प्रभारी मंत्री व तीनों विधायकों का सम्मान आज
नीमच। विज्ञापन एजेंसी पार्थ एडवरटाईजिंग नीमच के तत्वावधान में सारडा परिवार जावद वालों के द्वारा शुक्रवार शाम 6 बजे सुन्दरम मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। जिसमें प्रदेष के उच्च षिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोषी सहित क्षेत्र के मनासा विधायक कैलाष चावला, जावद विधायक ओमप्रकाष सखलेचा व नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रषासनिक, राजनैतिक, मीडीया जगत सहित जिले भर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे। उक्त जानकारी एजेंसी प्रबंधक कमलेष सारड़ा ने दी।
मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा नीमच में करेगें ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण
नीमच 23 जनवरी 2014, नीमच जिले में 26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत् गरिमा उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शासकीय बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 पर आयोजित होगा। पर आयोजित होगा। जहां प्रदेष के पर्यटन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ध्वजारोहण कर भव्यपरेड की सलामी लेगें। समारोह मे आकर्षक सांस्कृतिक एंव राष्ट्र्ीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योंजनाओं और कार्यक्रम की प्रगति पर आाधारित झांकियंा निकाली जाएगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी करली गई हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे सुबह आठ बजें ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में पर्यटन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा प्रातः9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजित भव्यपरेड की सलामी लेगें तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों और नगर सेना,एन.सी.सी. जूनियर एंव एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन स्काउट एंव गाईड केडेट्स की टुकडी भी शामिल होगी। इस मौके पर नगरपालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, जिला पंचायत, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, महिला एंव बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियोें पर आधारित आकर्षक झांकिया भी निकाली जाएगी। स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्र्भक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएगें और सामुहिक पी.टी.प्रदर्शन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर ग्रामस्तर पर भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और स्कूली बच्चों की प्रभातफैरी भी निकाली जायेगी।
प्रभारी मंत्री श्री जोषी आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगंे
नीमच, 23 जनवरी 2014,प्रदेष के स्कूल षिक्षा एंव उच्च षिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोषी आज 24 जनवरी 2014 को प्रातः 8 बजे सुखानन्द तीर्थ के दर्षन, तथा 9 बजे जावद नगर पंचायत के जिम भवन का भूमिपूजन करेगें। वे प्रातः 10 बजे खोर में श्री बजाज जी के निवास पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें और प्रातः 11 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एंव मीसाबंदियों के दर्षन के पष्चात् नीमच आयेगें। प्रभारी मंत्री श्री जोषी षुक्रवार को प्रातः 11.45 बजे नीमच के फोर जीरो चैराहे पर गणमान्य नागरिकों व आमजनों से भेंट करेगें, दोपहर 1.30 बजे पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट ,तथा अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक मंे भाग लेने के बाद शाम 6 बजे सर्किट हाउस पर पत्रकारगणों से चर्चा करेगें। वे रात्रि 8 बजे सारडा परिवार द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भाग लेने के बाद इसी दिन मंदसौर के लिए प्रस्थान करेगें।
नवोदय प्रवेष परीक्षा आठ को
नीमच, 23 जनवरी 2014,जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेष परीक्षा 8 फरवरी 2014 षनिवार को प्रातः 11.30 बजे से जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 3 हजार 211 परीक्षार्थी सम्मिलिजत हो रहे है। प्राचार्य श्री कृष्णचंद ठाकुर ने बताया कि सभी अभ्यर्थियां के प्रवेष पत्र ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों के माध्यम से परीक्षार्थियों को वितरण के लिए भेज दिए गए है। यदि 3 फरवरी 2014 तक प्रवेष नही मिले तो दूरभाष नम्बर कार्यालय 07421-238381 एंव प्रभारी के मोबाईल नम्बर 9425078204 पर सम्पर्क कर सकते है।
राष्ट्रीय लोक अदालत अब 12 अप्रेल को
नीमच, 23 जनवरी 2014, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एंव जावद में 29 मार्च 2014 षनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक की तिथि परिवर्ति कर अब 12 अप्रेल 2014 षनिवार कर दी गई है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त जोषी ने दी ।
कलेक्टोरेट में होगा मतदाता दिवस समारोह
नीमच, 23 जनवरी 2014, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्षन में शनिवार 25 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर नीमच में किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.आर. कतरोलिया सभी विभाग प्रमुखों से इस अवसर पर उपस्थिति सुनिष्चित करने का आग्रह किया है।
संस्कार भारतीय संस्कृति के संवाहक होते हैं - महेन्द्र हार्डिया
- पूर्व राज्यमंत्री का किया सम्मान
नीमच 22 जनवरी (केबीसी न्यूज)। संस्कार भारतीय संस्कृति के संवाहक होते हैं। संस्कारों में मनुष्य में एक नई उर्जा का संचार होता है। संस्कार ही व्यक्ति के अच्छे चरित्र का निर्माण करते हैं। उक्त आषय के अमृत उदगार म.प्र.षासन के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक महेन्द्र हार्डिया ने होटल राज पैलेस में अग्रवाल समाज बघाना के अध्यक्ष घीसालाल मित्तल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। श्री हार्डिया ने कहा कि सामाजिक संस्कारों से बच्चों में जीवन में परमार्थ, पुरूषार्थ, समाजसेवा का अमृत भाव जागृत होता है। संस्कारों से आत्मानुषासन, स्वावलम्बन, नैतिक मूल्यों का विकास होता है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष घनष्याम गोयल आर.के., समाजसेवी सुनील सिंहल, घीसालाल मित्तल, पुष्पादेवी मित्तल, श्रीमती नीतु, मितुल, रितेष, श्रीमती अपेक्षा मित्तल, रमेषचंद्र, सोहनलाल, मोहनलाल, दिनेषचंद्र, महेषचंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। श्री हार्डिया ने नन्ही बालिका कु. ईषिका, हर्षल के परिजन के कर्णछेदन संस्कार पर षुभकामनाओं के साथ मंगल आषीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का षुभारंभ बालाजी एवं अग्रसेनजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें