नहीं हुआ मोदी की गोवा रैली के बिल का भुगतान : अधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

नहीं हुआ मोदी की गोवा रैली के बिल का भुगतान : अधिकारी


modi in goa
पणजी में 12 जनवरी को हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के लाइसेंस शुल्क और कर बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पणजी नगर निगम (सीसीपी) के महापौर सुरेंद्र फरटाडो ने बुधवार को बताया कि निगम की अनुमति के बिना भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की जनरैली के विज्ञापन और प्रचार के लिए पूरे शहर में बैनर और पोस्टर लगाए गए।

सुरेंद्र ने कहा, "न तो उन्होंने अनुमति ली और न ही लाइसेंस शुल्क का भुगतान किया, जो कि शहर की सीमा के अंदर विज्ञापन या प्रचार सामग्री के लिए अनिवार्य है।" मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और भाजपा नेताओं के इस रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी थी।

सुरेंद्र ने बताया, "हाल ही में हुई कांग्रेस की एक छोटी सी बैठक में सीसीपी ने कर और लाइसेंस शुल्क में 25,000 रुपये से ज्यादा कमाए। मोदी की बैठक में सीसीपी को कुछ नहीं मिला। उन्होंने एक रुपये का भुगतान नहीं किया।" हालांकि भाजपा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीसीपी, पार्टी से बकाया राशि वसूलने के लिए स्वतंत्र है।

अधिकारी ने बताया, "सीसीपी अभी भी हमसे लाइसेंस शुल्क और अन्य करों की वसूली कर सकती है। ऐसी बड़ी बैठकों की तैयारी में कुछ गलतियां हो जाती हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: