गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
नीमच, 22 जनवरी 2014,प्रदेष के सभी जिलों में 26 जनवरी 2014 गणतंत्र दिवस का पर्व गरिमामय तरीके से आयोजित किए जाने के संबंध में म0प्र0 सामान्य प्रषासन विभाग ने प्रदेष के सभी सम्भागायुक्त,कलेक्टर एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देष जारी किए है कि इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज राज्य के सभी महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एंव ऐतिहासिक स्थानों पर फहराया जाएगा। सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें-जिले से संबंधित सांसद,विधायक,पार्षदांे, स्वतंत्रता सग्रांम सैनानियों ,कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार,मीसाबंदियों एंव गणमान्य नागरिकों के गणतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन मंे सम्मान पूर्वक आमंत्रित किए जाएगें। शासकीय भवनों एंव स्मारकों पर रौषनी- प्रदेष के सभी शासकीय भवनों एंव राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 26 जनवरी 2014 को सांयकाल रौषनी की जाएगी। इसके इन्तजाम पर होने वाले खर्च संबंधित प्रषासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेगें। जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम-जिला मुख्यालयों में पुलिस राष्ट्रीय केडेटकोर तथा जहां नगर सैना उपलब्ध हो,की परेड होगी। सम्भागीय मुख्यालयों के कार्यक्रम की परेड में जेल वार्डन भी शामिल होगें। इस प्रकार की परेड जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर नही होगी। सम्भागीय/जिला मुख्यालयों में परेड की सलामी माननीय मंत्रीगणांे/षासन द्वारा निर्दिष्ट महानुभाव द्वारा ली जाएगी। ध्वजारोहण के पष्चात् राष्ट्रीय गाॅन एंव म0प्र0गाॅन गाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रमों में व्यक्तिगत् पुरूस्कार वितरित नही किए जाएंगे और न ही किसी व्यक्ति द्वारा राषि वितरित की जाएगी। ब्लॅाक-तहसील स्तर पर कार्यक्रम-ब्लाॅक/तहसील मुख्यालय स्तर पर अध्यक्ष,जनपद पंचायत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिन नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों/ ब्लाॅक तहसील मुख्यालय नही उन क्षैत्रों के अध्यक्ष/नगरपालिका/नगर पंचायत द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा एंव राष्ट्रीयगाॅन तथा म0प्र0गाॅन गाया जाएगा। ग्राम स्तर पर कार्यक्रम-ग्राम स्तर पर प्रातः 7 बजे प्रभातफैरी निकाली जाएगी जिसमें स्कूल के बच्चें,ग्रामवासी, तथा सामान्य जनसमूह भाग ले सकेगें। ध्वजारोहण एंव ध्वज की सलामी के पष्चात् गणतंत्र दिवस संदेष का वाचन किया जाएगा, राष्ट्रीयगाॅन तथा म0प्र0गाॅन गाया जाएगा।
बी.टी.सी.पाठ्यक्रम फरवरी से प्रारम्भ होगा
नीमच, 22 जनवरी 2014,नीमच जिले में 2 सितम्बर 2001 के बाद नियुक्त सभी षासकीय प्राथमिक षालाओं में कार्यरत् षिक्षक ,सहायक षिक्षक, सहायक अध्यापक, संविदा षिक्षक वर्ग-3 गुरूजी जो बी.एड.योग्यताधारी है परन्तु डी.एड.नही है। उनके लिए 6 माह का विषेष बीटीसी पाठ्यक्रम आगामी माह फरवरी 2014 से जिला षिक्षा एंव प्रषिक्षण संस्थान में संचालित किया जा जायेगा। इसके लिए योग्य षासकीय षिक्षक अपने आवेदन 28 जनवरी 2014 तक निर्धारित प्रारूप में संकुल प्राचार्य को जमा करवा सकतें हैं। यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य श्री एम.के.जैन जिला षिक्षा एंव प्रषिक्षण संस्थान नीमच ने दी ।
जिले में औसत 38.6 मि0मी0 वर्षा दर्ज
नीमच, 22 जनवरी 2014,नीमच जिले में 22 जनवरी 2014 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घण्टों के दौरान औसत 38.6 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 36 मि0मी0,जावद में 45 मि0मी0 एंव मनासा मे 35 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई हैं।
जनपद पंचायत की बैठक आज
नीमच, 22 जनवरी 2014,जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक आज 23 जनवरी 2014 को जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरोजबाई गुर्जर की अध्यक्षता में दोपहर एक बजे जनपद सभाकक्ष बी.आर.सी.भवन नीमच पर आयोजित की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री डी.एस.सिसौदिया ने सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देष दिए है।
जिला पंचायत की बैठक 31 को
नीमच, 22 जनवरी 2014,जिला पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 31 जनवरी 2014 को दोपहर 12 बजे एंव सामान्य प्रषासन समिति की बैठक दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है। अध्यक्ष श्री ईष्वरसिह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग,महिला एंव बाल विकास ,पषु चिकित्सा ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक एंव लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ने उक्त विभाग के अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देष दिए हंै। साथ ही सभी सदस्यो से इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
ईव्हीएम मषीनों की जाॅच 4 फरवरी से
नीमच, 22 जनवरी 2014,लोकसभा निर्वाचन 2014 के अन्तर्गत इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मषीनों की थ्ब्स् (प्रथम स्तरीय जाॅच) इसीआईएल हेैदराबाद के इंजिरियारों द्वारा 4 फरवरी 2014 को प्रारम्भ की जाएगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी0 आर0 कतरौलिया ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से निर्धारित तिथि व समय पर मषीनों की जाॅच समाप्त होने तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय नीमच के कक्ष क्रमांक 42 पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
बी.पी.एल. आवेदनों की पात्रता परीक्षण कर पात्रों को लाभ दिलाएं-श्री नरवाल
- लोक कल्याण षिविर में कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं
नीमच, 22 जनवरी 2014,नगरपालिका ,नगर पंचायतें एंव ग्राम पंचायतें बी.पी.एल. में नाम जोडने संबंधी आवेदनों की एक सप्ताह में पात्रता परीक्षण करवाकर,पात्र हितग्राहियों को पेंषन एंव शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिष्चित करें। यह निर्देष कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने नगर पंचायत कार्यालय जावद में बुधवार को आयोजित जिलास्तरीय लोक कल्याण षिविर में जन समस्याओं का निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ष्याम काबरा जनपद अध्यक्ष, श्री सत्यनारायण पाटीदार ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा,जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री के.एस.सेन,जनपद सी.ई.ओ.श्री अरविन्द्र डमोर, तहसीलदार श्री अजय हिंगे एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री नरवाल ने जावद के गम्भीर रोग से पीडित शांतिलाल धाकड का नाम बी.पी.एल. सूची में दर्ज करने और उनके निःषुल्क उपचार के लिए राज्य बीमारी सहायता निधि का प्रकरण तैयार करवाने के निर्देष दिए। जावद के अब्दुल मजीद ने पेष्ंान राषि का लम्बे समय से भुगतान नही होने की षिकायत पर कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को बकाया एरियर सहित पेंषन राषि का एक सप्ताह भुगतान करवाने के निर्देष दिए है। वार्ड नम्बर 7 जावद के जमनालाल बोथरा ने तेली की घाटी में पेजयल समस्या का समाधान करने का आवेदन प्रस्तुत किया । कलेक्टर श्री नरवाल ने षिविर में प्राप्त पेष्ंान संबंधी सभी आवेदनों का आठ दिवस मंे निराकरण करने के निर्देष दिए। इस षिविर मेें कलेक्टर श्री नरवाल ने 500 पात्र बीपीएल परिवारों को प्रतीकस्वरूप नवीन राषन कार्ड प्रदान किए गए। शेष 700 परिवारों के नवीन राषनकार्ड तैयार कर वितरित करने का कार्य जारी है। इस लोक कल्याण षिविर में स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के आरोग्यम वाहन एंव चिकित्सकों के दल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निःषुल्क दवाईयाॅ भी वितरित की गई । षिविर मंे कुल 101 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किए। जिनमें से 78 का मौके पर ही निराकरण किया गया । षेष आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा समयसीमा में निराकरण कर आवेदकांे को सूचित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें