शिंदे ने केजरीवाल को पागल कहा, आप भड़की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

शिंदे ने केजरीवाल को पागल कहा, आप भड़की


sushil kumar shinde
राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों तक धरना देने वाले और वर्षा व सर्दी की रात खुले में गुजारने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने बुधवार को 'पागल' कहा। शिंदे के बयान से भड़की आप की महाराष्ट्र इकाई के एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग की है। शिंदे ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण वे दिल्ली पुलिसकर्मियों का अवकाश निरस्त करने के लिए मजबूर हुए।

यहां से 325 किलोमीटर दूर हिंगोली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, "राजधानी में एक पागल मुख्यमंत्री के प्रदर्शन के कारण ऐसा करना पड़ा।" शिंदे ने कहा, "येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री के कारण मैंने हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया और कई की छुट्टियां रद्द कर दी।" महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अंजली दमानिया ने इस टिप्पणी के लिए शिंदे को माफी मांगने के लिए कहा है।

दमानिया ने कहा, "यह उन लोगों की भाषा है जो हम पर उंगली उठाते हैं।" आप की दिल्ली इकाई ने हालांकि इस मामले में चुप्पी साध लिया है। आप के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा, "सुशीलकुमार शिंदे एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने जो कुछ भी कहा उसपर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।"

कोई टिप्पणी नहीं: