक के लाईसैंस जारी एवं उनका नवीकरण करने, शिप डिप टैंक, भेड़ पालकों को परमिट जारी करने के संबंध में नीति तैयार करने, ऊन कातने की मशीनें उपलब्ध करवाने, भरमौर क्षेत्र के धनछो में सराय का निर्माण करने, भेड़-बकरियों की चोरी पर रोक लगाने, भेड़ पालकों को टैंट उपलब्ध करवाने, भेड़-बकरियों की खरीद उपदान उपलब्ध करवाने और ऊन के समर्थन मूल्य में वृद्धि इत्यादि विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

पूर्व विधायक तथा ऊन संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
प्रधान सचिव, जनजातीय श्री वी.सी. फारका ने बैठक की कार्यावाही का संचालन किया और मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सभी निर्देशों पर निर्धारित समय के भीतर अमल किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभागाध्यक्ष, गद्दी बोर्ड के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

25 जनवरी को जिला परिषद हॉल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, श्री सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2014 को जिला, उपमंडल एवं बूथ स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन जिला परिषद हॉल, धर्मशाला में प्रात: 11 बजे किया जा रहा है।उन्होंनेे बताया कि रामनगर, श्यामनगर तथा बड़ोल क्षेत्र के 18-19 वर्ष की आयु के नये पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र तथा बैज वितरित करके सम्मानित किया जाएगा तथा मताधिकार का सही प्रयोग करने हेतु उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) तथा बूथ स्तर पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा स्थानीय नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान-पत्र तथा बैज वितरित किए जाऐंगे।उपायुक्त ने सभी 18 से 19 वर्ष के नए पंजीकृत मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह इस समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

24 जनवरी को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता, ई0 जफर इकबाल खान, विद्युत उपमंडल-दो धर्मशाला ने बताया कि मंदल फीडर 11 केवी एचटी लाईनों की मुरम्मत व उचित रखरखाव के कारण गांव कोहाला, भड़वालक, अप्पर मटौर, मंदल, मसरेड़, त्रैम्बलू, ढगवार, चकवन ढगवार, खटेहड़ में 24 जनवरी, 2014 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
  
कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 3324 युवाओं को ट्रेनिंग  
  • निजी संस्थानों को पात्रता के लिए जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन जरूरी  

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) । कौशल विकास भत्ता योजना के तहत हमीरपुर जिला में 3324 बेरोजगारों युवाओं ने पंजीकरण करवाया गया है जिसमें कंप्यूटर, कटिंग एंड टेलरिंग इत्यादि व्यवसायों में दक्षता हासिल करने के लिए युवा प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त हमीरपुर आशीष सिंहमार ने देते हुए बताया कि हमीरपुर जिला में कौशल विकास भत्ता के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि युवा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार आरंभ कर सकें। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के संस्थान, एनजीओ जिनकी संबद्वता एससीवीटी, एनसीवीटी या किसी तकनीकी शिक्षा बोर्ड से नहीं है, ऐसे संस्थानों को कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग देने की पात्रता के लिए जिला स्तर पर गठित समिति से अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य है तथा ऐसे निजी संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदक कौशल विकास भत्ते के लिए तभी मान्य होंगे जब इन संस्थानों को जिला स्तर पर गठित कमेटी का अनुमोदन प्राप्त होगा जबकि सभी सरकारी संस्थानों, निजी क्षेत्र की आईटीआई,बहुतकनीकी संस्थान या तकनीकी शिक्षा बोर्ड से संबद्वता प्राप्त सभी प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग ले रहे पात्र युवाओं को कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है। उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कौशल भत्ता के तहत प्रशिक्षण दे रहे सभी निजी संस्थानों के दस्तावेजों की निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि कौशल विकास भत्ता योजना सुचारू रूप से कार्यान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि   राज्य सरकार ने प्रार्थी को आवेदन प्रक्रिया को भी सरल किया गया है। आवेदक को अब कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र कौशल विकास भत्ता के लिए ई-प्रमाण व शपथ-पत्र के अंतर्गत विशेषतौर पर बनाए गए प्रपत्र पर प्रस्तुत करना होगा। इससे पूर्व प्रार्थी को कार्यकारी दंडाधिकारी के माध्यम से बेरोजगार प्रमाण पत्र के साथ साथ आय प्रमाण पत्र व घोषणा प्रपत्र देना देना पड़ता था। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया में सरलीकरण के बाद इस योजना के तहत प्रार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और अब तक तक जिला में कौशल विकास भत्ता के 3324  युवाओं को 57 लाख बीस हजार की राशि वितरित की गई है 
  
पटवारी श्री प्राक्रम चन्द को 25000 रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश   

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य मुख्य सूचना आयुक्त हिमाचल प्रदेश ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदक को देरी से सूचना देने के कारण जिला हमीरपुर के पटवार सर्किल बिझड़ के पटवारी श्री प्राक्रम चन्द को 25000 रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। मुख्य सूचना आयुक्त श्री भीम सेन ने यह आदेश जिला हमीरपुर के गांव बाड़ी के निवासी श्री सुशील कुमार की अपील की सुनवाई के पश्चात दिए। अपीलार्थी का आर.टी.आई. आवेदन, जन सूचना अधिकारी, भू-व्यवस्था, हमीरपुर के कार्यालय में 11 जनवरी, 2013 को प्राप्त हुआ था, जिसका निपटारा सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा-7 के अनुसार 11 फरवरी, 2013 तक होना चाहिए था, लेकिन पटवारी श्री प्राक्रम चन्द की गलत टिप्पणियों के कारण अपीलार्थी को सूचना प्रदान नहीं की जा सकी और 8 माह तक सूचना जानबूझ कर नहीं दी गई। इस प्रक्रिया के दौरान पटवारी प्राक्रम चन्द वांछित रिकार्ड उपलब्ध करवाने में असफल रहेे। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना से संबंधित पत्र उन्होंने अपीलार्थी के पिता श्री प्रेम चन्द को वापिस कर दिया था। यह सम्भव नहीं था, क्योंकि प्रेम चन्द की वर्ष 2008 में ही मृत्यू हो चुकी थी जबकि श्री प्राक्रम चन्द ने सूचना से संबंधित अपनी टिप्पणियों में यह कहा कि पत्र वर्ष 2009 में वापिस किए गए।राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने आदेश दिए हैं कि श्री प्राक्रम चन्द जुर्माने की यह राशि तीन मासिक किश्तों में सरकारी कोष जमा करें साथ ही अपीलार्थी को धारा (19) (8) बी के प्रावधान के अनुसार 1500 रुपये का मुआवजा तहसीलदार भू-व्यवस्था सरकारी कोष से देंगे।

नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें  

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    इलेक्शन कानूनगो किशोर ठाकुर ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा, इस के लिए जागरूकता शिविर तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। किशोर ठाकुर वीरवार को बचत भवन में  बूथ लेबल अधिकारियों की कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय नागरिकों के मताधिकार को समर्पित है तथा सभी बूथ लेबल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में नए मतदाताओं का पंजीकरण करवाने में निर्वाचन आयोग को अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें।

24 जनवरी को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    सहायक अभियंता , विद्युत उप-मण्डल, लम्बलू ई0 सुभाष सोनी ने जानकारी दी है कि 11 के0वी0 भोरंज-भ्याड़ एक्सप्रेस फीडर भोरंज-भ्याड़ की मुरम्मत के कारण विद्युत अनुभाग टिक्कर के तहत आने वाले क्षेत्रों में 24 जनवरी को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने के  कारण ताल, भ्याड़, महल, अमनेड़, राहजोल, मार्कण्डा, तत्तापानी, दियोट क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

अन्य पिछड़ा वर्ग का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री 

धर्मशाला, 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अधिकांश लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से क्रीमीलेयर की आय सीमा को 4 लाख 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष किया है। मुख्यमंत्री आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण बोर्ड की 8वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 9 लाख 27 हजार 542 थी, जोकि प्रदेश की कुल जनसंख्या का 15$27 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में इस वर्ग को समुचित प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य से प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी की नौकरियों में 12 प्रतिशत और तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी वर्ग की नौकरियों में ओबीसी को 18 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ओबीसी अनुसूची में और अधिक उप-जातियों को शामिल करने का मामला भारत सरकार से फरवरी, 2006 में उठाया था। केन्द्र सरकार ने तरखाण, बढई, रामगढ़ी, धीमान (लोहार को छोडक़र) विश्वकर्मा, पम्बा, हादि और सैणी उप-जातियों को इस अनुसूची में शामिल किया है, जबकि अन्य को शामिल करने का मामला केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के विचाराधीन है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी भूमिहीन/आवासहीन परिवारों को आवास निर्माण के लिए भूमि प्रदान करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें तीन बिस्वा तथा शहरी क्षेत्रों में दो बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सन्तुलित विकास के लिए सभी श्रेणियों का एक समान विकास आवश्यक है। प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के प्रति वचनबद्घ है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण एवं त्वरित विकास के लिए अनेक कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं। प्रदेश में विकास के क्षेत्र में अनेक मील पत्थर स्थापित किए हैं और गत एक वर्ष में सभी क्षेत्रों में विकास प्रक्रिया को गति मिली है। उन्होंने मण्डी जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जिले की गलमा पंचायत में लबाणा समुदाय के शवदाह गृह स्थल तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जाए। उन्होंने मण्डी जिले की लोहारा पंचायत के टांडा में लबाणा समुदाय के धार्मिक स्थल तक जाने वाले मार्ग की मुरम्म्त करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में वानरों की समस्या प्रदेश में गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। इस समस्या से समाज के सभी वर्गों को दो-चार होना पड़ रहा है। उन्होंने वनों में फलदार पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि मानव तथा जंगली जानवरों के मध्य टकराव को रोका जा सके और वानरों को वनों में ही पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में बाता नदी के तटीकरण की परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि फतेहपुर को गुलाबनगर से जोडऩे के लिए बाटा नदी पर पुल निर्माण करने की व्यावहारिक रिपोर्ट तैयार की जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा$ कर्नल धनी राम शांडिल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं उत्थान के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। इस वर्ग के लोगों को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश में विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी छात्रों की संख्या को इस वित्त वर्ष में 500 से बढ़ाकर 2500 किया गया है। डा$ शांडिल ने कहा कि हिमाचल पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा में स्थापित किया गया है और निगम द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित व्यक्तियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। निगम स्वरोजगार के लिए सस्ती ब्याज दरों पर 5 लाख रुपये तक के ऋण उपलब्ध करवाता है। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए निगम 50 हजार रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान करता है। इस समुदाय के छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2,92,921 वृद्घ, अपंग, विधवा, परित्यक्त एवं एकल महिलाओं को प्रतिमाह 500 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। 80 वर्ष से उपर के नागरिकों को इस पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इस वित्त वर्ष प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने पर 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। बैठक में सडक़ निर्माण, पेयजल एवं सिंचाई सुविधा, विद्युत आपूर्ति, अन्य पिछड़ा वर्ग के खाली पड़े पदों को भरने तथा इस वर्ग के लिए उपलब्ध आरक्षण में वृद्घि करने के विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, मुख्य संसदीय सचिव सर्वश्री जगजीवन पाल और नीरज भारती, पूर्व मंत्री एवं सांसद श्री चन्द्र कुमार, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र काकू, कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री पी$ मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बैठक में उपस्थित थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री पी$सी$ कपूर ने बैठक की कार्यावाही का संचालन किया।

सीपीएस इन्द्रदत्त लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक विधान सभा क्षेत्र, बड़सर इन्द्रदत्त लखनपाल 24 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रवास पर होंगे । सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवास के दौरान मुख्य संसदीय सचिव 24 जनवरी को 2 बजे उपायुक्त हमीरपुर के साथ बैठक करेंगे, 25 जनवरी को उप-मण्डल देहरा में पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे, 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्रत दिवस हमीरपुर में  में विधान सभा अध्यक्ष के साथ होंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 28 जनवरी को 2 बजे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, अधीक्षण अभियंता के साथ विश्राम गृह, बड़सर में बैठक करेंगे, 29 जनवरी को 11 बजे रावमापा रैली जझरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 30 जनवरी को 11 बजे दखयोड़ा में आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी भवन का लोकार्पण करेंगे, 31 जनवरी को रावमापा बिझड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और 1 फरवरी को रावमापा घंघोट में 11 बजे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

2 दिवसीय युवा शिविर 29 व 30 जनवरी को : उपाध्य

हमीरपुर, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक करने के दृष्टिगत युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा 29 व 30 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में युवा नेतृत्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 150 के लगभग युवा भाग लेंगे। यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोज़गार के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कौशल विकास भत्ता व आपदा प्रबन्धन व अन्य मुद्दों पर भी युवाओं को जानकारी मुहैय्या करवाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को युवाओं को बागवानी, कृषि, खण्ड विकास अधिकारी, हमीरपुर और हिम ऊर्जा विभागों द्वारा  स्वरोज़गार से संबन्धित, रोज़गार कार्यालय द्वारा कौशल विकास भत्ते बारे और 30 जनवरी को युवा विकास में योगा का महत्व, होम गार्ड द्वारा आपदा प्रबन्धन बारे तथा मतस्य तथा उद्योग विभाग द्वारा स्वरोज़गार से संबन्धित तथा युवा समस्याओं बारे समूह चर्चा की जाएगी। 

हिमाचल सरकार का दवाब रंग लाया, पंजाब के आला अफसरों की टीम ने संतोषगढ़ से आगे स्वां चैनलाइजेशन का काम आगे बढ़ाने पर सहमति जताई 

himachal news
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    स्वां तटीकरण योजना के तीसरे चरण के तहत संतोषगढ़ के नीचे अढ़ाई किलोमीटर स्वां तटीकरण के काम को तेजी प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने जो लगातार दवाब बनाया था, वह अंतत: रंग लाया और पंजाब के आईपीएच विभाग के प्रधान सचिव सर्वेश कौशल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम ने गत सायं नंगल में हिमाचल आईपीएच विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में पंजाब के चीफ इंजीनियर (डे्रनेज़) विनोद चौधरी व अधीक्षण अभियंता (डे्रनेज़) मिस्टर बराड़ और हिमाचल के इंजीनियर इन चीफ (प्रोजैक्ट) एमएस कंवर, अधीक्षण अभियंता स्वां तटीकरण प्रोजैक्ट एनएम सैनी व अधिशाषी अभियंता हरिन्द्र भारद्वाज शामिल हुए। इस बैठक में पंजाब के अधिकारियों ने संतोषगढ़ से आगे अढ़ाई किलोमीटर पंजाब की सीमा में पडऩे वाले क्षेत्र में स्वां तटीकरण के लिए एनओसी देने बारे अपने सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। केन्द्रीय जल आयोग ने यह शर्त रखी थी कि स्वां तटीकरण के तीसरे चरण के तहत संतोषगढ़ के आगे तटीकरण के पैसा तब जारी होगा, जब पंजाब भी अपने काम को आगे बढ़ाएगा। केन्द्रीय जल आयोग की इस शर्त के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने लगातार पंजाब सरकार पर इस मामले में कदम बढ़ाने का आग्रह किया था और इसे लेकर लगातार दवाब भी बनाया था। पंजाब के आला अफसरों की टीम ने नंगल में आयोजित बैठक  के बाद भारी बारिश के बीच संतोषगढ़ का दौरा करके स्वां तटीकरण के कार्य को देखा। स्वां तटीकरण के लिए हिमाचल सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से पंजाब के अधिकारी अत्यन्त प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि इस तटीकरण कार्य को पंजाब में भी आगे बढ़ाने के लिए न केवल हिमाचल के अधिकारियों की विशेषज्ञता का लाभ लिया जाएगा बल्कि पंजाब सरकार मार्च तक केन्द्र सरकार से यह प्रोजैक्ट स्वीकृत करवाने की भरसक कोशिश करेगी। पंजाब के अधिकारियों ने कहा कि स्वां तटीकरण की दिशा में हिमाचल सरकार ने जो काम किया है, वह काम पंजाब को बहुत पहले कर लेना चाहिए था।  पंजाब के अधिकारियों ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वां तटीकरण का चौथा फेज भी केन्द्र सरकार से स्वीकृत करवाकर प्रदेश के लिए एक अनमोल तोहफा हासिल किया है और ऊना जिला देश का पहला ऐसा जिला बनने जा रहा है जिसकी सभी खड्डें 922 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से चैनेलाईज़ हो जाएंगी। 

विक्रमादित्य सिंह ने बसाल में मेधावी बच्चों को पुरस्कारों से नवाज़ा, स्कूल का खेल मैदान बनाने का एलान

himachal news
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आज ऊना जिला के बसाल में सीनियर सकैंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कारों से नवाज़ा। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और स्तरीय शिक्षण संस्थान प्रदेश में स्थापित किये जा रहे हैं ताकि प्रदेश को देश का शिक्षा हब बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किये जा रहे हैं और सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए भी प्रयासरत है। प्रदेश में शिक्षा की अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तथा स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा कार्यकाल में डिनोटिफाई की गई प्रदेश की 34 प्राथमिक तथा 66 माध्यमिक पाठशालाओं को वीरभद्र सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद पुन: आरम्भ किया है और इस एक साल की अवधि के दौरान प्रदेश में 34 नई प्राथमिक पाठशालाएं खोलने के अलावा कई पाठशालाओं को स्तरोन्नत किया गया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऊना जिला प्रदेश का शिक्षा हब बनने जा रहा है और इस जिला को 122 करोड़ रूपये लागत की ट्रिप्पल आईटी का बेशकीमती तोहफा मिला है जिससे यह जिला देश विदेश के सूचना प्रोद्योगिकी मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डिजीटल विद्यार्थी योजना के तहत 10वीं तथा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को पांच हजार नेटबुक्स प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रदेश की 618 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व 837 उच्च पाठशालाओं में स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी। विक्रमादित्य सिंह ने बसाल में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा ताकि पढ़ाई व सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा विद्यार्थी खेलों में भी अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास मलांगढ़, कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक संजीव सैनी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा आरसी तबयाल, प्रिंसीपल एसके रायजादा, कांग्रेस नेता रूमेल सिंह धीमान व सुमित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य एसके रायजादा ने स्कूल की वार्षिक रपट प्रस्तुत की और विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांधा। 

यूथ कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क अभियान चलाएगी: विक्रमादित्य सिंह 

ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि युवा कांग्रेस प्रदेश की चारों संसदीय सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी और हमीरपुर संसदीय सीट पर विशेष रूप से फोकस करेगी। हमीरपुर से पार्टी आलाकमान जिसे भी टिकट देगा, उसे जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता पूरे दमखम व एकता के साथ काम करेंगे। आज ऊना में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत पडऩे वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में यूथ कांग्रेस द्वारा सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा और वह स्वयं 17 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जन-सम्पर्क अभियान के तहत जहां प्रदेश सरकार की नीतियां व उपलब्धियां जनता को बताई जाएंगी, वहीं युवाओं की समस्याओं को जानकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है जिसे हल करने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे ताकि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में लग रहे उद्योगों व हाइडल प्रोजैक्टों में रोजगार के अवसर मिलें और उन्हें रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश यूथ कांग्रेस ने उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के समक्ष कौशल विकास भत्ता की आयुसीमा 18 साल से घटाकर 16 साल करने की मांग रखी थी और वह उद्योग मंत्री के आभारी हैं जिन्होंने युवाओं को इस योजना का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए युवा कांग्रेस का यह आग्रह मानते हुए आयुसीमा 16 साल कर दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज तक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा के बीच विचारधारा की लड़ाई रही है लेकिन यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि उस विचारधारा को पीछे धकेलते हुए भाजपा के चन्द नेताओं ने परिवारवाद फैलाते हुए भाजपा को हाइजैक किया है और एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका न निभाते हुए ये भाजपा नेता प्रदेश सरकार व विशेषकर मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह पर निजी हमले कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर इन भाजपा नेताओं को लगता है कि कुछ गलत है तो वे लोकायुक्त के पास जाएं और तथ्य सामने रखें। उन्होंने कहा कि इन भाजपा नेताओं द्वारा प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री व सरकार की छवि खराब करने की जो कोशिश की जा रही है, उसे प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री बने और दोनों ही बार उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को झूठे मामलों में फंसाने के प्रयास किए। वीरभद्र सिंह ने दो बार सैशन ट्रायल फेस किया और दोनों बार पाक साफ होकर आरोपमुक्त हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस धूमल परिवार की झूठी धमकियों से डरने वाली नहीं है और हम राजनैतिक व लीगल लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस पूरी तरह हमीरपुर सीट पर खुद को फोकस करने जा रही है। हमीरपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेस सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित विशाल रैली के बाद युवा कांग्रेस ने गांधी चौक हमीरपुर में युवाओं की जबरदस्त रैली की जिसमें हजारों की तादाद में युवा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमीरपुर सीट इस बार भाजपा से छीन ली जाएगी। इस अवसर पर खादी व ग्रामोद्योग के उत्तरी क्षेत्र के चेयरमैन देशराज गौतम, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक संजीव सैनी, विजय आंगरा, जिला युवा कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार राजु, कुटलैहड़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शोभित गौतम, डॉ. साहिल सैनी, अखिल अग्रिहोत्री, रोहित रायजादा व अनिल गौतम भी उपस्थित थे।   

दो दिवसीय जौड़ मेला संतोखगढ़ सम्पन्न 
     
himchal news
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने संतोखगढ़ स्थित गुरू रविदास मन्दिर के निर्माण के लिए मन्दिर कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि यह मन्दिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है तथा लोग बड़ी संख्या में यहां बड़ी श्रद्धा से पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने संत रविदास मंदिर संतोखगढ़ के  परिसर को और विकसित करने के पांच लाख रूपये की राशि देने की घोषणा दी। उद्योग मंत्री आज संतोखगढ़ में सन्त श्री गुरू रविदास ऐतिहासिक सालाना दो दिवसीय जौड़ मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय-समय पर मनाये जाने वाले मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं तथा प्रदेश में बहुत से ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां वर्ष भर मेलों का आयोजन होता रहता है। संत रविदास द्वारा समाज के कल्याण के लिए दिए गए उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि संत रविदास ने उस समय समाज में फैल रही कुरीतियों, सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अपनी वाणी के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा की तथा लोगों को भक्ति का मार्ग दिखलाया। उनकी शिक्षाएं समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव को समाप्त कर आपसी भाई-चारा बनाये रखने का संदेश देती हैं। इसके उपरान्त उद्योग मंत्री ने गुरू रविदास की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, बाबा बिटू, युवा कांगे्रस अध्यक्ष नक्षत्र सिंह, पंजाब के पूर्व विधायक सिंगारा राम सिहूंगड़ा, मेला समिति के संयोजक प्रीतम चन्द संधू, बलवीर बग्गा, हरि चन्द संधु, राम दास भाटिया, संतोष कुमार बिटू, रमेश चन्द संधु, संजीव कुमार, सरवण सिंह, ओंकार के अतिरिक्त गुरू रविदास धार्मिक सभा संतोखगढ़ के प्रधान जगत राम बस्सन, उप-प्रधान कश्मीरी लाल, महासचिव सुखराम, कोषाध्यक्ष बलराम महेश सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। मेले में पंजाब से आए मशहूर गायक बूटा मुहम्मद, ज्योति नूरां सुल्ताना ने लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ संत रविदास की वाणी का अपनी सुरीली आवाज से गुणगान करके माहौल को भक्तिमय बनाकर संगत को निहाल किया। 

विविध सेवा क्लिनिकों का शुभारंभ 24 जनवरी को 

ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष आर.एम. लोद्धा 24 जनवरी को सायं 4:15 बजे ऊना जिला के देहलां, बढ़ेड़ा, बंगाणा तथा अंब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/वैबसाईट के द्वारा विधिक सेवा क्लिनिक का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन सिंह ठाकुर ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि ऊना के देहलां व बंगाणा के विधिक सेवा क्लिनिकों का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्रमश: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन सिंह ठाकुर करेंगे जबकि हरोली के बढ़ेड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. चौधरी तथा अंब में सिविल जज पंकज कुमार वैबसाईट के माध्यम से इन क्लिनिकों का शुभारंभ करेंगे। 

विक्रमादित्य सिंह ने ऊना में खादी व ग्रामोद्योग की आंचलिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया
     
ऊना, , 23 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आज ऊना जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी व ग्रामोद्योग उत्तरी क्षेत्र द्वारा आयोजित आंचलिक स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में रखे गये विभिन्न राज्यों के उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री  रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी और ग्रामोद्योग आयोग व खादी बोर्ड का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि खादी के क्षेत्र का देश के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है और जनता में आत्मनिर्भरता एवं सुदृढ़ ग्राम स्वराज की भावना प्रदान करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी सपना था , जिसे मूर्त रूप देने केे लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा राज्य में खादी आंदोलन को और सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने ऊना में इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग उत्तरी भारत के अध्यक्ष देशराज गौतम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे बुनकरों व कामगारों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसी प्रदर्शनियों का सिलसिला जारी रहेगा और नई पीढ़ी का खादी व खादी उत्पादों प्रति क्रेज बढ़ेगा। देशराज गौतम ने इस अवसर पर कहा कि खादी व ग्रामोद्योग का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को नया बल देना व स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक और प्रदर्शनी निकट भविष्य में बिलासपुर में लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 1 लाख से 25 लाख रूपए तक का ऋ ण लेकर कोई भी अपना स्वरोजगार शुरू कर सकता है। इस अवसर पर कुटलैहड़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शोभित गौतम के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह को तलवार भेंट की और बड़ा हार पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व विक्रमादित्य सिंह ने प्रदर्शनी स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सामान्य उद्योग निगम निदेशक संजीव सैणी, विजय आंगरा, शोभित गौतम व राजकुमार राजु सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: