खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

आज होगा ईटवा-मामाडोह जलाशय का लोकार्पण, मंत्री विजय शाह होंगे मुख्य अतिथि 

khandwa map
खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  जिले के विकासखण्ड खालवा में आज 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम ईटवा में ईटवा-मामाडोह जलाशय का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग खंडवा पी.के.गुप्ता ने बताया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर विजय शाह होंगे। वहीं कार्यक्रय की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर द्वारा की जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंडवा महापौर श्रीमती भावना शाह भी मौजूद रहेगी। 

अनावदेकों का पूर्व रिकार्ड आपराधिक पृष्ठभूमि का होने पर बाण्ड निष्पादित करने के दिये निर्देश
  • छः माह की अवधि तक नजदीकी थाने में प्रत्येक सोमवार को दर्ज करना होगी उपस्थिति

खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने दो अनावेदकों पप्पु उर्फ रेवाशंकर पिता प्रेमनारायण पासी निवासी खेड़ीघाट एवं मुन्ना उर्फ रामलाल पिता सुन्दरलाल साहू निवासी जलवाबुजुर्ग का पूर्व रिकार्ड आपराधिक पृष्ठभूमि का होने पर निर्देश दिये है कि वह 6 माह की अवधि के लिये राशि रूपये 10 हजार की जमानत के साथ इस आशय का बाण्ड तीन दिन की अवधि में निष्पादित कर न्यायालय में प्रस्तुत करें कि भविष्य में वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेंगे। साथ ही दोनों अनावेदक आदेश जारी होने की तिथि से दोनों ही अनावेदकों को 6 माह की अवधि तक नजदीकी थाने में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। 

बेटी बचाअ¨ अभियान के स्थान पर “स्वागतम लक्ष्मी’’ य¨जना
  • ह¨गा बालिका के जन्म पर उत्सव अ©र माता का सम्मान

खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  बेटी बचाअ¨ अभियान के स्थान पर सकारात्मक नाम देते हुए “स्वागतम लक्ष्मी’’ य¨जना शुरू ह¨ने जा रही है। महिलाअ¨ं के प्रति सम्मानजनक एवं सकारात्मक वातावरण बनाने, समाज में बेटिय¨ं के जन्म के प्रति सकारात्मक स¨च विकसित करने, समाज क¨ बेटिय¨ं के प्रति आशावादी दृष्टिक¨ण अपनाने के लिये प्रेरित करने अ©र वर्तमान समय की आवश्यकताअ¨ं क¨ दृष्टिगत रखते हुए इसे य¨जना का स्वरूप देकर कुछ नई गतिविधिय¨ं क¨ शामिल किया गया है। य¨जना में बालिकाअ¨ं अ©र महिलाअ¨ं के खिलाफ अपराध से सुरक्षा तथा उन्हें सुरक्षित माह©ल देने के लिये “श©र्या” य¨जना क¨ शामिल किया गया है। य¨जना के घटक में बालिका के जन्म पर उत्सव अ©र माता के सम्मान क¨ भी शामिल किया गया है। बाल विवाह र¨कथाम के लिये लाड¨ अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन के लिये 24 जनवरी से निरंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यशाला करना भी इसमें शामिल किया गया है। बालिकाअ¨ं, महिलाअ¨ं से संबंधित कानूनी जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार शिविर अ©र जेण्डर संवेदनशीलता के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम क¨ भी महत्व दिया गया है। मीडिया क¨ संवेदनशीलता की दिशा में जागरूकता के लिये राज्य, संभाग एवं जिला-स्तर की कार्यशाला जनवरी, फरवरी अ©र मार्च में करना प्रस्तावित है। य¨जना में आईईसी गतिविधिय¨ं से संबंधित घटक अ©र एमआईएस गतिविधिय¨ं से संबंधित कम्प¨नेंट क¨ भी ज¨ड़ा गया है। इस य¨जना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश के सभी जिल¨ं के सभी विकासखण्ड के माध्यम से किया जायेगा। य¨जना के उद्देश्य में बालिकाअ¨ं, किश¨रिय¨ं के स्वास्थ्य, पेयजल, सेनीटेशन अ©र स्वच्छता सुविधाअ¨ं के संबंध में जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार, मीडिया के माध्यम से बालिकाअ¨ं, महिलाअ¨ं की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने अ©र वूमन प¨र्टल बनाया जाना भी शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त दहेज जैसी सामाजिक बुराई के लिये जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन, खुला मंच अ©र प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आय¨जन किया जाना शामिल है। य¨जना में प्रदेश की सभी बालिकाअ¨ं अ©र महिलाअ¨ं क¨ लक्षित लाभार्थी के रूप में शामिल किया जायेगा।

मध्यप्रदेश निवासी सभी परिवार अ©र उनके सदस्य का समग्र प¨र्टल पर पंजीयन जरूरी
  • समग्र पहचान-पत्र से मिलेगा शासकीय सेवाअ¨ं अ©र य¨जनाअ¨ं का लाभ 

खंडवा (23 जनवरी, 2014) -  प्रदेश में निवासरत समस्त परिवार¨ं तथा परिवार के सदस्य¨ं का पंजीयन कर उनका विवरण समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के समग्र प¨र्टल पर दर्ज किया जा रहा है। समग्र प¨र्टल पर दर्ज विवरण आॅनलाइन उपलब्ध है। समग्र प¨र्टल पर दर्ज परिवार¨ं अ©र उनके सदस्य¨ं क¨ केन्द्र अ©र राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सेवाअ¨ं अ©र य¨जनाअ¨ं का लाभ अब समग्र पहचान पत्र के माध्यम से आसानी से मिल सकेगा। राज्य में समाज के कमज¨र तबक¨ं, निराश्रित अ©र निर्धन व्यक्तिय¨ं, वृद्ध तथा निरूशक्तजन, कन्याअ¨ं, विधवाअ¨ं अ©र परित्यक्ता महिलाअ¨ं, उन पर आश्रित बच्च¨ं एवं बीमार सदस्य¨ं क¨ सामाजिक सुरक्षा लाभ सुगमता से दिलाने के लिये यह प¨र्टल तैयार किया गया है। प¨र्टल पर दर्ज जानकारिय¨ं का सत्यापन करने के साथ ही समस्त परिवार अ©र परिवार के सदस्य¨ं क¨ पृथक-पृथक समग्र आई.डी. (पहचान पत्र) प्रदान करने की कार्यवाही समय-सीमा में करने की पहल की गई है। प्रथम चरण में हितग्राहिय¨ं क¨ दी जाने वाली पेंशन, विद्यार्थिय¨ं क¨ छात्रवृत्ति, विवाह सहायता राशि तथा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ समग्र प¨र्टल के माध्यम से मुहैया करवाने का काम शुरू हुआ है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, छात्रवृत्तियाँ, शिक्षा प्र¨त्साहन राशि, विवाह सहायता राशि, बीमा एवं पेंशन य¨जना तथा अंत्येष्टि सहायता का लाभ भी अब समग्र के माध्यम से हितग्राहिय¨ं क¨ मिलेगा। मध्यप्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन द्वारा शासकीय कल्याणकारी कार्यक्रम¨ं अ©र सेवाअ¨ं का लाभ हितग्राहिय¨ं क¨ पहुँचाने के मकसद से ग्रामीण अ©र शहरी निकाय¨ं द्वारा समग्र प¨र्टल पर दर्ज जानकारिय¨ं के सत्यापन की मुहिम शुरू की गई है। समग्र प¨र्टल पर दर्ज जानकारिय¨ं के सत्यापन अ©र नवीन पंजीयन के लिये हितग्राहिय¨ं क¨ जरूरी प्रमाण-पत्र¨ं के साथ ग्रामीण क्षेत्र¨ं में जनपद पंचायत कार्यालय¨ं अ©र शहरी क्षेत्र¨ं में नगर पालिक निगम, नगर पालिका अ©र नगर पंचायत कार्यालय¨ं पर संपर्क करना ह¨गा। यहाँ हितग्राहिय¨ं के जन्म, जाति, निरूशक्तता, श्रमिक संवर्ग के सदस्य ह¨ने संबंधी अ©र बीपीएल तथा अंत्य¨दय परिवार प्रमाण-पत्र का सत्यापन कर सभी सत्यापित जानकारियाँ समग्र प¨र्टल पर दर्ज की जा रही हैं। सत्यापित विवरण के आधार पर ही मध्यप्रदेश के निवासी परिवार¨ं अ©र उनके सदस्य¨ं क¨ समग्र पहचान पत्र जारी ह¨ंगे। 

गणतंत्र दिवस पर र¨शनी से जगमगाएगी सरकारी इमारतें

खंडवा (23 जनवरी, 2014) - गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2014 के अवसर पर सभी शासकीय भवन¨ं एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारक¨ं पर र¨शनी किये जाने का राज्य शासन ने निर्णय लिया है। जिले के शासकीय भवन¨ं के साथ ही राष्ट्रीय महत्व के स्मारक¨ं पर भी 26 जनवरी, 2014 क¨ सायंकाल र¨शनी की जाएगी। इस व्यवस्था पर ह¨ने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: