स्टेच्यू आफ यूनिटी के लिये लौह संग्रहण
- एक वोट एक नोट अभियान का विधायक बिलवाल ने किया शुभारंभ
झाबुआ--भाजपा के स्टेच्यू आफ यूनिटी अभियान के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत के महामंत्र को साकार करने तथा आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय को लेकर नगर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जन्म जयन्ती के शुभअवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में लौह संग्रहण एवं एक वोट एक नोट अभियान का स्थानीय राजगढ नाके से शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष शैलेषदुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,अभियान के नगर मंडल प्रभारी विजय नायर, बबलू सकलेचा, अर्जुन चैहान, मुकेश अजनार, निशाद कुर्रेशी, मेजिया कटारा, ईरशाद कुर्रेशी, शैलेन्द्र सोलंकी, बहादूर हटिला, चेलन सोलंकी, जितेन्द्र पंवार, जयदेव दवण्डे, चेतन सोलंकी, मनीष माहेश्वरी, सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । विधायक शांतिलाल बिलवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में भ्रमण कर गुजरात के सरदार सरोवर पर बनने वाली विश्व की सबसे बडी सरदार पटेल की 185 मीटर उंची लौह प्रतिमा के निर्माण के लिये लौह संग्रहण के महत्व की जानकारी दी तथा भाजपा के प्रयधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये जन समर्थन जुटाते हुए एक वोट-एक नोट अभियान का श्रीगणेश किया । धन संग्रहण कलश मे नागरिकों ने मुक्त हस्त से राशि डाल कर भाजपा के इस अभियान को पूरा पूरा समर्थन देना प्रारंभ कर दिया है ।
भाजपा नगर मंडल ने दो वार्डो में किया स्टेच्यू आफ यूनिटी के लिये लोह संग्रहण
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार के नेतृव में नगर के वार्ड क्रमांक 7,8 एव ं9 के केन्द्र पर गुरूवार को कालिका माता मंदिर परिसर से तथा वार्ड क्रमांक 10-11 एवं 12 के केन्द्र पर स्टेच्यू आफ यूनिटी अभियान के तहत लौहसंग्रहण का कार्य घर घर जाकर किया गया । इस अवसर पर पर्वतसिंह मकवाना, श्री भावसार, प्रभारी महेन्द्रसिंह भूरिया, नाथु कामलिया, इरफान कुर्रेशी, सुनील जैन, लक्ष्मीबाई, गुलाबीबाई,मकन मेडा, किशोर खराडी सुनील ताहेड, जोगू डामोर, नाथु भाई अम्बरिश त्रिवेदी, दीताभाई, नाथु कामलिया, नागर मेडा सहित नगर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार के अनुसार दोनों के केन्द्रों पर लौह संग्रहण के साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव में नरेन्द्रमोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिये पूरे अंचल में लोक सभा सीट पर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलानें का आव्हान किया गया ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘‘भारत पर्व का आयोजन‘‘ होगा
- लोक कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी
झाबुआ --26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झाबुआ में भारत पर्व आयोजित किया जाएगा। भारत पर्व के अंतर्गत इस वर्श झाबुआ जिले के लिए निमाडी लोकगीत गायक श्री मोतीलाल यादव, खरगोैन, (6 सदस्य) एवं गणगौर लोक नृत्य श्री संजय महाजन बडवाह (17 सदस्य) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
30 जनवरी 2014 को ‘‘मद्य निषेध संकल्प दिवस‘‘ का आयोजन होगा
झाबुआ --प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 30 जनवरी 2014 को महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘‘ मघ निषेध संकल्प दिवस‘‘ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। समाज के सभी वर्गो में बढती हुई मंदिरा पान सेवन, प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना, यह हमारा नैतिक दायित्व है, ताकि भयावह बीमारियों जैसे हदय रोग अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवा वर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके तथा स्वेच्छा से मंदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालो से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर पालिका, नगरनिगम, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएॅं तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित होगे। इस अवसर पर सेमीनार, वर्कशाॅप, रैली,प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृति कार्यक्रम व संभाएॅ आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प हेतु प्रेरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा नशाबंदी को 100 दिवसीय कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है।
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत करेगी ध्वजारोहण
झाबुआ --गणंतत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह षासकीय चंन्द्रषेखर महाविद्यालय कालेज ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रात 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। प्रातः 10.50 बजे झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा। समारोह स्थल पर राश्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सास्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर षासन की जन कल्याण कारी योजनाओं को प्रदर्षित करती हुई झांकीयां प्रदर्षित की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागों के षासकीय सेवकों को उत्कृश्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 26 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम एवं खेल का आयोजन किया जाएगा।
हाइजेक कर ले जाया जा रहा था काॅपर से भरा ट्रक लगभग 01 करोड़ रूपया का काॅपर भरा ट्रक जप्त
आरोपी फरार
- पुलिस की सराहनीय सफलता
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि 22जनवरी की दरम्यानी रात्रि लगभग 03ः00 बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रक क्रमांक आर0जे0-33-जीए-2054, जिसमें कि लगभग 01 करोड़ रूपये का काॅपर भरा है, अज्ञात आरोपी गुजरात तरफ से चुराकर/हाइजेक कर इंदौर तरफ ट्रक को ले जा रहे हैं। पुलिस कण्ट्रोल रूम ने उक्त सूचना से थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ एवं हाइवे-01 मोबाइल को अवगत कराया। प्रभारी-थाना कोतवाली झाबुआ उनि एस0डी0सिंह ने अपनी पुलिस टीम एवं हाइवे-01 मोबाइल ने उक्त सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेकर ट्रक का पता लगाने हेतु घटनास्थल इंदौर-अहमदाबाद मार्ग, झाबुआ से माछलिया रोड के लिये तत्काल रवाना हुए। थाना कोतवाली झाबुआ के पुलिस मोबाइल वाहन एवं हाइवे-01 को ट्रक क्रमांक आरजे-33-जीए-2054 झाबुआ के पास मिला। थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस मोबाइल वाहन एवं हाइवे-01 मोबाइल वाहन ने उक्त ट्रक का पीछा किया एवं इस ट्रक को देवझिरी पर पकड़ा। आरोपी उक्त ट्रक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। अज्ञात बदमाशों को आसपास तलाशा गया परंतु वे नहीं मिले। ट्रक को चेक करने पर उसमें लगभग 01 करोड़ रूपये का काॅपर भरा हुआ पाया गया। यह ट्रक गुजरात से इंदौर की ओर जा रहा था एवं रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने इस ट्रक को हाइजेक कर लिया गया था। ट्रक को जप्त किया जाकर थाना कोतवाली झाबुआ पर लाया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई। प्रभारी-थाना कोतवाली झाबुआ उनि एस0डी0सिंह द्वारा ट्रक मालिक, ट्रक चालक, ट्रक क्लीनर, ट्रक में भरा काॅपर आदि के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली उनि एस0डी0सिंह, सउनि अजबसिंह, प्र0आर0 510 उमेश पुरोहित, प्र0आर0चालक पीदिया, हाइवे-01 मोबाइल वाहन में प्र0आर0 450 रूपसिंह, आर0 326 सप्पुसिंह थे। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
एम0एल0सी0 की सूचना पुलिस सहायता केन्द्र छतरी चैक को दे
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को लिखा पत्र
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि 23 जनवरी से छतरी चैक झाबुआ में पुलिस सहायता केन्द्र थाना कोतवाली झाबुआ का प्रारंभ कर दिया गया है, जहाॅं पर थाने के पुलिस कर्मचारी उपलब्ध होकर पुलिस का वायरलेस सेट स्थापित कर दिया गया है। डाॅ0 रजनी डावर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ एवं डाॅ0 बी0एस0बघेल एवं डाॅ0ए0के0दुबे, सिविल सर्जन झाबुआ को पत्र भेजकर यह लेख किया गया है कि शासकीय अस्पताल झाबुआ में एम0एल0सी0 प्रकरण, आगजनी से संबंधित, दुर्घटना में घायल, जहर-खुरानी या अप्राकृतिक मृत्यु से संबंधित कोई भी मरीज सीधे अस्पताल इलाज हेतु आते हैं तो इसकी लिखित सूचना तुरंत पुलिस सहायता केन्द्र छतरी चैक झाबुआ को लिखित तहरीर में दी जाये ताकि घटना के अनुरूप संबंधित थाने पर वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया समय पर प्रारंभ की जा सके। पत्र में यह भी लेख किया गया है कि इस संबंध में अस्पताल के सभी डाॅक्टर्स, नर्स एवं वाॅर्ड बाय को आवश्यक निर्देश जारी किये जावें। अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया को निर्देशित किया गया है कि समय समय पर भ्रमण कर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु वे चेक करते रहें। निरी0 आर0सी0भाकर, था0प्र0 कोतवाली झाबुआ को यह निर्देश दिये गये हैं कि जैसे ही अस्पताल से सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित थाने क्षेत्र को घटना के संबंध में वायरलेस सेट से जानकारी सहायता केन्द्र में पदस्थ पुलिस कर्मचारी द्वारा तुरंत दी जाकर रजिस्टर में नोट की जाना सुनिश्चित किया जावे।
खडे ट्रक से तिरपाल काटकर सामान की चोरी
झाबूआ--सुभाषचन्द्र पिता हवेलसिंह छाबडा निवासी सिद्धेश्वर कालोनी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश ट्रक क्रमांक एमपी/45/एमडी/0786 में भरा चुरण का कार्टून चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 40/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
4 आरोपी सट्टा पर्ची लिखते गिरफ्तार, रूपए सहीत 02 मोबाइल जप्त:ः
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी नेपाल उर्फ दिलीप पिता हिरालाल चावडा उम्र 28 वर्ष निवासी पेटलावद द्वारा अवैध रूप से हार-जीत का सट्टा लिखा जा रहा था, थाना पेटलावद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 410 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 21/14, धारा 4 क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रामेश्वर पिता मकना मारू, उम्र 42 वर्ष, निवासी राजोद एवं अन्य-2 को थाना रायपुरिया की पुलिस टीम ने रूपये-पैसो से हारजीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्ची व दो मोबाइल जप्त किये गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 15/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
राष्ट्रसंत का झाबुआ में मंगल प्रवेश आज
- भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन
झाबुआ--आस्था के कंेद्र, साधना के सम्मेद शिखर, दीक्षा दानेश्वरी, वचनसिद्ध, राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा एवं जिले के गौरव वरिष्ठ मुनिराज श्री नित्यानंदविजयजी मसा आदि साधु-साध्वी मंडल का शहर में शुक्रवार को मंगल प्रवेश होगा। मंगल प्रवेश के अवसर पर समाजजनों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही तीन दिनों 24 से 26 जनवरी तक आचार्य श्री की निश्रा में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ के सचिव यशवंत भंडारी एवं उपाध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी मसा का रानापुर मार्ग से शहर में आगमन स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित दिगंबर जैन नसिया पर होगा। यहां से एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चलेगी। यात्रा में सबसे आगे यहां की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार ग्रामीणजन ढोल-मांदल पर नृत्य करते हुए चलेंगे। यात्रा में बाहर से आए ढोल-ताशे भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आचार्य श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरी मसा एवं मुनिराज श्री नित्यानंदविजयजी मसा के साथ शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ पुरूष भी विशेष परिधानों में सुसज्जित होकर चलेंगे। यह यात्रा शहर के काॅलेज मार्ग, राजवाड़ा चैक, मुख्य बाजार होते हुए बावन जिनालय पहुंचेगी।
आचार्यश्री को राजकीय अतिथि का दर्जा
राष्ट्रसंत आचार्यश्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा को मप्र शासन द्वारा राजकीय अतिथि के रूप में सम्मान दिया गया है तथा पूरे मप्र में प्रशासन को आपकी सुरक्षा की व्यवस्था हेतु विशेष निर्देश शासन द्वारा दिए गए है। पूर्व राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा ने आपको राष्ट्रसंत की उपाधि से विभूषित किया था।
ये होंगे धार्मिक अनुष्ठान
श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि तीन दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को सुबह से ही हो जाएगी। प्रथम दिन प्रातः साढ़े 6 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा पाठ होगा। साढ़े 8 बजे नवकारसी होगी। जिसका लाभ श्रीमती लीलाबेन शांतिलाल भंडारी परिवार द्वारा लिया जाएगा। इसके पश्चात् 8 बजे आचार्यश्री एवं मुनि मंडल का चारो समाजजनों श्वेतांबर जैन समाज की ओर राजेन्द्र मेहता, दिगंबर जैन समाज की ओर से भानुलाल शाह, तेरापंथ महासभा से ताराचंद गादिया एवं स्थानक वासी श्री संघ से प्रदीप रूनवाल द्वारा नसियाजी पर आगवानी की जाएगी। यह शोभा यात्रा बावन जिनालय से होते हुए निजी गार्डन पहुंचेगी। जहां पर पूज्य आचार्य श्री की निश्रा में धर्मसभा होगी।
इन्हें किया गया है आमंत्रित
जहां राष्ट्रसंत एवं मुनिराज का स्वागत एवं दर्शन वंदन हेतु विशेष रूप से सासंद कातिलाल भूरिया, पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, कलेक्टर जयश्री कियावत, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह, जिला पंचात सीईओ धनराजू एस, प्रशिक्षु आईएएस निधि नवेदिता, एसडीएम एआर पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एडीओपी श्रीमती रचना भदौरिया आदि को आमंत्रित किया गया है। दोपहर साढ़े 12 बजे सकल श्री संघ द्वारा साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा। दोपहर ढ़ाई बजे श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र संगीत मंडल द्वारा पढ़ाई जाएगी। इसके पश्चात् शाम को भी साधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा।
जगह-जगह बनाए गए स्वागत द्वार
आचार्यश्री के आगमन को लेकर समाजजनों द्वारा व्यापक तेयारियां की गई है। इसी क्रम में शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए है। आचार्यश्री का जैन समाज के सांथ ही दशा नीमा समाज, बोहरा समाज, ब्राह्राण समाज, माहेश्वरी, समाज, सींधी समाज, नागर समाज, श्री वैष्णव बैरागी समाज, राजपूत समाज, रोटरी क्लब, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, शिवगंगा, जन सेवा संघ, रोटरेक्ट क्लब, इंटरेक्ट क्लब, संकल्प ग्रुप, सांत्वना ग्रुप आदि सहित कई अन्य समाजजनों द्वारा भी भव्याति भव्य स्वागत किया जाएगा।
ओला एवं अतिवृष्टि मे बर्बाद हुई फसलोंको मुआवजा नही मिलने पर कांग्रेस ने दी आन्दोलन की चेतावनी
झाबुआ--पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलालपडियार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र जेन पप्पु, सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया, एवं प्रवक्ता हर्ष भटृ ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर मांग की है कि जिले एवं प्रदेश में अतिवृश्टि, ओला वृष्ठि एवं पाले की मार के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । किसानों द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक फसले बर्बाद होने की बात बताई जारही है किन्तु प्रदेश सरकार के मुखिया राजधर्म निभाकर पीडित किसानों को अविलम्ब राहत पहूंचाने की बजाय अपने अपने इस दायित्व से बचने के लिये बहानों की तलाश में लग जाते है । जब कोई बात नही बनती है तो बिना आधार एवं औचित्य के आनन फानन में केन्द्र सरकार पर दोषारोपण करना शुरू कर देते है । झुठ बोलना, झट बोलना अपना कर किसानों को बरगलाने जेसे कुत्सित प्रयास करते है । अपनी गलतियों को छिपाने के नीत नये दोषारोपण कर केन्द्र को दोष देते रहते है । जबकि पीडित किसानों को राहत नही मिलने के लिये राज्य सरकार ही जिम्मदार है । राज्य सरकार को प्राकृर्तिक आपदा से हुए नुकसान का समयसीमा मे निर्धारण कर सर्वे भी नही करवाती है । फलस्वरूप वे केन्द्र से राशि मांगने के लिये सही ढंग से पूरा प्रस्ताव भी नही भेज पाती । जब केन्द्र को राज्य सरकार से प्रस्ताव ही नही मिलेगा तो वह राशि कैसे भेजेगी । अतिवृष्टि एवं ओलों के कारण खेतों में खडी किसानों की रबि फसलों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है जिससे किसानों के सामने गंभीर संकट पैदा हो चुका है । ऐसे में राज्य सरकार की तरफ टकटकी लगाये बैठे है ।किन्तु प्रदेश सरकार आंखों पर पटृटी बांधे बैठेी है । राज्य शासन के पिछले अनुभव बताते है कि किसानों की फसलों की नुकसानी के हिसाब से मुआवजे का भुगतान करने के लिये समय पर सर्वे नही कराया जाता है ओर दूसरा सर्वे देर सबेंरे कराया जाता है वह भी आधा अधुरा रहता है नतीजन पीडित किसानों को फसलों के नुकसान के हिसाब से मुआवजा नही मिल पाता है । थोडा बहुत जो मिलता है वह सरकारी दफतरों के बार बार चक्कर लगाने के बाद काुी देर से मिल पाता है । जिला स्तर पर सरकारी तंत्र की यह अवंेदनषीलता दुखी किसानों के दुक्ष को और अधिक बढादेती है । इस भाजपा सरकार का कोई सकारात्मक रूख नही उठा पाती है । भाजपा सरकार द्वारा अपनी हर कमजोरी व विफलता के लिये केन्द्र की तरफ बार बार उंगली उठाने की आदत सी बन चुकी है ।कांग्रेस नेचेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य शासन तत्काल किसान हित मे कदम उठाकर मुआवजा वितरित करे अन्यथा जिला कांग्रेसप्रखर आन्दोलन करने में पीछे नही रहेगी ।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें