हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (24 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (24 जनवरी )

कुल्लू में पौधारोपण व वन संरक्षण पर खर्च हो रहे करोड़ों
  • विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर किया जा रहा पौधारोपण
  • मनरेगा के तहत भी किए जा रहे हैं वाटरशैड, भू संरक्षण व अन्य कार्य

कुुल्लू, वन विभाग की कुल्लू वृत में विभिन्न योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। यहां हरित आवरण के विस्तार के लिए करोड़ों रूपये की धनराशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा वनों के संरक्षण और वाटरशैड के कार्यों के लिए भी पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है। कुल्लू वृत के तीनों वन मंडलों कुल्लू, पार्वती और सिराज में विभाग मनरेगा के माध्यम से भी कई कार्य करवा रहा है। वन अरण्यपाल गिरीश सी. होसर ने बताया कि इस वित वर्ष में 31 दिसंबर तक कुल्लू वृत में लगभग 836 हैक्टेयर भूमि पर करीब 2.20 करोड़ रूपये की लागत से 7.26 लाख पौधे रोपे जा चुके हैं। नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के अंतर्गत भी इस वित वर्ष में कुल्लू वृत में ही करीब 22.42 लाख की लागत से 117 हैक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के 7.46 लाख औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है। अरण्यपाल ने बताया कि राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्लू वृत के तीनों वन मंडलों में वन विकास अभिकरण का गठन किया गया है। इन वन विकास अभिकरणों में वानिकी से संबंधित कार्य करने के लिए 126 संयुक्त वन प्रबंधन कमेटियां बनाई गई हैं और इन्हें विभिन्न वानिकी कार्यों के लिए इस वित वर्ष में अभी तक 18.26 लाख की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। अरण्यपाल ने बताया कि पौधारोपण के साथ-साथ वनों की रक्षा के लिए भी विभाग ने कई कदम उठाए हैं। वनों को आग से बचाने के लिए इस वित वर्ष में इंटेग्रेटिड फॉरेस्ट मैनेजमेंट स्कीम के तहत 30.92 लाख का वित्तीय लक्ष्य रखा गया है और इसमें से 31 दिसंबर तक 17.73 लाख रूपये खर्च कर दिए गए हैं। वन विभाग मनरेगा के माध्यम से भी कई कार्य करवा रहा है। विभाग ने मनरेगा के माध्यम से विभिन्न कार्यों के 973 शैल्फ मंजूर किए हैं। इनकी लागत लगभग 4.97 करोड़ रूपये है। इनमें से लगभग 80 लाख के कार्य पूरे करवा दिए गए हैं। इन कार्यों में वाटरशैड स्कीमें, भू संरक्षण कार्य, वनीकरण, वन संरक्षण, वन सरोवरों का निर्माण, फायर लाइनों की सफाई और अन्य कार्य शामिल हैं। इस प्रकार कुल्लू वृत के तीनों वन मंडलों कुल्लू, पार्वती और सिराज में वनीकरण, वन संरक्षण और भू संरक्षण के कार्यों पर करोड़ों रूपये की धनराशि खर्च की गई है। इससे कुल्लू वृत में हरित आवरण का विस्तार व पर्यावरण का संरक्षण होगा तथा यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ेगा।

प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

himachal news
धर्मशाला, 24 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की आज धर्मशाला में आयोजित बैठक में विशेष सशक्त राज्य सरकार इकाई के रूप में हिमाचल प्रदेश स्वां नदी तटीकरण प्राधिकरण सृजित करने का निर्णय लिया गया ताकि इस परियोजना को समय पर पूरा किया जा सके और इसका बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित हो। 922$48 करोड़ रुपये की स्वां नदी तटीकरण परियोजना सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। इसके अन्तर्गत ऊना जिले में दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी तथा दौलतपुर पुल से सन्तोषगढ़ पुल तक इसकी 73 खड्डों का तटीकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा। इस परियोजना को 48 महीने में पूरा किया जाएगा और इससे 165 गांवों की 2$36 लाख जनसंख्या और 7163 हैक्टेयर भूमि लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शिमला जिले के कोटगढ़ और सिरमौर जिले के नारग में उप-तहसील खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्य (ऐच्छिक निधि) नियम-2013 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रियों तथा विधानसभा अध्यक्ष के लिए ऐच्छिक निधि 8 लाख रुपये, विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए 6 लाख रुपये तथा मुख्य संसदीय सचिवों के लिए 4 लाख रुपये होगी। विधायकों को पहले ही 2 लाख रुपये की एैच्छिक निधि प्राप्त है। बैठक में प्रदेश में निजी भूमि पर बरगद तथा पीपल के पेड़ों के कटान पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला हमीरपुर के सुजानपुर टिहरा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अतिरिक्त वी$आई$पी$ सैट निर्मित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर-इन-चीफ (गुणवत्ता एवं नियंत्रण/विश्व बैंक परियोजना) के नवसृजित पद को परिवर्तित कर मुख्य अभियन्ता (विश्व बैंक) करने का निर्णय भी लिया गया। मंत्रिमण्डल ने शिमला जिला में कुछ नियमों एवं शर्तों पर छत्तरखण्ड (1$5 मैगावाट) लघु जल विद्युत परियोजना को पुर्नबहाल करने को स्वीकृति दी।  बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की वित्तीय पुनर्संरचना योजना को स्वीकृत किया गया। राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की वित्तीय पुनर्संरचना योजना के लिए 1462$50 करोड़ रुपये की प्रदेश सरकार की गारंटी को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने जल विद्युत परियोजनाओं की स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के प्रबन्धन के लिए दिशा-निर्देशों के संशोधन को स्वीकृति दी तथा चम्बा जिले में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के लिये वन मंत्री को अध्यक्ष घोषित किया।  बैठक में तांदी, रशील एवं तिंगत जल विद्युत परियोजनाओं के अपफ्रंट प्रीमियम की दूसरी किश्त के भुगतान के लिए विस्तार को स्वीकृति दी गई। यदि तीन महीने की अवधि में भुगतान प्राप्त नहीं होता तो परियोजनाएं रद्द हो जाएंगी। मंत्रिमण्डल ने 31 दिसम्बर, 2013 तक हैड टीचर/सैंट्रल हैड टीचर से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक की पदोन्नति के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में एक बार छूट को स्वीकृति दी।  मंत्रिमण्डल ने कम से कम एक हैक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को कृषि उपयोग के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले टै्रक्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के सरलीकरण और टोकन टैक्स में छूट देने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में परिवहन विभाग में अनुबन्ध आधार पर तैनात 6 चालकों की सेवाएं नियमित करने को स्वीकृति दी गई। राज्यपाल सचिवालय में चालक के एक पद को सुपरवाईजर के रूप में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति भी दी गई।  बैठक में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 6 खाली पड़े पदों को भरने की स्वीकृति दी गई।  मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिले के मसरूंड स्थित प्राथमिक विद्यालय की निजी भूमि को सरकारी भूमि के साथ तबादले की स्वीकृति दी। तहसीलदार (प्रथम श्रेणी राजपत्रित) के नए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को स्वीकृति दी गई। सैनिक कल्याण विभाग में व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र अनुदेशकों को टर्मिनल लाभ प्रदान करने की योजना भी स्वीकृत की गई।

राज्य सरकार रूसा के तहत 842 करोड़ रुपये की परियोजना केन्द्र सरकार को प्रस्तुत करेगी


धर्मशाला, 24 जनवरी- मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अन्तर्गत वर्ष 2013-2017 की अवधि के लिए 842 करोड़ रुपये की एक परियोजना केन्द्र सरकार को 

प्रेषित की जाएगी। मुख्यमंत्री आज धर्मशाला में रूसा के तहत राज्य उच्च शिक्षा योजना की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की इस परियोजना का वित्तपोषण केन्द्र तथा राज्य सरकार के मध्य 90:10 के अनुपात में किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश उन 6 पहाड़ी राज्यों में से एक है जिन्हें 90:10 के अनुपात में धनराशि मिलेगी। जबकि देश के अन्य राज्यों को 65:35 के अनुपात में धनराशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य 'च्वाईस बेसड् क्रैडिट सिस्टमÓ के अन्तर्गत चरणबद्घ तरीके से रूसा को सही परिपेक्ष्य में लागू करने वाले प्रदेशों में अग्रणी हैै। इस प्रणाली को इसी शैक्षणिक सत्र से लागू कर दिया गया है ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि रूसा का उद्देश्य उच्च शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में उत्कृष्टता लाना है। इसके माध्यम से छात्रों के जीवन में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने में भी सहायता मिलेगी। इस परियोजना के अन्तर्गत 72 राजकीय डिग्री कालेज जिनमें 5 राजकीय संस्कृत कालेज भी शामिल हैं, 5 सरकारी सहायता प्राप्त कालेज, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला तथा हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 4-5 महाविद्यालयों की अधोसंरचना को जोड़कर शिमला, मण्डी और धर्मशाला में क्लस्टर विश्वविद्यालय सृजित किए जाएंगे। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सिरमौर जिले के सराहां और चम्बा जिले के छतराड़ी में दो नए मॉडल डिग्री कालेज स्थापित करने की अनुशंसा की जाएगी ताकि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए इन जिलों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में इंजीनियरिंग कालेज खोलने के लिए 26 करोड़ रुपये की सहायता मांगी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत रूसा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कालेज अध्यापकों के 1000 अतिरिक्त पद भरने की अनुशंसा की जाएगी। इसके लिए वित्तपोषण का आग्रह भी किया जाएगा। महाविद्यालयों के लिए अधोसंरचना अनुदान घटक के तहत केन्द्र सरकार से 160 करोड़ रुपये का अधोसंरचना अनुदान प्रदान करने की मांग की जाएगी। निदेशक उच्च शिक्षा श्री शशी भूषण शेखरी जोकि राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव भी हैं, ने रूसा के विभिन्न घटकों की विस्तृत जानकारी दी और राज्य योजना के विभिन्न घटकों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए अध्यक्ष तथा परिषद का आभार व्यक्त किया। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मण्डी के निदेशक तथा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश का उत्कृष्ट रिकार्ड है। कार्यकारी मुख्य सचिव श्री पी$ मित्रा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और डा$यशवन्त सिंह परमार, बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन के कुलपति, प्रधान सचिव उच्च शिक्षा श्री अली रज़ा रिज़वी तथा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अन्य सदस्य बैठक में उपस्थित थे।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर भाजयुमो का अनूठा प्रयास
  • सरहद को नमन कर देशभर के सीमावर्ती क्षेत्रों से दिल्ली लायी गर्इ माटी से किया गया तिलक
  • सरहद की माटी से बनार्इ जायेगी भारत माता की मूर्ति

himachal news
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मदिवस को रक्त संकल्प दिवस के रूप में पूरी निष्ठा के साथ मनाया गया। देशभर के अनेकों जिलों में रक्तदान किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नारे, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा से प्रेरित होकर भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में देशभर के युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान किया गया और उन्हें आश्वस्त किया की 2014 में जनता को कांग्रेस मुक्त  भारत दिया जाएगा। श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर भारत वर्ष को शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रतिबद्ध हैं । राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान के अंतर्गत किये गए इस कार्यक्रम में आज दिल्ली में सरहद को नमन कर देशभर के सीमावर्ती, नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र और देश के समस्त प्रदेशों के ऐतिहासिक एवं बलिदानी स्थलों से लायी गयी माटी को चन्दन और गुलाबजल से मिश्रित कर देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य तिलक बनाया गया। सरहद से लायी गयी शहीदों के खून से सनी इस माटी से भारत माता की मूर्ति बनार्इ जायेगी और साथ ही लौह पुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा, स्टेचू आफ यूनिटी के निर्माण हेतु आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को भी दी जायेगी। देशभर से इकठठा की गयी माटी से बने तिलक को युवा मोर्चा अपने प्रदेशों में भेजेगा। उसके उपरान्त दीन दयाल उपाध्याय जी के बलिदान दिवस, 11 फरवरी को देशभर में युवा, तिलक लगाकर माटी संकल्प लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देश भक्ति की भावना को और सुदृढ़ करने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम में राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री रवि शंकर प्रसाद जी और रिटा. मेजर जनरल जी. डी. बख्शी जी उपसिथत थे। इस अवसर पर श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया की राष्ट्रीय सुरक्षा अभियान के अंतर्गत देश की विभिन्न सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित इलाकों में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जाकर देश के जवानों का मान-सम्मान किया और उसके पश्चात उन पवित्र स्थानों का नमन करते हुए वहाँ की पवित्र मिट्टी इकट्टा कर उन्हें दिल्ली लेकर आए हैं। आज दिल्ली में देशभर से इकट्टी कि गर्इ मिट्टी को चन्दन और गुलाबजल मिलाकर अपने माथों पर उसका तिलक लगाकर वचनबद्ध हुए हैं की देश की सुरक्षा और असिमता की रक्षा हेतु कांग्रेस मुक्त  भारत निर्माण के लिए सदैव तत्पर हैं । उन्होंने कहा की केंद्र की यूपीए सरकार ऐसी है जिसे न तो देश के जवानों की फिक्र है और न ही देश की सीमाओं की। कमजोर नेतृत्व ने आज देश को शर्मसार कर दिया है। देश की सीमाओं पर खतरा बढ़ता जा रहा है। भारत चारों ओर से घिर चूका है। जहां एक ओर चीन के नापाक इरादों से अरुणाचल और असम पर  संकट दिखता है वहीँ पाकिस्तान से निरंतर घुसपैठ जारी है। पाकिस्तान मनमर्जी से देश की सीमाओं का अतिक्रमण करता है, पाकिस्तानी फौज़, जम्मू कश्मीर में घुसकर हमारे सीमा प्रहरियों को अपमानित करते है और उनके सिर काट कर ले जाते है, लेकिन कांग्रेस की सरकार को देश के स्वाभिमान और सुरक्षा की थोड़ी भी चिंता नहीं करती। दु:ख की बात है कि जब शहीद हेमराज जैसे भारतीय सैनिकों के सिर कलम किये जाते हैं, तब भी इस सरकार का खून नहीं खौलता। इससे विचित्र बात क्या होगी की प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का खैर मकदम करते है और भारत की सुरक्षा चिंताओं से उन्हें अवगत कराने में शर्माते है। देश की आंतरिक सुरक्षा भी भगवान भरोसे है। दु:ख कि बात तो यह है की जब दिल्ली के जामियानगर इलाके के बाटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए जांबाज पुलिस अधिकारी मोहन चंद्र शर्मा की शहादत पर कांग्रेस पार्टी के नेता सवाल उठा देते हैं। इससे वह अपनी तुच्छ मानसिकता का प्रमाण देते हैं। राजनीति करने के लिए इस देश में मुद्दो की कोर्इ कमी नहीं है, लेकिन शहादत पर राजनीति शर्मनाक है। जो सरकार शहादत का सम्मान करना नहीं जानती, वो सरकार उन सैनिकों और जवानों कि असिमता की रक्षा कर ही नहीं सकती। देश की सीमाएं हमारे लिए पूजनीय हैं। इस देश का युवा, सीमाओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले दुस्साहसी लोगों को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तत्पर हैं। श्री ठाकुर ने विश्वास दिलाते हुए कहा की केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनते ही सीमाओं को सुरक्षित और मजबूत कर दिया जाएगा। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही देश की असिमता और अखंडता की रक्षा करने हेतु कडे़ से कडे़ कदम उठाये जायेंगे। नेताजी के जन्मदिवस के अवसर पर श्री अनुराग ठाकुर ने नेताजी से संबन्धित सारे दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य कि आज भी हम नेताजी की पूर्ण स्थिति के बारे में अवगत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार पूर्व कांग्रेस सरकारों की तरह ही केवल एक परिवार और पार्टी को बचाने के लिए नेताजी से सम्बनिधत दस्तावेज सार्वजनिक नहीं कर रही है।

27 जनवरी को बिलजी बंद रहेगी

हमीरपुर, 24 जनवरी    (विजयेन्दर शर्मा)      सहायक अधिशाषी अभियंता, विद्युत उप-मण्उल कक्कड़ ई0 देव राज धीमान ने जानकारी दी कि 33/11 के0वी सव-स्टेशन कक्कड़ में निर्माण कार्य के चलते 27 जनवरी को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत बाधित होने से गांव ऊहल , कक्कड़, ऊटपुर, जनदडू, बजरोल, भराईयां दी धार के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन 28 को चालू होना संभावित

हमीरपुर,  24 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता, विद्युत सिस्टम मण्डल, एचपीएसईबीएल, हमीरपुर ई0 संजय दीवान  ने लोगों को सचेत किया है कि भारतीय विद्युत अधिनियम के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए 28 जनवरी से चूल्हा से मट्टनसिद्ध तक 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन से दूर रहें।  उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् लिमिटेड की ऊहल एच0पी0 तृतीय चरण चूल्हा से मट्टनसिद्ध 132 के0 वी0 डबल सर्किट संचार लाईन का काम पूरा कर लिया । यह लाईन 28 जनवरी, 2014 को किसी भी समय चालू की जानी संभावित है। उन्होंने कहा है कि लाईन के आस-पास में ऊंचे पेड़ों की टहनियों, टावर पर चढऩा या लाईन कंडक्टरों को छूने की कोशिश करना भारी खतरनाक हो सकता है, इसलिये ऐसी कोशिश करना सख्ती से वर्जित है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् लिमिटेड लाईन के टावर के साथ दखल अंदाजी के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय  घटना के लिये जिम्मेदार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 132 के0वी0 डबल सर्किट संचार लाईन जिला मण्डी के गांव चूल्हा-1, चूल्हा-2, बनोठा, ननसाई, सिद्धपुर मलुआ बरोह, थाती, कोट, छतरेड़, दनेड़, बनवार, बनाल, रियूर, शिवद्वाला, लौंगणी, खैलग, जोडऩ, मेड़ी, सज्याओ, वीड़ी, पिपली, रोसो, चांदपुर  डगवानी तथा जिला हमीरपुर के गांव संगरोह, समीरपुर, टिकरी-पंजोत, झनिकर, कोहलवीं, झटवाड़, ठनकरी, गुनाड़, गुम्भर, हवानी, गुधवीं, मुलाणां, बोहणी, भुराण, बरोहा, पंजाहली, मटनसिद्ध से होकर  गुजर रही है। इन गांवों के हर गांववासी को सावधानी वरतना नितान्त अवश्यकता है तथा किसी भी तरह से उच्च वोल्टेज वाली लाईन के साथ छेड़छाड़ करना वर्जित है। 

भोरंज मिनी सचिवायलय में आयोजित होगा गणतंत्रत दिवस समारोह

हमीरपुर, 24 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) उप-मण्डल भोरंज में उपमण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मिनी सचिवायल में आयोजित होगा, समारोह की अध्यक्षता तथा ध्वाजारोहण एसडीएम बलवान चंद करेंगे । यह जानकारी तहसीलदार, भोरंज संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी, तथा स्कूली बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा स्थानीय संस्कृति से ओत-प्रोत आकर्षक पहाड़ी लोक नृत्य, समूह गान आदि प्रस्तुत किये जाएंगे।  उन्होंने उप-मण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की गरिमा को बढ़ानें के समस्त उप-मण्डल के वरिष्ठ नागरिकों तथा आम जनता को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये सादर आमंत्रित किया है। 

खाना पकाने तथा वस्त्र धुलाई के लिये दरें आमंत्रित:  

हमीरपुर 24 जनवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नादौन और पीएचसी धनेटा, सीएचसी गलोड़, सीएचसी बड़सर, सीएचसी सुजानपुर, सीएचसी भोरंज तथा सामुदायिक अस्पताल टौणी देवी में एक वर्ष के लिये (1-4-2014 से 31-3-2015)  स्वास्थ्य केन्द्र/अस्पताल के कपड़ों (वस्त्र) की धुलाई और खाना पकाने के लिये इच्छुक व्यक्तियों से अलग-अलग निर्धारित मोहरबंद टैण्डर फार्म पर दरें अमंत्रित की जाती हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीआर कटवाल हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि वस्त्र धुलाई या  खाना पकाने के लिये व्यक्ति जिस संस्थान के लिये इच्छुक हो, वे उस क्षेत्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर 100 रूपये अदा कर टैण्टर फार्म शर्तें एवं निबन्धन सहित प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी नादौन और पीएचसी धनेटा  के लिये टैण्डर फार्म बिक्री करने हेतू अन्तिम तिथि 10 फरवरी, सीएचसी गलोड़ के लिये 13 फरवरी, बड़सर, सुजानपुर, भोरंज, टौणी देवी के लिये क्रमश: 18, 20, 22, 26 फरवरी को सांय 1:00 बजे प्राप्त करने और  जमा करने के लिये समय संबन्धित तिथियों को ही सायं 2:00 बजे निर्धारित किया हैै। उन्होंने आगे बताया कि धुलाई और खाना बनाने के लिये प्राप्त टैण्ड संबन्धित खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा  सीएचसी नादौन तथा पीएची धनेटा और गलोड़, सुजानपुर, के टैण्डर क्रमश: 11 फरवरी, 17 फरवरी, 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे खोले जाएंगे तथा सीएचसी बड़सर के लिये टैण्डर 19 फरवरी को प्रात: 10 बजे खोल जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी भोरंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टौणी देवी के लिये प्राप्त टैण्डरों को  क्रमश: 22 फरवरी, 26 फरवरी को सायं 3:30 बजे  संबन्धित व्यक्ति अथवा उनके उतराधिकारियों के समक्ष खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य नियम एवं शर्तें टैण्डर में अंकित हैं।

लोक सम्पर्क कर्मियों ने ली शपथ 

himachal news
ऊना :  मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ में कर्मचारियों ने प्रण लिया कि वे भारतीय लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

फस्र्ट रेफरल यूनिटों में चरणबद्व तरीके से तैनात होंगे विशेषज्ञ चिकित्सक : कौल सिंह     
जोनल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
   
himachal news
हमीरपुर, 24 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित फस्र्ट रेफरल यूनिटों में चरणबद्व तरीके से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जोनल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया तथा विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ सफाई की उचित व्यवस्था करने के साथ साथ पाइपों की लिकेज की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन का भी निरीक्षण किया गया है तथा निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने सीनियर सिटीजन सभा द्वारा रोगियों के सेवार्थ किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली गई तथा सीनियर सिटीजन सभा को सरकार तथा प्रशासन से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।  इस दौरान सीनियर सिटीजन सभा ने अस्पताल परिसर में सराएं बनाने का प्रस्ताव भी स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा गया। इस दौरान ट्रामा सेंटर तथा बर्न यूनिट की प्रगति के बारे में भी विभागीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को 3841 स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से घर द्वार पर बेहतर एवं विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया गया है तथा उनमें आवश्यकतानुसार डाक्टर व अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को केडर संख्या को 1598 से बढ़ाकर 1793 किया गया है और 160 चिकित्सकों की भर्ती 
की जा रही है।  उन्होंने बताया कि वर्तमान में 331 स्टाफ नर्सों, 130 फार्मासिस्टों, 99 प्रयोगशाला सहायकों, 30 आपरेशन थियेटर अटेंडेंट, 25 रेडियोग्राफरों तथा 95 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों को भरा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वर्तमान वित वर्ष के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 242 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है जो गत वर्ष से 24 प्रतिशत अधिक है। इस अवसर पर सीएमओ डा पीआर कटवाल, कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक शर्मा, एनएचआरएम के सदस्य बलबिंद्र बबलू, कांग्रेस के महासचिव अजय शर्मा, शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रीता खन्ना सहित विभिन्न गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

प्रदेश वासियों की सुविधा के लिए टी.डी. अधिकार बहाल

प्रदेश सरकार ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुये 8 वर्षों के बाद    टी.डी. के अधिकार बहाल कर लोगों को राहत दी हैै। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि राज्य सरकार ने आम जनता के हितों के लिए टी.डी. के अधिकार बहाल करने के लिए नए नियमों की अधिसूचना जारी की है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के पात्र लोगों को घरेलू उपयोग जैसे आवास निर्माण, गौशाला निर्माण तथा पुराने घरों की मुरम्मत के लिए इमारती लकड़ी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इमारती लकड़ी का वितरण केवल परिवार के मुखिया को ही पंचायत रिकार्ड के अनुसार किया जाएगा। श्री भरमौरी ने कहा कि यदि अधिकार धारक के पास एक से अधिक जगह पर भूमि है, जिससे वह एक से अधिक स्थान पर इमारती लकड़ी प्राप्त करने की योग्यता रखता है तो ऐसी अवस्था में उसे दोनों स्थान पर इमारती लकड़ी मंजूर की जाएगी। परन्तु दूसरे स्थान पर वृक्षों का मूल्य दोगुनाा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने नियमों में केवल एक ही स्थान पर टी.डी. की लकड़ी देने का प्रावधान था।वन मंत्री ने कहा कि नए भवन निर्माण के लिए 15 वर्ष में एक बार इमारती लकड़ी दी जाएगी, जबकि पहले यह 30 वर्ष बाद दी जाती थी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार घरों की मुरम्मत के लिए पात्र लोगों को 5 वर्ष में एक बार इमारती लकड़ी दी जाएगी, जबकि पूर्व में अधिसूचित नियमों के अनुसार यह अवधि 15 वर्ष थी। उन्होंने कहा कि अधिकार धारकों को टी.डी. का अधिकार वन संरक्षण में उनके सहयोग और सहभागिता के अधीन होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकार धारक अपराधियों को पकड़ने, आग बुझाने के कार्य में अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में असफल रहता है अथवा कोई वन अपराध करता है तो उसका टी.डी. का वितरण अधिकार ऐसे अवराध को करने की तिथि से 16 वर्ष तक निलम्बित कर दिया जाएगा। श्री भरमौरी ने कहा कि प्रदेश में वन्य प्राणी क्षेत्रों की सीमाओं के युक्तिकरण से आबादी वाले क्षेत्रों को बाहर करने से प्रदेश के 775 गांवों की एक लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वानरों की समस्या के समाधान के लिए प्रदेश में सात वानर नसबन्दी केन्द्रों के माध्यम से गत एक वर्ष के दौरान 77 हजार से अधिक वानरों की नसबन्दी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5000 हैक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र को लैंटेना घास से मुक्त किया जाएगा, जिसपर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।       

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर बधाई 

राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने 44वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। श्रीमती उर्मिला सिंह ने अपने सन्देश में प्रदेश के लोगों की शांति और समृद्धि की कामना करते हुए आशा जताई कि हिमाचल समग्र विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा और देश की प्रगति और खुशहाली में योगदान देगा। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि गत 43 वर्षों में हिमाचल प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के नए सोपान हासिल किए हैं और राज्य देश में अग्रणी बनकर उभरा है। उन्होंने प्रदेशवासियो की समृद्धि की कामना की है।

राज्यपाल का सन्देश दूरदर्शन तथा आकाशवाणी पर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह का सन्देश दूरदर्शन केन्द्र शिमला से 26 जनवरी, 2014 को प्रातः 8.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी के शिमला केन्द्र से उनका सन्देश 25 जनवरी, 2014 को भारत के राष्ट्रपति के सन्देश के तुरन्त बाद प्रसारित होगा।

सुधीर ने किया मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

धर्मशाला, 24 जनवरी- शहरी विकास एवं आवास मंत्री, श्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के उच्च पाठशाला जदरांगल, कस्बा नरवाणा को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने तथा माध्यमिक पाठशाला रक्कड़, योल, कंड-कंडियाणा, झियोल को उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने तथा प्राथमिक पाठशाला हीरू वार्ड न.-3 को माध्यमिक पाठशााला के रूप में स्तरोन्नत करने तथा स्लेट गोदाम में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने के लिए मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन पाठशालााओं का दर्जा बढ़ाने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्लेट गोदाम में नई प्राथमिक पाठशाला खुलने से क्षेत्र के छोटे बच्चों को घर-द्वार पर ही प्राथमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, कृषि मंत्री फहराएंगे ध्वज

ऊना, 24 जनवरी, ऊना मुख्यालय में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस समारोह में ऊर्जा व कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने आज यहां बताया कि समारोह में विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। आज दिनभर इन शिक्षा संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। इस समारोह में परेड व मार्च पास्ट आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगा और ऊर्जा व कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे।  

परेड की तैयारियां पूरी 

ऊना, 24 जनवरी,  गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस व होमगार्ड के अलावा विभिन्न टुकडिय़ां भाग लेंगी। आज सीनियर सकैंडरी स्कूल (बाल) के मैदान इन टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट की रिहर्सल की। डीएसपी ऊना सुरेन्द्र शर्मा ने इस रिहर्सल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज शैक्षणिक संस्थानों में होंगे आयोजन 

ऊना, 24 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला व उप-मण्डल स्तर पर सभी मतदान केन्द्रों व शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन सभी प्रात:कालीन सभाओं में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली जाएगी। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां देते हुए बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपने स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में घोषित किया है और पूरे देश में इस दिन मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आज उपायुक्त कार्यालय परिसर में भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। 
देहलां, बंगाणा, अम्ब व बढेड़ा में कानूनी सेवा क्लिनिक आरम्भ

ऊना, 24 जनवरी,  भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष आर.एम. लोद्धा ने ऊना जिला के देहलां, बढ़ेड़ा, बंगाणा तथा अंब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/वैबसाईट के माध्यम से विधिक सेवा क्लिनिकों का शुभारंभ किया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन सिंह ठाकुर ने देते हुए बताया कि इन कानूनी सेवा क्लिनिकों का कार्य लोगों को कानूनी समस्यों के समाधान के लिए सुझाव देना, निर्धन व पात्र व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने में मदद देना, पारिवारिक व घरेलू झगड़ों का निदान समझौते से कराने का प्रयास करना, किसानों व श्रमिकों को राजस्व व श्रमिक कानून की जानकारी देना, महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी व सहायता उपलब्ध करवाना, लोगों को लोक अदालतों का महत्व बताना और विवादों का निपटारा लोक अदालतों में करवाने के लिए प्रेरित करना तथा मुकदमेबाजी को छोडक़र समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना होगा। उन्होंने बताया कि ऊना के देहलां में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार, बंगाणा के विधिक सेवा क्लिनिक का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन सिंह ठाकुर ने किया जबकि हरोली के बढ़ेड़ा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. चौधरी तथा अंब में सिविल जज पंकज कुमार ने वैबसाईट के माध्यम से इन क्लिनिकों का उद्घाटन किया।


कोई टिप्पणी नहीं: