वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में चौथी वरीयता प्राप्त तथा दो बार की उपविजेता चीन की ली ना ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा की यूगेनी बोकार्ड को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युवा बोकार्ड अनुभवी ली ना के आगे टिक नहीं सकीं, तथा ली ना ने पहले मुकाबले में एक समय बोकार्ड पर 5-0 की एकतरफा बढ़त हासिल कर ली थी। ली ना ने पहला सेट 28 मिनट में 6-2 से जीत ली।
दूसरे सेट में बोकार्ड ने थोड़ा संघर्ष करने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह इस सेट को सिर्फ 58 मिनट तक खींचने में कामयाब रहीं। ली ना आठ के मुकाबले 22 विनर्स लगाकर बोकार्ड को दूसरे सेट में 6-4 से मात दी। मैच के बाद बोकार्ड ने कहा, "मैं सिर्फ मैच में अधिक से अधिक देर तक बने रहना चाहती थी। मेरे खयाल से ली ने काफी तेजी से अपने शॉट लगा रही थीं। मैं सिर्फ किसी तरह उनके शॉट्स का जवाब दे पा रही थी। मैं अपना वास्तविक खेल नहीं खेल पाई।"
ली ना ने मैच जीतने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अच्छी शुरुआत की। दूसरे सेट में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि मुझ पर फाइनल में खेलने का दबाव बनने लगा था।" इससे पहले ली 2011 और 2013 में आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही हैं, जिसमें उन्हें क्रमश: किम क्लिस्टर्स और विक्टोरिया एजारेंका के हाथों हार मिली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें