खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

यंत्रदूत किसान मेला एवं संगोष्ठी सम्पन्न 

khandwa news
खंडवा (22 जनवरी, 2014) - आत्मा योजनान्तर्गत दिनांक 21.01.14 को विकासखण्ड खालवा के यंत्रदूत ग्राम चैनपुर पुलिस आबादी में यंत्रदूत किसान मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मेले में विभागीय अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ लेजर लेवलर, मल्टी प्लाऊ, मल्टी सीडड्रिल, मल्टीटूल्स, मूंगफल्ली छिलक, स्क्रेपर, रोटावेटर, व टैªक्टर आदि कृषि यंत्रों का प्रदर्शन भी किया गया। मेले में ग्रामों के कृषकों की अच्छी भागीदारी रही। यंत्रदूत किसान मेले की अध्यक्षता जनपद पंचायत खालवा उपाध्यक्ष तेजराम यादव द्वारा की गई। मेले में मुख्य अतिथी के रूप में जनपद पंचायत सदस्य केवल पटेल उपस्थित रहे। मेले में परियोजना संचालक आत्मा शिवसिंह राजपूत, कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र डी.के.वाणी, उपपरियोजना संचालक सचिन जैन एवं राजेन्द्रसिंह चैहान, अन्य कृषि अधिकारीगण, कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: