समाजवादी पार्टी में लौटने का सवाल ही नहीं : अमर सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

समाजवादी पार्टी में लौटने का सवाल ही नहीं : अमर सिंह


amar singh
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह के कभी काफी करीबी रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने सपा में लौटने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि सपा में वापसी का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव व संसदीय कार्यमंत्री आजम खां पर निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवपाल से व्यक्तिगत तौर पर उनके काफी अच्छे संबंध हैं।

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि मैं सपा में शामिल होने जा रहा हूं लेकिन मैं साफ कर दूं कि ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। मैं जहां किसी का मान-सम्मान सुरक्षित नहीं रहता हो वहां नहीं जा सकता।" मुलायम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने जन्मदिन (27 जनवरी) पर मुजफ्फरनगर जा रहे हैं लेकिन वह वहां तलवे चाटने नहीं जा रहे जैसा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के बारे में मुलायम सिंह ने कहा था।

उन्होंने कहा कि वह वहां राहत कैंपों में कंबल बांटेंगे। वह अपने हर जन्मदिन पर किसी स्थान पर जाकर मदद करते रहे हैं। उन्होंने सैफई महोत्सव के बहाने प्रो़ रामगोपाल यादव पर हमला बोला। कहा कि जब मैं पार्टी में था तब महोत्सव में बॉलीवुड सितारों के आने पर प्रोफेसर कहते थे कि मैं पार्टी को भ्रष्ट कर रहा हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: