पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ पुर्नस्थापना का दूसरा चरण प्रारंभ
- कलेक्टर की उपस्थिति में छोडी गई पेंच से लाई बाघिन
पन्ना 22 जनवरी 14/पन्ना टाईगर रिजव में बाघ पुर्नस्थापन योजना का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। प्रथम चरण की सफलता के बाद टाईगर रिजर्व में बाघों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। इनमें नर बाघों की संख्या अधिक होने के कारण दूसरे चरण में अन्य राष्ट्रीय उद्यानों से दो बाघिन पन्ना टाईगर रिजर्व लाई जा रही हैं। इस संबंध में क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर.श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि टाईगर रिजर्व में 22 जनवरी का दिन एतिहासिक दिन है। इस दिन से बाघ पुर्नस्थापना का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ। सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व से लाई गई बाघिन टी-6 को कलेक्टर एम.सी. गुप्ता की उपस्थिति में टाईगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण के लिए छोडा गया। क्षेत्र संचालक ने बताया कि दूसरे चरण में दो बाघिने पन्ना टाईगर रिजर्व में आएंगी। पेंच टाईगर रिजर्व में बाघिन टी-6 को 20 दिनों तक सघन निगरानी में रखा गया। इसके बाद उसे 21 जनवरी को बेहोश करके रेडियो काॅलर पहनाया गया।
उसे पेंच टाईगर रिजर्व से सडक मार्ग से पन्ना पहुंचाया गया। पन्ना टाईगर रिजर्व में 22 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे मडला परिक्षेत्र में उसे छोडा गया। उसकी उम्र लगभग 3 वर्ष है। उन्होंने पन्ना को बाघिन प्रदान करने के लिए पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है। क्षेत्र संचालक ने कहा कि पन्ना में बाघ पुर्नस्थापना का सफल प्रयोग अपने आप में अनूठा है। यहां की सफलता से देश ही नही दुनिया भर के वन्य जीव विशेषज्ञ प्रभावित है। आम जनता के सहयोग से ही पिछले 5 वर्षो से टाईगर रिजर्व में बाघों की पुर्नस्थापना का प्रयोग फसलतापूर्वक किया जा रहा है। शीघ्र ही टाईगर रिजर्व को दूसरी बाघिन भी प्राप्त होगी। इससे पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघ तथा बाघिनों के अनुपात को संतुलित करने में सहायता मिलेगी। बाघिन टी-6 को जंगल में छोडे जाने के समय तकनीकी निर्देशक डाॅ. अखिलेश मिश्रा, वन्य प्राणी चिकित्सक डाॅ. संजीव गुप्ता तथा पन्ना एवं पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष ग्राम सभाओं में प्रस्तुत होंगे वनाधिकार के प्रस्ताव
पन्ना 22 जनवरी 14/जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन प्रारंभ हो रहा है। इन ग्राम सभाओं में वनाधिकार अधिनियम से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी एसडीएम तथा नोडल अधिकारी वनाधिकार अधिनियम से संबंधित प्रस्ताव एवं दावे ग्राम सभाओं में प्रस्तुत करेंगे। ग्राम सभाओं में छूटे हुए पात्र व्यक्तिगत हितग्राहियों के दावे तथा आमजनता के निस्तार से जुडे सामूदायिक दावे अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। ग्राम सभा की सूचना जारी करते समय ग्रामवासियों को इसकी पूरी जानकारी दें। हर ग्राम सभा में पात्र हितग्राहियों के प्रस्ताव पारित कर उपखण्ड स्तरीय समिति को प्रस्तुत करें। जिससे पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार के अधिकार पत्र वितरित किए जा सके। अधिनियम के तहत प्राप्त सभी दावों का 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं।
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के दिए निर्देश
पन्ना 22 जनवरी 14/जिलेभर में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान एवं मध्य प्रदेश गान गाया जाएगा। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने अधिकारियों को समारोह के आयोजन के लिए पूरी जिम्मेदारी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा है कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिवस है। इसे उल्लास के साथ मनाएं। सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में ध्वजसंहिता का पूरी तरह से पालन करते हुए ध्वजारोहण कराएं। गणतंत्र दिवस के संबंध में शासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर ने कहा है कि मुख्य समारोह पुलिस परेड मैदान को लोक निर्माण विभाग समय रहते तैयार करें। मैदान में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित प्रबंध करें। समारोह में जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अधिकारियों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनता को बैठने की उचित व्यवस्था करें। समारोह स्थल में मुख्य नगरपालिका अधिकारी साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था करें। पूरे समारोह में आवश्यक प्रबंध करने के लिए एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी को प्रभारी बनाया गया है। समारोह की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड मैदान में की जाएगी। इसमें पूरी साज-सज्जा के साथ परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराएं। कलेक्टर ने कहा है कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जाएगा। जनपद पंचायतों तथा नगर परिषदों में अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायतों में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस पर सभी कार्यालयों में प्रातः 7 से 7.30 के बीच ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दिन सभी शालाओं में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण करने के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन कराएं। इसके लिए जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में आवश्यक प्रबंध कराएं।
सभी शालाओं में गणतंत्र दिवस में मिलेगा हलुवा-पूरी
पन्ना 22 जनवरी 14/जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा है कि सभी शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोज के तहत सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी, पूरी, हलुवा एवं लड्डू का बच्चों में वितरण कराएं। जिला स्तरीय कार्यक्रम माध्यमिक शाला सिंहपुर में आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। पूरी स्वच्छता के साथ भोजन तैयार कर विद्यार्थियों में वितरित कराएं। निरीक्षण रोस्टर के अनुसार निर्धारित अन्त्योदय राशन कार्डधारी वृद्धजनों एवं माताओं को भी विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल करें। उन्होंने विशेष मध्यान्ह भोजन के लिए तैनात नोडल अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर विशेष मध्यान्ह भोजन के संबंध में निरीक्षण के बाद प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
गणतंत्र दिवस में मदिरा बिक्री में रहेगा प्रतिबंध
पन्ना 22 जनवरी 14/शासन के वाणिज्य कर विभाग जारी सूचना के अनुसार पन्ना जिले की सभी देशी तथा विदेशी मदिरा की दुकानों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मदिरा बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दिन मदिरा के क्रय -विक्रय तथा परिवहन पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने जिला आबकारी अधिकारी को पूरी कठोरता के साथ प्रतिबंध को लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही के निर्देश दिए है।
सभी शासकीय भवनों में होगी रोशनी
पन्ना 22 जनवरी 14/जिले की सभी महत्वपूर्ण इमारतों तथा शासकीय भवनों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की रात में रोशनी की जाएगी। कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कार्यालय भवनों में रोशनी कराने के निर्देश दिए हैं।
गणतंत्र दिवस में होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
पन्ना 22 जनवरी 14/आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला अस्पताल पन्ना के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला रेडक्रास समिति के तत्वाधान में तथा कलेक्टर एम.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों से सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। शिविर में स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र, होम गार्ड, विभिन्न संघों के सदस्यों तथा आम नागरिकों को पे्ररित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पन्ना ब्लड बैंक में 35 दिनांे तक खून को सुरक्षित रखने की व्यवस्था है। जिला अस्पताल में प्रायः गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को खून की आवश्यकता होती है। ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध होने पर उनके जीवन की रक्षा संभव है। स्वैच्छिक रक्तदान से जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ब्लड बैंक में उपलब्ध खून प्रत्येक जरूरतमंद रोगी को दिया जाता है। इसके साथ ही रोगी के परिजनों से समान मात्रा में रक्त प्राप्त करने के भी प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष आयु का 11 से अधिक एच.बी. वाला व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इससे किसी तरह की कमजोरी नही आती है। एक व्यक्ति वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है। उसके द्वारा दिए गए रक्त की पूर्ति शरीर केवल 24 घण्टे में कर लेता है। उन्होंने आमजनता से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है।
प्रशिक्षण 31 जनवरी को
पन्ना 22 जनवरी 14/जन्म मृत्यु का पंजीयन करने के लिए न्यादर्श पंजीयन प्रणाली के तहत अंशकालीन प्रगणक नियुक्त किए गए हैं। इनका दो दिवसीय प्रशिक्षण 31 जनवरी से एक फरवरी तक कलेक्ट्रेट भवन के सांख्यिकी कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने सभी प्रगणकों को अपने पासपोर्ट आकार के दो नवीनतम फोटो के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें