पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (21 जनवरी )

गणतंत्र दिवस से होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 
पन्ना 21 जनवरी 14/जिलेभर में गणतंत्र दिवस से सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, मर्यादा अभियान, लोक सेवा प्रदाय गारंटी योजना से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। विशेष ग्राम सभा में पंच-परमेश्वर योजना तथा बीआरजीएफ योजना के प्रस्तावित कार्यो का अनुमोदन के साथ महिला उत्पीडन विषय पर चर्चा की जाएगी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने नोडल अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवांे को ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी ग्रामों में अनिवार्य रूप से ग्राम सभाओं का आयोजन कराएं। इसमें ग्राम के विकास से जुडे प्रस्तावों पर चर्चा करने के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन योजना, कुपोषण पर नियंत्रण, गांव की साफ-सफाई तथा निर्माण कार्यो की प्रगति के संबंध में प्रस्ताव शामिल करें। ग्राम सभाओं में आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान तथा युवाओं को रोजगार का अवसर देने पर भी चर्चा करें। ग्राम सभाओं के आयोजन के बाद उसका प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। सभी एसडीएम तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम सभाओं के आयोजन की सतत निगरानी करें। 
समाचार क्रमांक 118-118

समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 25 जनवरी तक, जिले में अब तक 2.59 लाख क्विंटल धान की खरीदी

पन्ना 21 जनवरी 14/जिलेभर में 27 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 28 अक्टूबर से की जा रही है। यह खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। धान की खरीद 25 जनवरी तक की जाएगी। अब तक जिलेभर में 6662 किसानों से 259692 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। किसानों के बैंक खातोें के माध्यम से इसका भुगतान किया जा रहा है। अब तक किसानों को 33 करोड 54 लाख 39 हजार 855 रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।  इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी स्वाती जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 6247.20 क्विंटल, बृजपुर में 9520.80 क्विंटल, जनकपुर में 6034.40 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 12094.80 क्विंटल, बिरवाही में 5991.40 क्विंटल, रैगढ में 6082.20 क्विंटल, अमानगंज में 6678.60 क्विंटल, सलेहा 9380.40 क्विंटल, पवई में 4386 क्विंटल, करही में 8206 क्विंटल, सिमरिया में 6290 क्विंटल तथा रैयासांटा में 7675 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है। सहकारी समिति शाहनगर में 19455.20 क्विंटल, बोरी में 13555.50 क्विंटल, रैपुरा में 26448 क्विंटल, बघवारकला 13410.40 क्विंटल, बगरोड में 10076.70 क्विंटल, अजयगढ में 7701.20 क्विंटल, देवेन्द्रनगर जवाहर विपणन समिति में 14785.60 क्विंटल, गुनौर में 10556.20 क्विंटल, अजयगढ विपणन में 12431.20 क्विंटल, ककरहटी में 12547.20 क्विंटल, मोहन्द्रा में 5448.80 क्विंटल, बिसानी में 6129.20 क्विंटल, बिरसिंहपुर में 9361.60 क्विंटल, फतेहपुर मडवा 4900.80 क्विंटल तथा मलघन में 3748.60 क्विंटल धान की खरीद हुई है। खरीदे गए धान का नियमित रूप से उठाव करके भण्डारण किया जा रहा है। खरीदे गए धान में से 232545 क्विंटल धान का भण्डारण कर दिया गया है।
समाचार क्रमांक 119-119

श्रम विभाग द्वारा जनपदों को 2.50 करोड की राशि आवंटित

पन्ना 21 जनवरी 14/मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पंजीकृत मजदूरों को देने के लिए श्रम विभाग द्वारा जनपदों एवं नगरीय निकायों को 2 करोड 50 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। इस संबंध में श्रमपदाधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत पन्ना को 50 लाख, जनपद पवई को एक करोड, जनपद पंचायत गुनौर को 15 लाख तथा जनपद पंचायत अजयगढ को 75 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है। नगर पंचायत अजयगढ को 10 लाख रूपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि आवंटित राशि का पात्र मजदूरों के कल्याण में उपयोग करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। पंजीकृत मजदूरों की सहायता के सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करेें। इसके लिए आवश्यक होने पर राशि की मांग तत्काल करें। 
समाचार क्रमांक 120-120

जप्त वाहन होगा राजसात

पन्ना 21 जनवरी 14/उत्तर वन मण्डल के तहत देवेन्द्रनगर रेंज में ग्राम ककरहा में सागौन की लकडी का अवैध परिवहन करते हुए राजदूत मोटर साईकिल जप्त की गई। इसका पंजीयन क्रमांक एम.पी. 19/बी. 2407 है। जप्त वाहन उप वन मण्डल कार्यालय में रखा गया है। वाहन को लावारिश मानकर इसके राजसात की कार्यवाही की जा रही है। वाहन के संबंध में उसके स्वामी होने का प्रमाण पत्र तथा आवश्यक अभिलेख 15 दिवस के अन्दर वन मण्डलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। अवधि समाप्त होने के बाद राजसात की कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक 121-121

माॅडल स्कूल में होगी प्रतिनियुक्ति से भर्ती 

पन्ना 21 जनवरी 14/लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा माॅडल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति से भर्ती की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया कि सामान्य वेतन एवं शर्तो के आधार पर शासकीय शालाओं में कार्यरत प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी तथा अध्यापक माॅडल स्कूल में प्रतिनियुक्ति के लिए 30 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र आयुक्त माॅडल स्कूल समिति लोक शिक्षण संचालनालय कक्ष क्रमांक 213 गौतम नगर भोपाल के पाते पर भेजे जा सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारियां एजुकेशन पोर्टल पर देखी जा सकती है। 
समाचार क्रमांक 122-122

मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटन जारी

पन्ना 21 जनवरी 14/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं के लिए जनवरी से मार्च माह तक का खाद्यान्न आवंटन जारी कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि प्राथमिक शालाओं के लिए 60896 क्विंटल तथा माध्यमिक शालाओं के लिए 44596 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है। प्राथमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना को 11692.2 क्विंटल गेंहू तथा 2620.7 क्विंटल चावल, अजयगढ को 8863 क्वि. गेंहू, 1986.5 क्वि. चावल तथा गुनौर को 9773.6 क्वि. गेंहू तथा 2190.6 क्विं. चावल आवंटित किया गया है। विकासखण्ड पवई को 9425 क्वि. गेंहू तथा 2112.5 क्वि. चावल एवं शाहनगर को 9992.2 क्वि. गेंहू तथा 2239.6 क्वि. चावल आवंटित किया गया है। इसी तरह माध्यमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना को 8371.1 क्विंटल गेंहू तथा 1876.4 क्विंटल चावल, अजयगढ को 6439.6 क्वि. गेंहू, 1443.5 क्वि. चावल तथा गुनौर को 7229.6 क्वि. गेंहू तथा 1620.6 क्विं. चावल आवंटित किया गया है। विकासखण्ड पवई को 7438.4 क्वि. गेंहू तथा 1667.4 क्वि. चावल एवं शाहनगर को 6951.2 क्वि. गेंहू तथा 1582.2 क्वि. चावल आवंटित किया गया है।                                 
 समाचार क्रमांक 123-123

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 29 मार्च को

पन्ना 21 जनवरी 14/आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर पन्ना में 29 मार्च को किया जा रहा है। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत आयोजित की जाएंगी। पन्ना जिले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नेशलन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायाधीश श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, भू-अर्जन, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबिल इन्स्टूमेन्ट एक्ट के अन्तर्गत चैक बाउन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरण आपसी सुलह निराकृत कराए जाएंगे। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण होने से आपस में मधुर संबंध स्थापित होते हैं। इन प्रकरणों में धन और समय दोनों की बचत होती है। लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की अपील नही की जा सकती। जिससे विवाद का अंतिम रूप से निराकरण हो जाता है। उन्होंने  ऐसे व्यक्तियों से अपील की गई है जिनके प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं वे अपने प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराने के लिए लोक अदालत आयोजन तिथि से पूर्व संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी सहमति दे सकते हैं। इस संबंध मंे और अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।                                    
 समाचार क्रमांक 124-124

बैंक सलाहकार समिति की बैठक स्थगित

पन्ना 21 जनवरी 14/जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की 22 जनवरी को आयोजित की जा रही बैठक स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने बताया कि उक्त तिथि में भोपाल में राज्य स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होने के कारण जिला स्तरीय बैठक स्थगित की गई है। बैठक की आगामी तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी।                                  
समाचार क्रमांक 125-125

जनसुनवाई में 120 आवेदनों में सुनवाई 

panna news
पन्ना 21 जनवरी 14/कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता तथा अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 120 आवेदन पत्रों पर जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, बिजली, मुख्यमंत्री आवास योजना, उपचार सहायता, राजस्व विभाग सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को शीघ्र निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें। आमजनता से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें। 

गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
 
पन्ना 21 जनवरी 14/अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 जनवरी 2014 गणतंत्र दिवस की संध्या को जिला मुख्यालय पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व के आयोजन की सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पादित करने के लिए अशोक ओहरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना को दायित्व सौंपा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: