मरीजों के सहयोगियों को रैन बसैरा में ठहराएं-श्री कतरौलिया
- अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई 18 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच,21 जनवरी 2014,जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के सहयोगियों के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए रात्रि मंे नगरपालिका के रैन-बसैरा में ठहराने की व्यवस्था की जाए। यह निर्देष अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरौलिया ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच को दिए। जनसुनवाई में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीता दुआ ने सर्व सुविधायुक्त रैन-बसैरा का उपयोग मरीजों के हित में करने का आवेदन प्रस्तुत किया। जनसुनवाई में कुल 18 लोगों ने अपर कलेक्टर से भेंट कर अपनी समस्याए सुनाई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में सिगोंली के अषोक कुमार, ने माताजी की पेंषन दिलाने, एकता कालोनी नीमच की शकीलाबी ने राषन कार्ड बनाने, एंव मतदाता परिचय पत्र बनवाने,नीमच वार्डनम्बर 8 के संतोष अग्रवाल, सद्दाम हुसैन, आषा सोडानी ने रहवासी बस्ती से मुत्रालय हटाने,सिगोली के अषोक ने नल कनेक्षन चालू करवाने, एंव सम्पत्ति कर कम करवाने, आमलीभाट के उदयराम ने पंचायत द्वारा अवैध निर्माण करने, पिपलिया सिघाडिया के गोरधन गायरी ने खडी फसल में रास्ता निकालने, नई ननौर के देवीलाल गब्बु, नन्दलाल ,मांगीलाल एंव ग्रामीणों ने देवस्थान की भूमि से अतिक्रमण हटाने एंव वार्ड नम्बर-8 मनासा के रहवासियों ने आवासीय बस्ती से मूत्रालय हटवाने , संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया । इसी तरह पुरानी नगरपालिका नीमच के मोहम्मद शाकीर महिला बस्तीगृह में एक कमरा दिलाने,नीमच के मुकेषदास वैष्णव ने मारपीट करने, बोरदियाकला के हीरालाल, मदनलाल, राधाबाई, बबलु, महेष, रामलाल एंव भंवरलाल ने मोगिया जाति का प्रमाण पत्र दिलाने वार्डनम्बर 7 नीमच की निवासी लताबाई, नन्दकिषोर, महेष मकवाना एंव कैलाष ने गंदे पानी की निकासी से मुक्ति दिलाने, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नितादुआ ने श्मषान व कब्रस्तान में निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने, संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पेंषन प्रकरण तैयार करने संबंधी प्रषिक्षण 24 को
नीमच,21 जनवरी 2014,जिला पेंषन कार्यालय नीमच को आहरण संवितरण अधिकारियों से प्राप्त हो रहे प्रकरणों के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि पेष्ंान प्रकरण अपूर्ण प्राप्त होते हैं तथा आपत्ति के साथ वापस करने पर प्रकरण के निराकरण मंे अनावष्यक विलम्ब की स्थिति निर्मित होती है। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के निर्देषानुसार पेंषन प्रकरण तैयार करने के संबंध मंे 24 जनवरी 2014 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पेंषन प्रकरण को तैयार करते समय ध्यान रखने योग्य बिन्दुओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। कलेक्टर श्री नरवाल ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को स्वयं अथवा स्थापना लेखापाल को उक्त प्रषिक्षण में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देष दिए हैं ताकि पेंषन प्रकरण तैयार करने के संबंध में प्रषिक्षित किया जा सके। यह जानकारी जिला पेंषन अधिकारी श्री एस.सी.पवांर ने दी ।
जिले में 19.6 मि0मी0वर्ष दर्ज
नीमच, 21 जनवरी 2014,नीमच जिले में 21 जनवरी 2014 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घण्टों के दौरान औसत 19.6 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 12 मि0मी0,जावद में 15 मि0मी0 एंव मनासा मे 32 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई हैं।
लीगल एड क्लीनिक पर मिलेगी निःषुल्क कानूनी सलाह
नीमच, 21 जनवरी 2014,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा तहसील मुख्यालय नीमच, मनासा, एंव जावद के जनपद परिसर में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में 12-12 प्रषिक्षित पैरा-लीगल वालेन्टियर को नियुक्त किया गया है। इनमें से दो-दो पैरा लीगल वालेन्टियर प्रत्येक कार्य दिवस को लीगल एड क्लीनिक पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.10 बजे तक बैठेगें तथा उनके द्वारा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे मंे जानकारी प्रदान करने के साथ ही निःषुल्क कानूनी मषवरा एंव सहायता दी जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव श्री हेमन्त जोषी ने ज्यादा से ज्यादा लाभ व जानकारी प्राप्त करने के लिए पैरा-लीगल वालेन्टियर से सम्पर्क करने की आमजनों से अपेक्षा की है।
जावद मंे लोक कल्याण षिविर आज
नीमच, 21 जनवरी 2014,जिला कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्षन में जन समस्याओं के त्वरित निराकरण क लिए आज 22 जनवरी 2014 को प्रातः 10.30 बजे से नगर पंचायत परिसर जावद में जिलास्तरीय लोक कल्याण षिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. रण्दा ने सभी जिला अधिकारियों से इस षिविर में उपस्थित होने का आगृह किया है। उन्होने क्षैत्र के ग्रामीणों एंव आम नागरिकों से भी इस लोक कल्याण षिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।
भांग एवं भांग घोटा ठेका की नीलामी 4 फरवरी को
नीमच, 21 जनवरी 2014. नीमच जिले की पांच भांग एवं एक भंागघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों के लायसेंस पृथक-पृथक अथवा समूहों में 1 अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए मंगलवार 4 फरवरी 2014 को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्टोरेट नीमच में बोली/टेण्डर के माध्यम से कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्षन में नीलाम की जावेगी। जो इच्छुक व्यक्ति भांग-भांग घोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों की नीलामी में भाग लेना चाहे, वे नीलामी स्थल पर उपस्थित होकर नियमानुसार बोली/टेण्डर दे सकते है। संबंधित भांग-भांग घोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों के समूह, उनके आरक्षित मूल्य, देय अर्नेष्ट मनी तथा वर्ष 2012-13 में तथा वर्ष 2013-14 के प्रथम 9 माह में दुकानवार भांग की खपत आदि की जानकारी (सेल पेपर) सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय जिला नीमच के कार्यालय से अवकाष के दिनों को छोड़कार अन्य किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
पापीस्ट्रा के थोक विक्रय के पी.एस.-2 के 20 लायसेंसों का निराकरण 4 फरवरी को
नीमच, 21 जनवरी 2014. शासन आदेषानुसार वर्ष 2014-15 अर्थात एक अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिए मध्यप्रदेष के अफीम उत्पादक जिला नीमच में डोडाचूरा(पाॅपीस्ट्रा) के थोक विक्रय के (पी.एस.-2) 20 लायसेंसों का निराकरण मंगलवार 4 फरवरी 2014 को अपरान्ह 3.00 बजे से कलेक्टोरेट नीमच में कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा पृथक-पृथक लायसेंसवार टेण्डर आमंत्रित कर किया जायेगा। टेण्डर में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति 3 फरवरी तक अवकाष के दिनों सहित किसी भी दिन कार्यालयीन समय में तथा 4 फरवरी को अपरान्ह 1.00 बजे तक टेण्डर प्राप्त कर, उसकी प्रतिपूर्ति कर सील्ड टेण्डर 4 फरवरी 2014 को अपरान्ह 2.00 बजे तक जमा कर सकते है। लायसेंसों के टेण्डर द्वारा निष्पादन के संबंध में आवष्यक जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी जिला नीमच के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। सहायक आयुक्त आबकारी नीमच श्री यषवंत धनोरा ने बताया कि वर्ष 2014-15 के लिये पाॅपीस्ट्रा के थोक विक्रय के लिए स्वीकृत पी.एस.-2 लायसेंसों की अवधि समाप्त होने के दिनांक अर्थात दिनांक 31 मार्च 2015 को भारत सरकार वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड साइकोट्रोपिक सब्सटेन्सेज अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अंतर्गत पाॅपीस्ट्रा के बचे हुए समस्त स्टाॅक का निराकरण(नष्टीकरण), लायसेंस की समाप्ति की अवधि के तत्काल बाद, कलेक्टर नीमच के अदेषानुसार कराना होगा। विषेष उल्लेखनीय है कि शासन आदेषानुसार वर्ष 2015 में उत्पादित होने वाले पाॅपीस्ट्रा को वापिस खेतों में ही जला कर अथवा उसे कृषि क्षेत्र में ही प्लाउ बैक कर नष्ट करना होगा। इसका अल्प मात्रा में भी संग्रहण गंभीर अपराध की श्रेणी में वर्गीकृत होगा।
कार्यालयों-स्कूलों में दिलाई जाएगी शपथ
नीमच, 21 जनवरी 2014. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 25 जनवरी 2014 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जावेगा। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने 25 जनवरी को सभी शासकीय कार्यालयों, मतदान केन्द्रों और शैक्षणिक संस्थाआंे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने तथा प्रातः 11 बजे मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के निर्देष दिये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें