आप समर्थकों पर लाठीचार्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

आप समर्थकों पर लाठीचार्ज

रेल भवन पर दूसरे दिन भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रियों और आप विधायकों-कार्यकर्ताओं का धरना जारी है। खराब मौसम और बारिश के बावजूद आप समर्थक यहां डटे रहे। लेकिन आज शाम होते होते हालात बेकाबू होते गए। आप कार्यकर्ताओं के यहां आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। पहले तो लोगों की तरफ से पुलिस पर पथराव किया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इससे पुलिस का सब्र का बांध भी टूट गया। प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर धरनास्थल की तरफ बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने इन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया।


इससे पहले मामले की नजाकत समझ आज गृह मंत्रालय में मीटिंग का दौर चलता रहा। आज सुबह केजरीवाल समर्थकों ने यहां बैरिकेड तोडऩे की कोशिश की जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। उधर, आज भी चार मेट्रो स्टेशन बंद होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इंडिया गेट, संसद भवन के आसपास लोगों को जाम से भी दो-चार होना पड़ा। परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीएमआरसी को बंद मेट्रो स्टेशन खोलने के भी आदेश दिए, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

इसस पहले आज केजरीवाल ने फिर केंद्र सरकार और गृहमंत्री सुशील शिंदे पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने सरकार पर सुविधाएं बंद करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि ये जगह हमारे लिए जेल बना दी गई है। हमें सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। रेल भवन का टायलेट बंद कर दिया गया है। बैरिकेड हटा कर खुद मुझे टायलेट जाना पड़ा। चाय नहीं आने दे रहे थे। मुझे खुद बैरिकेड तक चाय लेने के लिए जाना पड़ा।
केजरीवाल ने पूछा कि क्या शिंदे ने देश की जनता के खिलाफ युद्ध घोषित कर दिया है। शिंदे क्यों बताएंगे सीएम कहां बैठेंगे। क्या शिंदे और पुलिस कमिश्नर तानाशाह हो गए हैं। शिंदे साहब अपने आप को क्या समझते हैं। क्या वो सीएम हैं। क्या उनके पास लोग शिकायत लेकर जाते हैं। ये तानाशाही है या प्रजातंत्र है। ये लड़ाई दिल्ली के लोगों के लिए है। शिंदे ने बंद किया है मेट्रो स्टेशन। शिंदे बाधा पैदा कर रहे हैं। हमने क्या किया है। कांग्रेस वालों ने मेट्रो बंद किए हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस बार कांग्रेस को वोट मत करना।
केजरीवाल ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार को फिर चेतावनी दी। केजरीवाल ने कहा कि हम राजपथ को लोगों से भर देंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने काम से छुट्टी लेकर वो धरना में शामिल हों। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और मीडिया का एक धड़ा लोगों को गुमराह कर रहा है। इस बीच सुबह अरविंद केजरीवाल ने रेल भवन के आसपास लगे बैरिकेड खोलने की भी कोशिश की। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने केजरीवाल को ऐसा करने से रोका। इस बीच मौसम खराब होने से केजरीवाल के धरने में कुछ खलल जरूर पड़ा। दिल्ली के कई जगहों में बारिश के साथ अंधेरा छा गया है। रेल भवन के पास का नजारा भी कुछ ऐसा ही है। आप समर्थक बारिश से बचने के लिए बैनर का सहारा लेते नजर आए। यहां स्ट्रीट लाइट जला दी गई हैं।

दिल्ली पुलिस के खिलाफ केजरीवाल कैबिनेट के धरने का आज दूसरा दिन है। रेलभवन के बाहर पूरी रात आम आदमी पार्टी के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रात में रेल भवन के बाहर सड़क पर ही सो गए। दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ साथ आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भी धरने पर रहे। ‘आप’ नेता संजय सिंह और योगेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी रात धरने पर बैठे रहे। किसी भी मुश्किल हालात से निपटने के लिए रात भर धरना स्थल के आसपास भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये चेतावनी दी है कि जब तक पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि अगर 26 जनवरी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो राजपथ को लाखों लोगों से भर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर जनता के हित की बात करना अराजकता है तो वो अराजक हैं।

दिल्ली पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देने वाले अंदाज में कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 26 जनवरी को राजपथ को लाखों लोगों से भर देंगे। गृह मंत्रालय के खिलाफ धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से बड़ी तादाद में धरने में शामिल होने की अपील की। रेल भवन के सामने बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आम जनता और ईमानदार पुलिस कर्मियों से विरोध प्रदर्शन में आगे आने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि वो दस दिन तक धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार होकर आए हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए ज्यादा से ज्यादा आम लोगों की समर्थन चाहते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरने के मद्देनजर आज भी दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के निर्देश पर धरना स्थल के करीब मौजूद पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे से ही बंद रहेंगे। डीएमआरसी के मुताबिक चारों स्टेशन अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे। इससे सुबह के वक्त दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

केजरीवाल कैबिनेट के धरना और दिल्ली में कानून व्यवस्था मद्देनजर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने देर रात प्रधानमंत्री से मुलाकात की। शिंदे और मनमोहन सिंह की मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को केजरीवाल के धरने से जुड़े हालात का ब्यौरा दिया। सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए गृह मंत्री कानून विशेषज्ञों से सलाह कर रहे हैं।

केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगा। बीजेपी नेता विजय गोयल की अगुवाई में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली सरकार के धरने और बीजेपी के प्रदर्शन से आम जनता की फजीहत तय है। केंद्रीय दिल्ली में ट्रैफिक पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: