बंगाल सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता को नौकरी देगी बिहार सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

बंगाल सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता को नौकरी देगी बिहार सरकार


nitish kumar
बिहार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पश्चिम बंगाल में सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मार दी गई किशोरी के पिता को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा राज्य सरकार परिवार का पुनर्वास भी कराएगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मंत्रिमंडल सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "राज्य सरकार ने पीड़िता के पिता को रोजगार मुहैया कराने और परिवार को बिहार में ही पुनर्वास कराने का फैसला लिया है।"

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशयक का फैसला लिया गया। पेशे से टैक्सी चालक पीड़िता के पिता ने पत्नी के साथ मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करने के बाद बताया, "नीतीश कुमार ने हमें बिहार में ही पुनर्वास कराने का आश्वासन दिया है और मुझे पुलिस विभाग में चालक की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया है।"

पीड़िता का परिवार बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी है और रोजगार की तलाश में पश्चिम बंगाल उत्तरी 24 परगना जिले में मध्यमग्राम विस्थापित हो गया था। नीतीश कुमार ने इससे पहले पीड़िता के परिवार को 1 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया था।

पीड़िता के साथ अक्टूबर महीने में एक गिरोह ने दो बार दुष्कर्म किया और 23 दिसंबर को उसे आग के हवाले कर दिया। झुलसी अवस्था में अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता की 31 दिसंबर को मौत हो गई। पीड़िता के परिवार के लोग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात कर दोषियों को फांसी की सजा सुनिश्चित कराने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: