वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि मई महीने में होने वाले आम चुनाव में यदि कांग्रेस सत्ता में वापस लौटती है तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। पिछले सप्ताह ही कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित नहीं करने का फैसला लिया। यहां चल रही विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में चिदंबरम ने कहा, "यदि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुलाया जाता है तो मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे।" उन्होंने कहा कि पार्टी के मौजूदा उपाध्यक्ष राहुल में देश का प्रधानमंत्री बनने की पर्याप्त योग्यता है।
कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल की मां सोनिया गांधी ने पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच घोषणा की थी कि उनकी पार्टी किसी को भी प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी घोषित कर रखा है। चिदंबरम ने हालांकि यह अनुमान जाहिर किया कि चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें