राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों तक धरना देने वाले और वर्षा व सर्दी की रात खुले में गुजारने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने बुधवार को 'पागल' कहा। शिंदे के बयान से भड़की आप की महाराष्ट्र इकाई के एक नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग की है। शिंदे ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण वे दिल्ली पुलिसकर्मियों का अवकाश निरस्त करने के लिए मजबूर हुए।
यहां से 325 किलोमीटर दूर हिंगोली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा, "राजधानी में एक पागल मुख्यमंत्री के प्रदर्शन के कारण ऐसा करना पड़ा।" शिंदे ने कहा, "येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री के कारण मैंने हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया और कई की छुट्टियां रद्द कर दी।" महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अंजली दमानिया ने इस टिप्पणी के लिए शिंदे को माफी मांगने के लिए कहा है।
दमानिया ने कहा, "यह उन लोगों की भाषा है जो हम पर उंगली उठाते हैं।" आप की दिल्ली इकाई ने हालांकि इस मामले में चुप्पी साध लिया है। आप के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा, "सुशीलकुमार शिंदे एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने जो कुछ भी कहा उसपर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें