पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में चल रही 61वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप में हरियाणा ने गुरुवार को महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गत चैम्पियन रेलवे का विजय अभियान पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में थम गया, हालांकि महिला वर्ग में रेलवे सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा। पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में उतर प्रदेश की टक्कर हरियाणा से तथा दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान की टक्कर सर्विसेज से होगी, जबकि महिला वर्ग के सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की भिड़ंत हरियाणा से तथा दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे की टक्कर हिमाचल प्रदेश से होगी।
भारतीय कबड्डी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को कर्नाटक को 17-14 से हरा दिया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने गत चैम्पियन रेलवे को 23-20 से पराजित कर दिया। क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मुकाबले में राजस्थान ने महाराष्ट्र को 34-32 से तथा सर्विसेज ने चंडीगढ़ को 32-20 से हराया। महिला वर्ग में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 18-13 से हराया, जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 22-18 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल के दूसरे मुकाबलों में रेलवे ने विदर्भ को 46-5 से तथा हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को 21-16 से हराया।
इस पहले, पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में रेलवे की टीम ने लीग मैचों में बिना कोई अंक गंवाए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में मेजबान टीम बिहार दोनों वर्गो में कोई भी मैच नहीं जीत सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई। बिहार कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए पूल- बी के लीग मैच में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, वहीं पूल-सी में राजस्थान ने पंजाब को 46-22 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 37-22 से तथा कर्नाटक ने चंडीगढ़ को 16-14 से हरा दिया। इधर, पूल-बी के एक अन्य मुकबले में महाराष्ट्र ने हरियाणा को 30-16 से जबकि सर्विसेज ने बिहार को 27-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला वर्ग में इससे पहले हुए लीग मैच में पंजाब ने छतीसगढ़ को 28-19 से जबकि कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 69-16 के बड़े अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।
अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 18-15 से तथा पूर्व चैम्पियन रेलवे ने मेजबान बिहार को 33-8 से पराजित कर अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था। इधर, पूल डी के एक मुकाबले में कर्नाटक ने मध्य प्रदेश को 84-21 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफलता हासिल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें