जिला पंचायत का सामान्य सम्मेलन एवं सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 23 जनवरी में
होशंगाबाद: 22 जनवरी 2014: जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति एवं सामान्य सम्मेलन की बैठक दिनांक 16 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। कोरम के अभाव के कारण बैठकों में आंशिक संशोधन करते हुए अब यह बैठकें 23 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक का एजेण्डा पूर्वानुसार ही रहेगा ।
सहायक विकास विस्तार अधिकारी निलंबित
होशंगाबाद: 22 जनवरी: जनपद पंचायत बनखेडी के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आर. के. गढवाल को आवंटित ग्राम पंचायतों में कार्यो में लापरवाही एवं अनिमितता करने, जनपद पंचायत बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने, निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने, अपने प्रभार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का भ्रमण नही करन,े इंदिरा आवास तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के कार्यो में लापरवाही एवं अनिमितता किये जाने के कारण उन्हें सीईओ जिला पंचायत श्री के जी तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री गढवाल का मुख्यालय जनपद पंचायत होशंगाबाद रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । कलेक्टर श्री राहुल जैन को 17 जनवरी में जनपद पंचायत बनखेडी अंतर्गत अपने भ्रमण के दौरान श्री गढवाल के विरूद्ध कार्यो में लापरवाही एवं अनिमितता की शिकायत प्राप्त हुई थी । जिसके मद्देनजर यह कार्यवाही की गई। कार्यो में की गई लापरवाही के लिए श्री गढवाल को 6 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में जबाव चाहा गया था पंरतु उन्होंने जबाव प्रस्तुत नही किया । इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक बनखेडी के द्वारा भी अवगत कराया गया है कि श्री गढवाल के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन अंतर्गत हितग्राही का झूठा कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर राशि की मांग की गई । स्थल निरीक्षण पर ज्ञात हुआ की मौके पर कोई कार्य नही पाया गया। उपरोक्त के मद्देनजर श्री आर. के. गढवाल को निलबिंत करने की कार्यवाही की गई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को
होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शासकीय एसएनजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद के सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री अरूण तिवारी होगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं मध्यप्रदेश गान होगा। तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी तथा नवीन पंजीकृत मतदाताओं को बैज व फोटो परिचय पत्र का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सांस्कृति कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के अंत में वंदेमातरम का गायन होगा।
जप्तशुदा रेत एवं बजरी की नीलामी
होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ खनिज विभाग द्वारा सिवनीमालवा तहसील प्रांगण में जप्तशुदा 729 घन मीटर रेत की नीलामी 24 जनवरी 2014 को दोपहर 12 बजे की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति तहसील कार्यालय सिवनीमालवा में नियत समय पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला खनिज अधिकारी कार्यालय कलेक्टर होशंगाबाद से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज
होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिले की सभी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। विशेष भोज के तहत शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुआ तथा इसके साथ लडडू का वितरण किया जाएगा। व्यवस्था के क्रियान्वयन एवं निरीक्षण के लिए अधिकारियों का एक रोस्टर तय किया गया है जो अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात नियत प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में प्रात: 9.30 बजे से 11 बजे के मध्य उपस्थित होकर विशेष भोज में भाग लेंगे व विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे और पालन प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
भारत पर्व में होशंगाबाद में होगा कवि सम्मेलन एवं लोक नृत्य का आयोजन
होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2014 की संध्या पर जिला मुख्यालय स्थित सेठानीघाट पर लोकतंत्र के लोकोत्सव भारत पर्व में कवि सम्मेलन एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। होशंगाबाद जिले के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार कवि सम्मेलन में श्री प्रभुदयाल खरे बरेली, श्री बाबू घायल आष्टा, श्रीमती लता स्वरांजलि भोपाल, श्री देवी जैन बरेली एवं श्री प्रेमनारायण साहू बरेली द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा। इसके साथ ही बैतूल के श्री महेश इंगले के 20 सदस्यीय दल द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार योजनांतर्गत आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित
होशंगाबाद/22,जनवरी,2014/ उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले स्वैच्छिक संगठनों के लिए राज्य शासन द्वारा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना बनाई गई है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति नरवरिया ने बताया कि राज्य स्तरीय योजना में तीन पुरस्कार क्रमश: 30 हजार, 20 हजार एवं 10 हजार रूपए मय प्रशस्ति पत्र के तथा संभाग स्तर पर तीन पुरस्कार क्रमश: 6 हजार, 4 हजार एवं दो हजार रूपए मय प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। उपभोक्तओं के हित संरक्षण के आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े स्वैच्छिक संगठनों को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2014 है। आवेदन पत्र जिला खाद्य कार्यालय होशंगाबाद में जमा करना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला खाद्य कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें